PM Modi Rojgar Mela Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

PM Modi Rojgar Mela Yojana : देश के बेरोजगार युवाओं के कल्याण के लिए मोदी रोजगार मेला योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे और बेरोजगारी दर मे कमी लाई जाएगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – PM मोदी रोजगार मेला योजना के वारे मे|

PM Modi Rojgar Mela Yojana

PM Modi Rojgar Mela Yojana 2024

प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मोदी रोजगार मेला योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रिक्त पड़े खाली पदों को भरा जाएगा| जिससे भारी संख्या मे लोगों को रोजगार मिलेगा| लोगों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और 10 लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिससे देश में रोजगार बढ़ेगा और बेरोजगारी दर में कमी लाने मे काफी मदद मिलेगी|

मोदी रोजगार मेला योजना के मुख्य पहलु

प्रधानमंत्री मोदी जी ने युवाओं को दिवाली के अवसर पर विशेष योजना शुरू की है। जिसके माध्यम से 10 लाख लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा और योजना के पहले चरण में लगभग 75000 युवाओं को नियुक्त किया जाएगा। सरकार द्वारा 18 महीने में इस अभियान के जरिए सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिससे देशभर से चयनित युवाओं को रोजगार मेले के तहत भारत सरकार के 38 मंत्रालयों व विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

PM रोजगार मेला योजना का अवलोकन

योजना का नामPM मोदी रोजगार मेला योजना
किसके दवारा शुरू की गईप्रधानमंत्री मोदी जी दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतारोजगार उपलव्ध करवाना
लाभार्थीयों की संख्या10 लाख
नियुक्ति पत्र (पहले चरण में)75000 युवाओं को
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफ़लाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ncs.gov.in/

मोदी रोजगार मेला योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है और रिक्त पड़े खाली पदों को भरना है।

PM Modi Rojgar Mela

मोदी रोजगार मेला के तहत 38 विभागों में शामिल किए जाएंगे कर्मचारी

PM मोदी रोजगार मेले मे जिन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, उन्हें भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग नियुक्त किया जाएगा। नियुक्त किए गए नागरिकों को Group A, Group B (राजपत्रित) Group B (अराजपत्रित) और Group C में नियुक्ति की जाएगी।

Modi Rojgar Mela Yojana – किन पदो पर की जाएगी नियुक्तियां

  1. Central Armed Force Personnel
  2. Sub Inspector
  3. Constable
  4. LDC
  5. Steno
  6. PA
  7. Income Tax Inspector
  8. MTS
  9. इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संबंधित मंत्रालय यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) और रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से भर्तियां की जाएगी। 

मोदी रोजगार मेले मे एजेंसियों के जरिए की जाएंगी भर्तियां

PM रोजगार मेले के जरिए मंत्रालय और विभाग द्वारा भर्तियां की जाएगी| इसके साथ ही UPSC, SSC और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी एजेंसी के द्वारा भी युवाओं के लिए भर्तियां निकाली जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि चयन प्रक्रिया को तेजी से भर्ती करने का काम किया जाएगा और केंद्र के मंत्रालयों विभागों की रिक्तियों को UPSC, SSC में रेलवे भर्ती बोर्ड के जरिए पूरा किया जाएगा। अफसरों के साप्ताहिक छुटियों को निरस्त के जरिए भर्तियां की जाएगी। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सरकारी विभागों में भी काम चलाया जाएगा। जिसके लिए कई विभागों में अधिकारियों के साप्ताहिक अवकाश को भी रद्द करने का प्रावधान रहेगा|

