प्रधानमंत्री जन-मन योजना | आदिवासियों को मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं | प्यारे दोस्तों भारत सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जन-मन योजना को शुरू किया है| इस योजना के जरिए आदिवासियों को जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके| कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री जन-मन योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना
PM Janman Yojana in Hindi
भारत सरकार ने आदिवासियों के लिए प्रधानमंत्री जन-मन योजना को शुरू किया है| इस योजना के माध्यम से जो भी आदिवासी होंगे उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जाएगा| जिसके लिए उन्हे बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी| जिसके जरिए आदिवासी नागरिक अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सकेंगे | PM जन-मन योजना 18 राज्यों में लागू की जाएगी| जिससे 28 लाख से ज्यादा आदिवासियों को फायदा मिलेगा|
इस योजना के लागु होने से आदिवासी नागरिक अच्छा जीवन जी सकेंगे| जिन आदिवासियों को विभिन्न तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड रहा था, अब इस योजन से उन्हे सहारा मिलेगा| PM Schemes
प्रधानमंत्री जन-मन योजना के वारे मे
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन-मन योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | भारत सरकार दवारा |
किसके लिए | आदिवासी नागरिको के लिए |
मदद पहुंचाई जाएगी | बुनियादी सुविधाएं प्रदान करके |
आवेदन मोड | ऑफ़लाइन / ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
PM JAN MAN योजना का उद्देश्य
आदिवासी नागरिको के जीवन स्तर को बेहतर वनाने के लिए उन्हे बुनियादी सुविधाएं उपलवध करवाना है, ताकि उन्हे योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके|
PM जन-मन योजना से आदिवासियों को मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं
प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ आदिवासियों को मिलेगा| इस योजना के जरिए पात्र लाभार्थियों को जो बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी, उनका विवरण इस प्रकार से है –
- सड़क
- दूरसंचार कनेक्टिविटी,
- बिजली,
- सुरक्षित आवास,
- पेयजल,
- शिक्षा,
- स्वास्थ्य व पोषण
- सोलर स्ट्रीट लाइटिंग
- स्थायी आजीविका के मौकों तक बेहतर पहुंच
Janman Yojana पर खर्च किए जाएंगे 24,100 करोड़ रूपए
प्रधानमंत्री जनमन योजना पर 24,100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें से 15,300 करोड़ रुपये केंद्र सरकार, जबकि बाकी राशि राज्य सरकार दवारा खर्च की जाएगी|
जनमन योजना मे 09 मंत्रालयों की योजनाएं होंगी शामिल
प्रधानमंत्री जनमन योजना के क जरिए जनजातीय मंत्रालय समेत 09 मंत्रालयों की योजनाएं शामिल क जाएंगी| जिनमें से पक्के आवासों का निर्माण, सड़कों का प्रबंध, नल से जल और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी जरूरी सुविधाएं शामिल होंगी| आयुष मंत्रालय जनमन योजना के माध्यम से मौजूदा मानकों के आधार पर आय़ुष वेलनेस सेंटर स्थापित करेगा, जिनके जरिये मोबाइल मेडिकल यूनिटों की मदद से पीवीटीजी ठिकानों पर आय़ुष सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके साथ ही कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय पीवीटीजी रिहाइशी इलाकों में कौशल और व्यावसायिक शिक्षा के केंद्र की स्थापना करेगा, ताकि आदिवासी लोगों के लिए रोजगार के साधन बढ़ सकें|
प्रधानमंत्री जन-मन योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- आदिवासी नागरिक ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
PM Janman Yojana के लिए Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नमबर
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
प्रधानमंत्री जन-मन योजना के लिए कैसे करें आवेदन
PM Janman Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी योजना की घोषणा की गई है| जैसे ही Janman Yojana के लिए आधिकारिक वेबसाइट शुरू होगी, तो उसके बाद ही ओंलाईन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन किया जा सकेगा|
PM Janman Yojana – Helpline Number
जो नागरिक PM Janman Yojana के लिए मदद पाना चाहते हैं, तो उनके लिए वेबसाइट के शुरू होने के बाद हेल्पलाइन नम्वर जारी किए जाएंगे| उसके बाद ही आवेदक दिए गए नम्वर पे संपर्क करके योजना के वारे मे सवंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|
आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर कर सकते हैं|