PM दक्ष योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची | इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन

 

|| Pradhan Mantri Daksh Yojana | दक्ष योजना | PM Daksh Yojana Apply Online | प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना | Daksh Yojana training programs list | Helpline Number || देश के युवाओ को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए PM दक्ष योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिये अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूहो को रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है| इससे देश के बेरोजगार लोगो को रोजगार से जोड़ा जाएगा और देश मे बेरोजगारी जैसी समस्या पर लगाम लगाई जा सकेगी| कैसे मिलेगा योजना का लाभ, कौन-कौन योजना के लिए पात्र हैं और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे होगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आरटीकल अंत तक पढ़्ना होगा| तो आइए जानते हैं – PM दक्ष योजना के वारे मे|

PM daksh logo

 

Pradhan Mantri Daksh Yojana

देश मे रोजगार के अवसर उत्पन्न करने और वेरोजगारी दर मे कमी लाने के लिए PM दक्ष योजना को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार दवारा शुरू किया गया है| इस योजना को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान की सुविधा दी जाएगी। जिसमे पात्र लाभार्थियों को अप स्किलिंग/ री स्किलिंग, अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। वर्ष 2021-22 में Pradhan Mantri Daksh Yojana के माध्यम से 50000 युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन लाभार्थीयों की उपस्थिति 80% या फिर इससे अधिक होगी उन्हें 1000/- रुपए से लेकर 3000/- रूपेए तक की राशि स्टाइपेंड एवं वेतन मुआवजे के रूप में प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद लाभार्थी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों के मूल्यांकन एवं प्रमाणन के बाद उन्हे प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान होगी|

PM दक्ष योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

योजना का लाभ लेने हेतु देश के युवाओ के लिए PM दक्ष योजना पोर्टल तथा मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया गया है। जिसके लिए आवेदनकर्ता को आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पडेगें। अब लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PM दक्ष योजना के अंतर्गत घर वेठे आवेदन कर सकेगें और आवेदन होने के पश्चात लाभार्थी नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र से भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें। उसके लिए चिन्हित लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे देश मे रोजगार के अवसर उत्पन्न होगें। अगले 5 वर्षों में 2.7 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा| जिससे देश के युवाओ को रोजगार के लिए भटकना नहीं पडेगा|

योजना का अवलोकन

योजना का नामPM दक्ष योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतायुवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

pmdaksh.dosje.gov.in

मुख्य तथ्य

दक्ष योजना के लिए पात्र युवाओं को अल्पकालिक और दीर्घकालिक कौशल प्रदान किया जाएगा। जिससे कि उनके कौशल स्तर मे वढ़ोतरी होगी। इसके अलावा योजना के जरिये लाभार्थीयों को स्वरोजगार प्राप्त करने में भी सहायता प्रदान होगी। इससे कारीगरों के कौशल स्तर को Up skilling and re skilling programs के माध्यम से बढ़ाया भी जाएगा। योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करके लाभार्थी अपने आय में भी वढ़ोतरी करेगे। जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार देखने को मिलेगा । देश के पात्र लाभार्थीयों को उनकी क्षमता अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को अब आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा| क्योंकि यह प्रशिक्षण लाभार्थीयों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

PM दक्ष योजना का मुख्य उद्देश्य

रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए देश के युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है|

प्रधानमंत्री दक्ष योजना के पात्र लाभार्थी

  • अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
  • डी अधिसूचित, घुमंतू, अर्ध घुमंतु जनजाति
  • सफाई कर्मचारी व उनके आश्रित

Pradhan Mantri Daksh Yojana के लिए पात्रता

  • लाभार्थी भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मचारी, डी अधिसूचित, धूमंतु, धूमंतू, अर्ध धुमंतु वाले लाभार्थी
  • अन्य पिछड़े वर्ग से सवन्ध रखने वाले आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 300000/- रुपए या फिर इससे कम होनी चाहिए।
  • आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से सवन्ध रखने वाले आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 100000/- रुपए या फिर इससे कम होनी चाहिए।

दक्ष योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
दक्ष योजना के अंतर्गत कार्यक्रम

1. अप स्किलिंग/ री स्किलिंग

  • इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण कारीगर, सफाई कर्मचारियों को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता प्रदान की जाती है, और पात्र लाभार्थीयों को मिट्टी के बर्तन, बुनाई, बढ़ाई गिरी, घरेलू काम-काज के लिए भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम 32 से 80 घंटे तक का होगा।
  • प्रशिक्षण की लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक निर्धारित होगी।
  • सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 2500/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

