मिशन लाइफ योजना 2022 | Mission Life : आवेदन प्रोसेस | पात्रता व विशेषताऐं

 

|| Mission Life Scheme | PM मिशन लाइफ योजना | Mission Life Scheme Application Process || भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा मिशन लाइफ योजना को लागु किया गया है| इस योजना को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा वनाया जाएगा| जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण से सवंधित जानकारी के वारे मे अवगत करवाया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – मिशन लाइफ योजना के वारे मे|

PM Mission Life

Mission Life Yojana

मिशन लाइफ का अर्थ ऐसे अभियान से है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो और इसमें हर एक इंसान अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से समझे| एसी मे छोटा या वडा कोई भी इस योजना से जुड़ सकता है| पर्यावरण के वारे मे लोगों को जागृत करने के लिए सवसे पहले स्कूली बच्चों को इस योजना का हिस्सा वनाना है| जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा स्कूली बच्चों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए मिशन लाइफ योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत मिशन लाइफ’ स्कूली पाठ्यक्रम का मुख्य हिस्सा बनेगी। जिससे जलवायु परिवर्तन जैसी पर्यावरण की चुनौतियों से निपटने के लिए अब स्कूलों में भी बच्चों को सिखाया जाएगा कि वह कैसे पर्यावरण के अनुकूल अपनी जीवनशैली बनाएं। मिशन लाइफ को पर्यावरण के लिए जीवन शैली (lifestyle for environment) के तौर पर भी जाना जाता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के निर्देश पर स्कूली शिक्षा विभाग PM मोदी के मिशन लाइफ योजना को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नए स्कूली पाठ्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा है। जिससे अब इस नई योजना को देश के सभी स्कूलों में अलग-अलग स्तर पर शामिल कराया जाएगा, ताकि बच्चों को पर्यावरण के वचाव व इससे होने वाले नुकासान से परिचित करवाया जा सके|  

इन विषयों पर रहेगा फोकस

स्कूलों के बुनियादी स्तर पर नए कैरीकुलम फ्रेमवर्क में पर्यावरण को पर्याप्त जगह दी गई है। इस दौरान जिन अहम पहलुओं को स्थान दिया गया है, उनमें से ऊर्जा और पानी की बचत, सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना, स्वच्छता पर जोर देना, मौसम अनुकूल खान-पान, कचरा प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैली के लिए जरूरी उपाय , ई-वेस्ट को कम करना जैसे विषयों पर फोकस करना शामिल हैं। आने वाले स्कूली पाठ्यक्रम में यह सभी विषय देश को नई पीढ़ी को किसी न किसी रूप में पढ़ने को मिलेंगे।

Mission Life

योजना का अवलोकन

योजना का नाममिशन लाइफ योजना
किसके दवारा शुरू की गईदेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायतापर्यावरण की रक्षा करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.niti.gov.in/life 

मिशन लाइफ योजना का उद्देश्य  

योजना का मुख्य उद्देश्य समुदायक स्तर और व्यकितगत स्तर पर उपायों और कार्यों को लागु करके जलवआयु परिवर्तन के प्रभावों का मुकावला करना है|

PM Mission Life scheme

योजना के मुख्य पहलु

लाइफ स्टाइल फॉर एनवायर्नमेंट (LIFE) यानि मिशन लाइफ योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्लासगो में COP26 में लॉन्च किया गया है। COP26 शिखर सम्मलेन जलवायु परिवर्तन को लेकर हुआ था। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन लाइफ को लॉन्च किया । इसमें लाइफ का मतलब लाइफस्टाइल फॉर एनवायर्नमेंट से है। इस मिशन का मुख्य मकसद व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर माइक्रो उपायों और कार्यों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है।

मिशन लाइफ के मुख्य बिन्दु  

  • मिशन लाइफ की मदद से प्रकृति को कम से कम नुकसान पहुंचाने और उससे जुड़ने की कोशिश की जाएगी|
  • जलवायु परिवर्तन के असर को रोका जा सके और बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सके| ऐसे कार्य किए जाएंगे|
  • भारत उन देशों में शामिल है जिसने जलवायु परिवर्तन का असर रोकने का लक्ष्य तय किया है|
  • देश में हर साल प्रति व्यक्ति 5 टन कार्बन उत्सर्जन हो रहा है|
  • वहींदुनिया में यह आंकड़ा 4 टन का है|
  • भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है, जिसकी नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) क्षमता अधिक है|
  • यहां पवन और सौर ऊर्जा का बड़े स्तर पर प्रयोग किया जा रहा है| मिशन के तहत इस ऊर्जा का प्रयोग बढ़ाया जाएगा ताकि कार्बन का उत्सर्जन रोका जा सके|
  • पिछले 7 से 8 सालों में रिन्यूवेबल एनर्जी की क्षमता 290 फीसदी तक बढ़ गई है|
  • 40 फीसदी तक गैर-जीवाश्म से ईधन तैयार करने की क्षमता में 40 फीसदी तक इजाफा हुआ है| 
  • इतनाही नहीं नेशनल हाइड्रोजन मिशन के जरिए एन्वॉयर्नमेंट फ्रेंडली एनर्जी को तैयार किया जा रहा है, जो कि भारत को नेट जीरो का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा|
  • इस मिशन के जरिये एनर्जी सेक्टर के उन तरीकों पर अधिक फोकस किया जाएगा जो कार्बन के उत्सर्जन को घटाने का काम करेंगे|

मिशन लाइफ योजना के नियम

योजना के 03 नियम बनाए गए हैं-

  • रिड्यूज,
  • रीयूज
  • रिसायकल

यानी बेवजह की चीजों को रिड्यूज करना, चीजों को दोबारा इस्तेमाल करना और कचरा घटाने के लिए उसे रिसायकल करना|

PM मिशन लाइफ योजना के लाभ

  • मिशन लाइफ स्थिरता के प्रति हमारे सामूहिक दृष्टिकोण को बदलने के लिए त्रिस्तरीय रणनीति का पालन करती है। 
  • इस योजना से लोगों की सोच मे सकारात्मक प्रभाव डाला जाएगा, और जिसकी शुरुआत स्कूली बच्चों से की जाएगी|
  • पर्यावरण के सवंध मे सारी जानकारी स्कूलों में बच्चों को सिखाई जाएगी|
  • मिशन लाइफ हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है| 
  • हम अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करके पर्यावरण को बुरे खतरों से बचा सकते हैं|
  • ऐसे मे हर व्यक्तिको अपने दैनिक जीवन में सरल लेकिन प्रभावी पर्यावरण के अनुकूल कार्यों का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • उद्योगों और बाजारों की बदलती मांग (आपूर्ति) के लिए तेजी से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाया जाएगा|
  • हम ऐसी जीवनशैली अपनाएं जो हमारी धरती के अनुकूल हो। 
  • मिशन लाइफ अतीत से सीखता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है।
  • जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करने के लिए दुनियाभर को एकजुट होने की जरूरत है|

मिशन लाइफ योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के लोग योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

मिशन लाइफ योजना के लिए कैसे करे आवेदन

जो आवेदक योजना के सवंध मे आवेदन करना चाहते हैं, वे लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर Apply Here के ऑपशन पे किलक करके आवेदन कर सकते हैं|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|