महाराष्ट्र एक राज्य एक वर्दी योजना | One State One Uniform Scheme : रजिस्ट्रेशन

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों मे एक राज्य एक वर्दी योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक जैसी वर्दी की व्यवस्था की जाएगी, ताकि स्कूल के आदेश के अनुसार जो भी सुनिशिचत होगा, तो छात्र व छात्रा को उसी वर्दी मे स्कूल आना होगा| कैसे मिलेगा One State One Uniform Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

One State One Uniform Maharashtra

ONE STATE ONE UNIFORM YOJANA

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में एक राज्य एक यूनिफॉर्म योजना को शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक ही स्कूल यूनिफ़ॉर्म मे स्कूल आना होगा| इस योजना को इसी शैक्षणिक वर्ष से लागू करने की तैयारी की जा रही है। इस साल से प्रदेश के हर सरकारी स्कूल के छात्र एक जैसी यूनिफॉर्म में नजर आएंगे। हालांकि, कुछ स्कूलों ने इस फैसले से पहले कपड़े के लिए ऑर्डर दे दिए है| आपको वता दें कि – इस योजना के जरिए छात्र 03 दिन सरकारी योजना की यूनिफॉर्म और 03 दिन स्कूल द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म का इस्तेमाल कर सकेंगे| इसके साथ ही छात्रों को जूते भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

About of the One State One Uniform Yojana

योजना का नामएक राज्य एक वर्दी योजना
किसके दवारा शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायताएक ही स्कूल की यूनिफ़ॉर्म प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

One State One Uniform

एक राज्य एक वर्दी योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों को एक जैसी यूनिफॉर्म प्रदान करना है|

One State One Uniform Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के सरकारी स्कूलों मे पढने वाले छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|  

महाराष्ट्र एक राज्य एक वर्दी योजना के लाभ

  • एक राज्य एक वर्दी योजना को महाराष्ट्र के सभी सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा|
  • इस योजना के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक जैसी यूनिफॉर्म प्रदान की जाएगी|
  • छात्र 03 दिन सरकारी योजना की यूनिफॉर्म और 03 दिन स्कूल द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म मे स्कूल आएंगे|
  • यूनिफ़ॉर्म के साथ बच्चों को पुस्तके व जूतेभी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • जब बच्चे एक जैसी यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल आएंगे, तो सरकारी स्कूल मॉडल वनेगे|
  • इसयोजना से दूसरे बच्चे भी सरकारी स्कूलो में पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।

एक राज्य एक वर्दी योजना की मुख्य विशेषताएं

  • सरकारी स्कूलों मे पढने वाले बच्चों के लिए एक जैसी वर्दी की व्यवस्था करना
  • सरकारी स्कूलों के बच्चों को दूसरे स्कूलों की तरह सुविधाएं प्रदान करना
  • बच्चों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना

How to Registration for the One State One Uniform Yojana

  • एक राज्य एक वर्दी योजना का लाभ बच्चों को सरकारी स्कूलों से प्रदान किया जाएगा|
  • स्कूल दवारा बच्चे के लिए कपडे का आर्डर दिया जाएगा|
  • उसके बाद इसे टेलर दवारा इसे सिला जाएगा|
  • जब टेलर दवारा वर्दी वनाने का कार्य पूरा हो जाएगा, तो इसे स्कूल को सौंप दिया जाएगा|
  • उसके बाद ये वर्दी कक्षा अनुसार छात्र-छात्राओं को प्रदान कर दी जाएगी|
  • इस तरह बच्चों को एक राज्य एक वर्दी योजना का लाभ मिल जाएगा|

One State One Uniform Yojana – Helpline Number

  • इस योजना के सवंध मे अधिक जानकारी स्कूल दवारा प्राप्त की जा सकती है|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on June 3, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!