2. अल्पकालिक प्रशिक्षण

  • इस कार्यक्रम के जरिये MSDE द्वारा जारी राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क या राष्ट्रीय व्यवसायिक मानक के अनुसार विभिन्न नौकरियों की भूमिका होगी|
  • शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के जरिये वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के साथ वेतन और स्वरोजगार के अवसरों को वढावा देने के लिए दर्जी प्रशिक्षण, फर्नीचर निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण आदि को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा |
  • यह प्रशिक्षण 200 घंटे से 600 घंटे एवं 6 महीने का होगा।
  • प्रशिक्षण की लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा पर निर्भर करेगी।

3. उद्यमिता विकास कार्यक्रम

  • यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के उन युवाओं के लिए होगा जिनको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है एवं उनकी सोच उद्यमशील है।
  • कार्यक्रम की अवधि 80 से 90 घंटे या 10 से 15 दिन की होगी।
  • प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा पर निर्धारित होगी ।
  • इस कार्यक्रम में व्यापार अफसर मार्गदर्शन, बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी और उसके प्रबंध आदमी जैसे सत्रो को शामिल किया जाएगा|

4. दीर्घकालिक कार्यक्रम

  • इस कार्यक्रम के जरिये आवेदको को दीर्घकालिक प्रशिक्षण उन क्षेत्रों से प्रदान किया जाएगा जिनकी बाजार में अच्छी मांग है।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम NSQF, NCVT, AICTE, MSME के अनुसार उत्पादन प्रौद्योगिकी, प्लास्टिक प्रसंस्करण, परिधान प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्रों में प्रदान होगा|
  • इस कार्यक्रम की अवधि 5 महीने या फिर 1 वर्ष की होगी।
  • प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा पर निर्भर करेगी ।(गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के अलावा)

daksh Yojana

PM दक्ष योजना के लाभ
  • PM दक्ष योजना का लाभ देश के युवाओं को मिलेगा|
  • योजना के जरिये अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के माध्यम से वर्ष 2021-22 में 50000 युवाओं को सीधा लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इससे रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
  • आवेदन करने के पश्चात लाभार्थी दवारा नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है|
  • सभी चुने गए लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • योजना का संचालन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों के लिए प्रशिक्षण निशुल्क होगा।
  • अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रशिक्षण में 80% या उससे अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को प्रति प्रशिक्षु 1000 से 1500 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
  • री स्किलिंग/अप स्किलिंग में 80% और उससे अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को वेतन मुआवजा 3000 रुपए प्रति प्रशिक्षु प्रदान किया जाएगा। जिसमें 2500 रुपए पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत एवं 500 रुपए सामान्य लागत मानदंडों के अनुसार होगा ।
  • प्रशिक्षण और मूल्यांकन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएगें|
  • उम्मीदवारों के मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद लाभार्थीयों को प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाएगी|
  • योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकते हैं|
Pradhan Mantri Daksh Yojana की मुख्य विशेषताएँ
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • वेरोजगारी दर मे कमी लाना
  • लाभार्थीयों को रोजगार से जोड़ना
  • लाभार्थीयों को प्रशिक्षण फ्री मे उपलव्ध करवाना।
  • आय मे सुधार करना
PM दक्ष योजना के लिए कैसे करें आवेदन

Prtadhanmantri daksh Scheme

  • अब आपको Candidate Registration वाले विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • इसके वाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|

daksh scheme registration form

  • इसमे आपको दी गई सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना होगा|
  • उसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर के सामने दिए गए Send OTP के विकल्प पे क्लिक कर देना है|
  • फिर आपके मोबाइल पे OTP भेजा जाएगा| आपको इसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Next Step के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया के वाद आपको Training Details दर्ज करनी होंगी।
  • फिर आपको Next बटन पे क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको बैंक खाता डिटेल दर्ज करनी है|
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अंत मे सबमिट के विकल्प पर कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा PM दक्ष योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

daksh scheme instisute

  • आपको इस फॉर्म में दी गई सारी जानकारी दर्ज करने के बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन कर दी जाएगी|
लॉगिन कैसे करें

PM daksh scheme login

  • यहां आपको Candidate Institute में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • अब आपको यूज़र आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आप लॉगिन कर पाएंगे।
ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची कैसे देखें

daksh scheme training program list

  • शेड्यूल कास्ट
  • अदर बैकवर्ड क्लास
  • सफाई कर्मचारी
  • यहाँ आपको अपनी आवश्यकतानुसार दिए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप चुने हुए विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने सभी स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम और उनसे संबंधित जानकारी की सूची खुलकर आ जाएगी|
PM दक्ष योजना Helpline Number

PM daksh scheme helpline number

  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने कांटेक्ट डिटेल्स आ जाएगी|

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|