Pariksha Pe Charcha : परीक्षा पे चर्चा 2024, PPC Registration & Certificate Download

Pariksha Pe Charcha : केंद्र सरकार ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया है| इस कार्यक्रम के जरिए देश के छात्र-छात्राएँ प्रधानमंत्री से सीधे प्रशन पूछने के लिए PPC Registration करवा सकते हैं| इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता व शिक्षक भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से जुड़कर Pariksha Pe Charcha के लिए ऑनलाइन Registration करवा सकते हैं| कैसे होगा इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन और इस परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए Certificate कहाँ से Download होंगे | उसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Pariksha Pe Charcha

Pariksha Pe Charcha | परीक्षा पे चर्चा 2024

परीक्षा पे चर्चा PPC एक वार्षिक कार्यक्रम है जहां पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों को प्रधानमंत्री मोदी जी से बातचीत करने का अवसर मिलता है। इस प्रोगाम में छात्रों को शामिल होने के लिए अधिकतम 500 अक्षरों में अपना प्रश्न प्रधानमंत्री को भेजना होता है| परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से हर साल पीएम मोदी देशभर के छात्रों के साथ संवाद करते हैं। इस साल भी बोर्ड की परीक्षा से पहले छात्रों के सावलों का जवाब देने के लिए परीक्षा पे चर्चा 2024 की शुरुआत की गई है|

Pariksha Pe Charcha के वारे मे 

आर्टीकल का नामपरीक्षा पे चर्चा 2024
किसके दवारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा दवारा
लाभार्थीछात्र, बच्चों के माता-पिता और शिक्षक 
प्रदान की जाने वाली सहायतामोदी जी से बातचीत करने का अवसर प्रदान करना 
आयोजन किया जाएगा27 जनवरी 2024 से 
संस्करण 7 वां 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://innovateindia.mygov.in/

Pariksha Pe Charcha PPC Registration

PPC Registration बोर्ड परीक्षाएँ शुरू होने वाली है, तो ऐसे में परीक्षा पे चर्चा 2024 का आयोजन किया गया है| जिसक लिए केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 7वें संस्करण के लिए Registration प्रक्रिया को शुरू कर दिया है| अब अगर आप भी इस इवेंट में शामिल होना चाहत हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट https:// innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद चयनित होने के बाद आपको प्रधानमंत्री जी के साथ बातचीत करने का अवसर मिल जाएगा|

परीक्षा पे चर्चा Registration Dates 

PPC के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आरंभ तिथि11 दिसंबर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि12 जनवरी 2024

 

परीक्षा पे चर्चा इवेंट का उद्देश्य 

तनाव को सफलता में परिवर्तित करना है, ताकि परीक्षार्थी मुस्कुराहट के साथ विना किसी डर के परीक्षा दे सकें|

Pariksha Pe Charcha की विशेषताऐं 

  • परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम 7 वें संस्करण के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी खुद छात्र-छात्राओं से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान वे स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान होने वाली नर्वसनेस को कम करने समेत अन्य अहम मुद्दों पर टिप्स देंगे|
  • यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए है।
  • परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम में शामिल होने के इच्छुक छात्रों को अधिकतम 500 अक्षरों में अपना प्रश्न प्रधानमंत्री जी को भेजना होगा।
  • माता-पिता और शिक्षक भी इस प्रोग्राम म भाग ले सकते हैं।
  • चयनित होने के बाद लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जी के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा|
  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर पंजीकरण कर सकते हैं|
  • Pariksha Pe Charcha के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है|

परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम के लिए पात्रता 

  1. आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  2. इस प्रोग्राम मे 6 से लेकर 12 कक्षा तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं|
  3. बच्चों के माता-पिता व अध्यापक भी PPC के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र हैं|

Pariksha Pe Charcha PPC 2024 Online Registration 

Pariksha Pe Charcha

  • उसके बाद आपको Pariksha Pe Charcha 2024 के सेकशन मे जाकर Participate के बटन पे किलक करना होगा|

Pariksha Pe Charcha

  • इस बटन पे किलक करने के बाद आपके सामने 04 विकल्प दिखाई देंगे|

ppc

  1. Student Self Participate
  2. Student Participation through Teacher Login
  3. Teacher Participation
  4. Parent Participation
  • अब आपको इन 04 विकल्प मे से अपनी पात्रता के आधार पर 01 विकल्प पे किलक करके Login to submit के बटन पे किलक करना होगा|

ppc login

  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा|
  • उसके बाद Pariksha Pe Charcha Registration Form आपके कंप्यूटर स्क्रीन पे खुल जाएगा। 
  • अब आपको इस फार्म मे जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी|
  • उसके बाद आपको अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से PPC के लिए Online Registration कर सकोगे|

Pariksha Pe Charcha 2024 PPC Certificate Download

जो लाभार्थी PPC Certificate डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा क्योंकि जब भी आपका सिलेक्शन Pariksha Pe Charcha के लिए किया जाएगा तो उसके बाद ही आधिकारिक वेबसाइट पे Certificate Download करने की लिंक जारी किया जाएगा| इस लिंक पे किलक करके ही आप आसानी से PPC Certificate Download कर सकोगे|

innovateindia.mygov.in Quick Links

Official WebsiteClick Here
RegistrationClick Here

 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगए तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|