Pradhan Mantri Rojgar Mela Vacancy Details

Wise Vacancy List

A Grade – GB Grade – GB Grade – NGC Grade – NGTotal VacanciesOfficial Portal
Department of Agricultural Research And EducationPost 3Post 5Post 3Post 2Post 13https://www.dare.nic.in/ 
DEPARTMENT OF AGRICULTURE & FARMERS’ WELFAREPost 230Post 191Post 217Post 1572Post 2210https://agricoop.nic.in/en 
Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and DairyingPost 130Post 57Post 57Post 1598Post 1842https://dahd.nic.in/ 
Department of Atomic EnergyPost 900Post 130Post 1642Post 6788Post 9460https://dae.gov.in/ 
Ministry of AyushPost 34Post 31Post 39Post 14Post 118https://www.ayush.gov.in/ 
Department of BiotechnologyPost 47Post 02Post 05Post 33Post 83https://dbtindia.gov.in/ 
Cabinet Secretariat GOIPost 11Post 04Post 23Post 24Post 54https://cabsec.gov.in/ 
DEPARTMENT OFCHEMICALS & PETRO-CHEMICALSPost 24NAPost 19Post 29Post 72https://chemicals.nic.in/ 
Ministry of Civil AviationPost 204Post 104Post 227Post 382Post 917https://www.civilaviation.gov.in/ 
Ministry of CoalPost 19Post 30Post 22Post 99Post 170https://coal.nic.in/ 
Ministry of Commerce and IndustryPost 377Post 333Post 663Post 1202Post 2585https://commerce.gov.in/ 
Consumer AffairsPost 38Post 56Post 76Post 371Post 541https://consumeraffairs.nic.in/ 
Corporate AffairsPost 217Post 86Post 294Post 623Post 1220https://www.mca.gov.in/ 
CulturePost 212Post 10Post 631Post 2935Post 3788https://www.indiaculture.nic.in/ 
Defence (Civilian)Post 4029Post 7659Post 39366Post 213652Post 264706https://www.mod.gov.in/ 
Devolopment of NE RegionPost 12Post 18Post 42Post 38Post 110https://mdoner.gov.in/ 
Drinking Water and SanitationPost 12Post 63Post 12Post 12Post 49https://mdoner.gov.in/ 
Empowerment of Person with DisabilitiesPost 22Post 01Post 28Post 11Post 62https://disabilityaffairs.gov.in/content/ 
Earth SciencesPost 416Post 695Post 384Post 1548Post 3043https://www.moes.gov.in/ 
Economic AffiarsPost 89Post 38Post 17Post 162Post 306https://dea.gov.in/ 
Environment, Forests & Climate ChangePost 212Post 164Post 562Post 1364Post 2302https://parivesh.nic.in/ 
ExpenditurePost 109Post 102Post 98Post 155Post 464https://doe.gov.in/ 
FertilizersNAPost 09Post 20Post 31Post 60https://www.fert.nic.in/home-page 
Financial ServicesPost 64Post 44Post 101Post 130Post 339https://financialservices.gov.in/ 
Food & Public DistributionPost 18Post 01Post 164Post 222Post 405https://consumeraffairs.nic.in/ 
Food Processing IndustriesPost 07Post 19Post 08Post 19Post 53https://www.mofpi.gov.in/ 
Health & Family WalfarePost 197Post 54Post 86Post 1432Post 1769https://www.mohfw.gov.in/ 
Health ResearchPost 02Post 03Post 09Post 03Post 17https://dhr.gov.in/ 
Heavy IndustriesPost 16Post 19Post 14Post 47Post 96https://heavyindustries.gov.in/ 
Higher EducationPost 51Post 07Post 91Post 164Post 313https://www.education.gov.in/en/whos-who 
Home AffairsPost 3855Post 1318Post 17864Post 120499Post 143536https://www.mha.gov.in/ 
Indian Audit & AccountsPost 950Post 2455Post 824Post 21705Post 25934https://cag.gov.in/en 
Promotion of Industry and Internal TradePost 103Post 98Post 156Post 105Post 462https://dpiit.gov.in/ 
Information and BroadcastingPost 140Post 150Post 273Post 1478Post 2041https://www.mib.gov.in/ 
Electronics & Information TechnologyPost 563Post 112Post 97Post 796Post 1568https://www.meity.gov.in/ 
Investment & Public Asset ManagementPost 02Post 05Post 05Post 02Post 14https://dipam.gov.in/ 
Labour & EmploymentPost 370Post 123Post 43Post 1872Post 2408https://labour.gov.in/ 
Land ResourcesPost 15Post 06Post 23Post 13Post 57https://dolr.gov.in/ 
Law and JusticePost 166Post 144Post 169Post 458Post 937https://lawmin.gov.in/ 
Micro, Small and Medium EnterprisesPost 12Post 15Post 07Post 37Post 71http://msme.gov.in/ 
MinesPost 1556Post 652Post 1873Post 2982Post 7063https://www.mines.gov.in/ 
Minority AffairsPost 27Post 32Post 30Post 32Post 121http://www.minorityaffairs.gov.in/ 
New & Renewable EnergyPost 37Post 25Post 05Post 25Post 92https://mnre.gov.in/ 
Panchayati RajPost 03Post 18Post 08Post 27Post 56https://www.panchayat.gov.in/ 
Parliamentary AffairsPost 02Post 12Post 10Post 05Post 29https://mpa.gov.in/ 
Personnel, Public Grievances and PensionsPost 340Post 329Post 849Post 1017Post 2535http://persmin.gov.in/ 
Petroleum and Natural GasPost 16Post 15Post 21Post 70Post 122https://mopng.gov.in/en 
PharmaceuticalsPost 06Post 13Post 12Post 05Post 36https://pharmaceuticals.gov.in/ 
Planning (Niti Ayog)Post 58Post 158Post 17NAPost 233https://www.niti.gov.in/ 
PostsPost 338Post 1580Post 225Post 87907Post 90050https://www.indiapost.gov.in/ 
PowerPost 207Post 119Post 193Post 271Post 790https://powermin.gov.in/ 
President’s SecretariatPost 09Post 05Post 16Post 61Post 91https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ 
Prime Minster’s OfficePost 25Post 13Post 18Post 123Post 129https://www.pmindia.gov.in/en/ 
Public EnterprisesPost 06Post 03Post 12Post 20Post 41https://dpe.gov.in/ 
RailwaysPost 1420Post 904Post 117Post 291502Post 293943https://indianrailways.gov.in/ 
RevenuePost 4003Post 5309Post 18283Post 52648Post 80243https://dor.gov.in/ 
Road Transport & HighwaysPost 62Post 47Post 82Post 96Post 287https://morth.nic.in/ 
Rural DevelopmentPost 15Post 54Post 31Post 57Post 157https://rural.nic.in/en 
School Education and LiteracyPost 33Post 13Post 48Post 69Post 163https://www.education.gov.in/en/school-education 
Science & TechnologyPost 324Post 239Post 1586Post 6394Post 8543https://dst.gov.in/ 
Scientific & Industrial ResearchPost 11Post 06Post 16Post 13Post 46http://csir.res.in/ 
Ports, Shipping and WaterwaysPost 90Post 68Post 214Post 671Post 1043https://shipmin.gov.in/ 
Skill Development and EntrepreneurshipPost 95Post 55Post 304Post 244Post 698https://www.msde.gov.in/ 
Social justice & EmpowermentPost 40Post 53Post 71Post 105Post 269https://socialjustice.gov.in/ 
SpacePost 262Post 78Post 324Post 1442Post 2106https://www.isro.gov.in/ 
Statistics and Programme ImplementationPost 131Post 174Post 1400Post 451Post 2156https://www.mospi.gov.in/ 
SteelPost 15Post 13Post 07Post 22Post 57https://steel.gov.in/ 
TelecommunicationPost 135Post 46Post 264Post 09Post 167https://igod.gov.in/ 
TextilesPost 57Post 26Post 60Post 358Post 501http://texmin.nic.in/ 
TourismPost 12Post 11Post 25Post 96Post 144https://tourism.gov.in/ 
Tribal AffairsPost 24Post 22Post 39Post 62Post 147https://tribal.nic.in/ 
Union Public Service CommissionPost 36Post 100Post 144Post 377Post 657www.upsc.gov.in/ 
Housing and Urban AffairsPost 203Post 245Post 154Post 2149Post 2751https://mohua.gov.in/ 
Vice President’s secretariatNANAPost 02Post 06Post 08https://vicepresidentofindia.nic.in/ 
Water Resources, River Development & Ganga RejuvenationPost 193Post 743Post 974Post 4956Post 6860http://jalshakti-dowr.gov.in/ 
Women & Child DevelopmentPost 26Post 73Post 62Post 192Post 353https://wcd.nic.in/ 
Youth Affairs and SportsPost 08Post 20Post 30Post 57Post 115https://yas.nic.in/ 
Complete Vacancy Numbers235842628292525836936979327

—-

प्रधानमंत्री रोजगार मेला रिक्त विवरण 

पोस्ट रिक्तयां
राजपत्रित23,584
राजपत्रित और अराजपत्रित1.25 लाख
LDC, क्लर्क, स्टेनो, कांस्टेबल, आदि।5.38 लाख
चपरासी, MTS, सफाईवाला3.5 लाख
ग्रुप B और C पोस्ट94,000
विभिन्न1.5 लाख

रोजगार मेला में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें 

  1. PM मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि – भारत में आत्मनिर्भरता को अब गति दी जा रही है। ये रोजगार मेला पिछले 08 वर्षों में रोजगार और स्वरोजगार के लिए सरकार के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने वाला है।
  2. भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में यह सब भर्तियां होंगी। प्रधानमंत्री जी ने इसकी योजना की जानकारी देते हुए कहा है कि मंत्रालयों से इन भर्तियों को सीधे स्तर पर आयोजित करने या संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग जैसी एजेंसियों के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
  3. मोदी ने कहा -भारत अब दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। केवल 8 सालों में विकास की गति अब दोगुनी हो गई है। इसके लिए PM ने इसके लिए भारत सरकार की कौशल विकास योजना को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
  4. प्रधानमंत्री ने कहा कि – आज हमारा मिशन मेक इन इंडिया है और हम कई क्षेत्रों में एक वैश्विक केंद्र बन गए हैं। जिन क्षेत्रों में हम पहले आयात पर निर्भर थे अब हम उन चीजों में निर्यात का रिकार्ड बना रहे हैं।
  5. मेक इन इंडिया की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब ट्रेन के डिब्बों से लेकर कई छोटी चीजों तक का देश में ही उत्पादन हो रहा है और इससे रोजगार सृजन हो रहा है।
  6. PM ने आगे कहा कि अब हम आत्मनिर्भरता के रास्ते पर भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अब सुई से लेकर फोन तक का निर्माण भारत में होने लगा है|
  7. PM ने कार्यक्रम में कहा कि युवाओं के लिए अब स्थानीय स्तर पर रोजगार के लाखों अवसर बन रहे हैं।
  8. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे ये सारे कार्य टूरिज्म सेक्टर को भी बढ़ावा दे रहे हैं|
  9. भारत सरकार के नए विकास माडल की बात करते हुए PM ने कहा कि आस्था, आध्यात्म और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का भी अब तेजी से विकास हो रहा है। इससे रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।
  10. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा है कि स्टार्टअप इंडिया अभियान ने देश के युवाओं की जिंदगी को बदलने का काम किया है। जिसके लिए साल 2014 तक जहां देश में कुछ ही स्टार्टअप थे, आज स्टार्टअप की संख्या 80 हजार को पार कर चुकी है। जो देश के लिए गर्व की वात है|

Rozgar Mela

प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी वेरोजगार होना चाहिए|
  • नौकरी की तलाश करने वाले लाभार्थी भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

Modi Rojgar Mela Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  4. बैंक खाता
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के लाभ 

  • देश के प्रधानमंत्री जी दवारा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेला योजना को शुरू किया जाएगा।
  • इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की है|
  • इस योजना के जरिए 10 लाख लोगों को रोजगार मेला के माध्यम से सरकारी नौकरी देने का प्रावधान है|
  • योजना के पहले चरण में लगभग 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा 18 महीने में इस योजना के माध्यम से सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा।
  • देशभर से चयनित युवाओं को रोजगार मेले के तहत भारत सरकार के 38 मंत्रालयों व विभागों में नियुक्तियां की जाएगी।
  • इस योजना से युवाओं को रोजगार पाना आसान हो जाएगा|

PM Rojgar Mela Yojana की मुख्य विशेषताएं

  1. देश में रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाना
  2. बेरोजगारी दर में कमी लाना|
  3. पात्र युवाओं को मिलेगा उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार
  4. इस योजना से लाभार्थी युवाओं को आत्म-निर्भर व सशकत वनाया जाएगा|

PM Rojgar Mela Yojana Registration

  • सवसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • अब आपको “नोटिस बोर्ड” लेबल वाली साइट पर एक अनुभाग दिखाई देगा|
  • उसके बाद, आपको उस पद के लिए नोटिस बोर्ड के लिंक की जांच करनी है, जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं|
  • अब आपको विज्ञापन के साथ-साथ PM रोजगार मेला आवेदन पत्र दिखाई देगा|
  • आपको उस पद के लिए रोजगार आवेदन का चयन करना है जिसमें आप रुचि रखते हैं और उस बटन पे आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा| इस फॉर्म मे आपको सारी जानकारी भरनी है  और प्रासंगिक दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
  • फिर आपको भुगतान करना होगा|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Rojgar Mela Yojana Helpline Number

रोजगार मेला योजना के लिए हेल्पलाइन से सबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर प्राप्त की जा सकती है |

Pradhanmantri Awas Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|