राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना | ऋण राशि 50 लाख रुपए | रजिस्ट्रेशन फॉर्म

राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना | ऋण राशि 50 लाख रुपए | रजिस्ट्रेशन फॉर्म | किसानों को आवास की सुविधा उपलवध करवाने के लिए राजस्थान सरकार ने सहकार ग्राम आवास योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के किसानों को अपनी जमीन पर आवास निर्माण के लिए राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि किसानों को घर वनाने के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पडे| कैसे मिलेगा Sahakar Gram Awas Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना

राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना

RAJASTHAN SAHAKAR GRAM AWAS YOJANA

राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सहकार ग्राम आवास योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपनी जमीन या खेत मे घर वनाने के लिए सहकारी बैंकों के जरिए 50 लाख रुपए की लोन की सुविधा दी जाएगी और लोन के भुगतान करने की सीमा 15 वर्ष निर्धारित की गई है| अगर आवेदक इस लोन की राशि को समय रहते भुगतान करता है, तो उसे ब्याज सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा| Sahakar Gram Awas Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को नजदीकी सहकारी बैंक के दवारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा| Rajasthan Schemes

About of the Sahakar Gram Awas Yojana

योजना का नामसहकार ग्राम आवास योजना 
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायता

आवास निर्माण के लिए ऋण उपलवध करवाना

ऋण राशि50 लाख रुपए
लोन भुगतान करने की सीमा15 वर्ष
ब्याज अनुदान5%
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को अपने खेत या जमीन मे घर वनाने के लिए ऋण उपलवध करवाना है, ताकि किसानों को आवास निर्माण के लिए दूसरों से आर्थिक मदद न मागनी पडे|

सहकार ग्राम आवास योजना के तहत किसानों को मिलेगा 5% ब्याज अनुदान

सहकार ग्राम आवास योजना के जरिए अगर कोई किसान 50 लाख रुपए तक का लोन लेता है और उसका भुगतान वह निश्चित समय अवधि में कर देता है, तो ऐसे मे उसे राज्य सरकार दवारा 5% का ब्याज अनुदान भी उपलब्ध करवाया जाएगा। मान लिजिए आपने सहकारी बैंकों से लोन लिया है और उसका ब्याज 11% है तो इसके लिए आपको केवल 6% ब्याज ही देना होगा। Sahakar Gram Awas Yojana के वारे मे सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया है कि राज्य सरकार ने इसके लिए 72.70 करोड रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमे से किसानों के लिए 72 करोड रुपए का ब्याज अनुदान अलग से रखा गया है|

Sahakar Gram Awas Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी किसान होना चाहिए|
  • आवेदक के पास खेती करने हेतु जमीन होनी चाहिए|
  • किसान का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|
  • आवेदक लोन चुकाने के लिए सक्षम होना चाहिए|

सहकार ग्राम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीनी दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नमवर

राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना के लाभ

  • सहकार ग्राम आवास योजना का लाभ राज्य के किसानों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए राज्य के किसानो को 50 लाख रुपए तक का लोन सहकारी बैंकों के दवारा खेत पर आवास निर्माण के लिए प्रदान किया जाएगा|
  • आवेदक इस लोन को 15 वर्षों मे भुगतान कर सकेंगे|
  • अगर किसान 5 लाख या 10 लाख का ऋण लेता है, तब भी ऋण भुगतान करने की सीमा 15 वर्ष है|
  • जो आवेदक निर्धारित समय मे लोन को चुका देगा, उसके लिए 5% ब्याज सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इस योजना के लिए राजस्थान सरकार ने 72 करोड रुपए का बजट भी निर्धारित किया है।
  • जब ऋण राशि आवेदक के बैंक खाते मे आ जाएगी, तो वे इसका उपयोग घर वनाने के लिए कर सकेंगे|
  • Sahakar Gram Awas Yojana का लाभ पाकर अब आवेदक को घर वनाने के लिए किसी से भी आर्थिक मदद लेने की आवश्यकता नही पडेगी|
  • इस योजना का लाभ आवेदक दवारा सहकारी बैंकों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फार्म भरके प्राप्त किया जा सकता है|

सहकार ग्राम आवास योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • किसानों को अपनी जमीन पर घर वनाने के लिए ऋण प्रदान करना
  • ऋण की राशि आवेदक के बैंक खाते मे स्थानातरित करना
  • किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत करना
  • योजना को पूरे राज्य मे चलाना
  • किसानों को योजना का अलाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

How to Registration for the Rajasthan Sahakar Gram Awas Yojana

  • सवसे पहले आवेदक को नजदीकी सहकारी बैंक मे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको वहाँ से “Sahakar Gram Awas Yojana”का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • अब आपको ये फॉर्म ध्यान से भरना है और मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने हैं|
  • फिर आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फॉर्म लिया था|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा सहकारग्राम आवास योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Sahakar Gram Awas Yojana – Helpline Number

सहकार ग्राम आवास योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें|