Pradhanmantri Awas Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

Pradhanmantri Awas Yojana : देश के नागरिको को आवास की सुविधा उपलव्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री जी दवारा आवास योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत केन्द्र सरकार दवारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आय वर्ग के व्यक्तियों को जिनके पास स्वंय का घर नही है उनके लिए पक्के घर उपलब्ध करवाए जाएंगे| PM Awas Yojana  योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ये सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ये लेख अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – प्रधानमंत्री आवास योजना के वारे मे|

Pradhanmantri Awas Yojana 2024

Table of Contents

Pradhanmantri Awas Yojana 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना देश के नागरिको के घर के सपने को साकार करती है| जिसमे से सरकार दवारा लोगो को रहने के लिए पक्का मकान दिया जाता है| इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 1.07 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। यह निर्माण देश के 5 राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड एवं पुडुचेरी मे होगे। इन निर्माण को मंजूरी सेंट्रल सैंक्शनिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में दी गई है। जिसकी जानकारी व कार्यान्वयन की समीक्षा शहरी विकास मंत्रालय द्वारा की गई है|

  • PM आवास योजना के तहत 1.14 करोड़ के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई थी। जिसमें से 53 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिसमे से सरकार द्वारा अब तक 7.52 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
  • जिसमें केंद्र सरकार का हिस्सा 1.85 करोड़ रुपए का है। इस राशि में से केंद्र सरकार दवारा 1.14 करोड रुपए जारी किए गए है। घरों के निर्माण में तेजी लाने के आदेश शहरी विकास मंत्रालय सचिव द्वारा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को दिए गए हैं।
  • उनके द्वारा चेन्नई, इंदौर, राजकोट, रांची, अगरतला, लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन की भी समीक्षा की गई और समय सीमा के भीतर उन्हे पूरा करने के आदेश भी दिए गए।

PM Awas Yojana Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
किसके दवारा शुरू की गईPM नरेंद्र मोदी जी दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
लक्ष्यपात्र नागरिको को रहने के लिए पक्का घर प्रदान करना
प्ंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य

देश के प्रत्येक बेघर व्यक्ति को स्वयं का घर मिले तथा साथ ही उनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सके| इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबके लिए घर की योजना को आरंभ किया है, ताकि योजना का लाभ् पात्र लाभार्थी तक पहुंचाया जा सके|

PM Awas Yojana के तहत 3.61 लाख घरों का होगा निर्माण

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिल्ली में केंद्रीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की 54वीं बैठक का गठन किया गया । इस बैठक में शहरी क्षेत्रों में 3.61 लाख घरों के निर्माण के लिए 708 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस बैठक में 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया था। जिसमे से 9 जून 2021 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 112.4 लाख घरों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिनमें से 82.5 घरों के निर्माण की तैयारी शुरू की जा रही है और 48.31 लाख घरों का निर्माण कर सिया गया है। घरों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा कुल 7.35 लाख करोड़ रुपए का खर्च किया गया है|

इस राशि में से 1.81 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं, जिसमे से अब तक 96067 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। योजना को गति प्रदान करने के लिए आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा पूरे देश में समय से आवास निर्माण का काम पूरा करने पर जोर दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 60000 घरों के निर्माण को मिली मंजूरी

PM आवास योजना के अंतर्गत 60000 घरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है। इन घरों का निर्माण आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटका एवं राजस्थान में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत अब तक 114.04 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। जिसमें से 93.25 लाख घरों का निर्माण किया जा रहा है और 54.78 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है। PM आवास योजना के लिए 7.52 लाख करोड़ रुपए का खर्च किया गया है जिसमें से 1.87 लाख करोड़ रुपय केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं। उसके लिए केंद्र सरकार दवारा आवंटित राशि में से 1.21 लाख करोड़ रुपए जारी किए गए हैं|

PM आवास योजना लेटेस्ट अपडेट

प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2015 में शुरू किया गया था। जिसमे से सरकार द्वारा 2022 तक सभी के लिए आवास की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके लिए सन 2022 तक 1.12 करोड़ों घरों का निर्माण किया जाएगा। उसके लिए सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में से अधिक घरों के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई है इस मंजूरी के बाद अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल मकानों की संख्या 1.1 करोड़ हो गई है| हाल ही मे हुई बैठक मे 14 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों ने भाग लिया था|

Pradhanmantri Awas Yojana

  • इस बैठक में 1.6 लाख नए घर बनवाने का निर्णय लिया गया था |
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 41 लाख लोग घर पूरे हो चुके हैं जबकि 70 लाख घरों का निर्माण कार्य अभी चल रहा है|
  • देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश दवारा भी इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन का प्रयास किया जा रहा है| जिसमे से सचिव द्वारा राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों से अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम में तेजी लाने के लिए कहा गया है|

PM आवास योजना के लिए की गई नई घोषणा

देश के हर नागरिक के पास अपना पक्का मकान हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को चलाया गया है। जिसमे से आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 में Pradhan Mantri Awas Yojana (शहरी) के सब्सिडी के बजट में 18000 करोड रुपए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

बजट की इस बढ़ोतरी से 12 लाख नए घर बनाए जाने का प्रावधान है, जिसमे से 18 लाख घरों का निर्माण पूरा किया जाएगा। बजट में की गई वढ़ोतरी के कारण 78 लाख नए रोजगार उत्पन्न होंगे तथा 25 लाख मैट्रिक टन स्टील व 131 लाख मैट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे कि बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी और उत्पादन व बिक्री में भी सुधार आएगा। इस योजना के माध्यम से अर्थव्यवस्था में वेहतर वनेगी ।

Statistics of Pradhan Mantri Awas Yojana

Houses Sanctioned111.03 Lakhs
Houses Grounded77.15 Lakhs
Houses Completed45.01 Lakhs
Central Assistance Committed1.8 Lakh Crores
Central Assistance Released93433 Crores
Total Investment7.16 Lakh Crores

PM आवास योजना के लिए की गई है विशेष पैकेज की घोषणा

लॉक डाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा की गयी है | ये घोषणा दूसरी किस्त के लिए है| इस दूसरी किश्त में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबो को राहत प्रदान की गई है | जिसमे से वित् मंत्री ने कहा है कि Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत देश के जो प्रवासी मजदूर और गरीब लोग अपने रोजगार के लिए अन्य किसी शहर में जाते है तो उनके लिए सरकार दवारा किराये के घर तैयार किये जायेगे | जिनमे से इन मजदूरों और गरीब लोगो को सस्ते किराये पर घर उपलब्ध कराये जायेगे | ताकि प्रवासी मजदूर कम किराया खर्च करके शहर में विना किसी आर्थिक तंगी के रह सकें।

PM आवास योजना में शामिल शहर और राज्य

  • छत्तीसगढ़ – 1000 शहर / कस्बे
  • राजस्थान
  • हरियाणा, 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
  • गुजरात, 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
  • उड़ीसा, 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
  • महाराष्ट्र, 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
  • केरल, 52 शहरों में 9,461 घर
  • कर्नाटक, 95 शहरों में 32,656 घर
  • तमिलनाडु, 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
  • जम्मू और कश्मीर – 19 शहर / कस्बे
  • झारखंड – 15 शहर / कस्बे
  • मध्य प्रदेश – 74 शहर / कस्बे
  • उत्तराखंड, 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर

PM आवास योजना में सबसे ज़्यादा लाभ मिलने वाले राज्य

योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ , झारखण्ड उड़ीसा , राजस्थान , मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल , आदि राज्यों को सबसे ज़्यादा लाभ प्राप्त हुआ है|

आवास योजना के कार्यान्वयन में UP को मिला प्रथम पुरस्कार

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा PM आवास योजना पुरस्कार की घोषणा की गई है और इसमें उत्तर प्रदेश को इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर नगर को देश के सर्वश्रेष्ठ नगरपालिका का पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया है कि आगे भी PM आवास योजना के लिए सभी लाभार्थियों के घर का निर्माण करवाया जाएगा।

आवास योजना औद्योगिक विकास प्राधिकरण को UP मे किया गया है लागू

औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा एक नीति भी बनाई गई है। अब इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की आवास की समस्या दूर होगी। औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को कैबिनेट द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है। जिसके लिए घरों की मांग का आकलन किया जाएगा| आकलन करने के बाद आवेदकों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक आवास योजना में न्यूनतम 250 घर होंगे तथा कमजोर आय वर्ग के लिए 35% एरिया निर्धारित होगा। योजना के तहत विकासकर्ता को 2.5 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा। जिसमें ₹700000 केंद्र सरकार प्रदान करेगी व ₹100000 राज्य सरकार दवारा प्रदान किया जाएगा|

उत्तर प्रदेश में की गई है घर प्रदान करने की घोषणा

  1. उत्तर प्रदेश आवास परिषद में लखनऊ में 816, गाजियाबाद में 624, मेरठ में 480, गोंडा में 396, मैनपुरी में 96, फतेहपुर में 96, हरदोई में 96, रायबरेली में 96, मेरठ में 96, कानपुर देहात में 48, कन्नौज में 48, उन्नाव में 48, बहराइच में 48, मऊ में 48, बलरामपुर में 48 तथा बाराबंकी में 48 घर प्रदान करने की घोषणा की गई है।
  2. फ्लैट में कॉर्पोरेट एरिया 22.77 वर्ग मीटर का होगा।
  3. सुपर एरिया 34.07 वर्ग मीटर होगा।
  4. फ्लैट में कुल लागत ₹600000 की लगाई जाएगी।
  5. फ्लैट में भारत सरकार का अंशदान ढाई लाख रुपए का होगा।
  6. इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ₹5000 होगी और फ्लैट को खरीदने के लिए 30 दिन के अंदर अंदर आवेदक को ₹45000 की राशि जमा करनी होगी और बाकी के बचे हुए पैसे देने का समय 3 साल का होगा।

PM Awas Yojana Online Apply Components

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के लिये लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर 02 प्रकार के विकल्प मिलेंगे| पहला Benefits under 3 components और दूसरा Slum Dwellers.

A. Benefits Under 3 Components

देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आय वर्गो को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत Benefits under 3 components में रखा गया है| ऐसे सभी व्यक्ति जो उपरोक्त आय वर्गों को पूरा करेंगे| वह प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय Benefits under 3 components वाले विकल्प पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू को शुरू कर सकेंगे|

B. Slum Dwellers

देश के ऐसे पिछड़े क्षेत्र जहां की 70 से 80% तक आबादी झुग्गी झोपड़ियों में रहती है तथा उनके पास जीवन यापन के lie पर्याप्त साधन नहीं है| ऐसे लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए Slum Dwellers विकल्प का चुनाव कर सकते हैं|

PM आवास योजना के लिए प्रदान की जाने वाली सब्सिडी

Pradhan Mantri Awas Yojana के अन्तर्गत सरकार मकान बनाने के लिये विभिन्न बैंको द्वारा ऋण उपलब्ध करवाएगी | उसके लिए पात्र लाभार्थी द्वारा देय ऋण की ब्याज दर पर केन्द्र सरकार दवारा सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिसमे से पात्र लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 3 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत तक ब्याज पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। यह ब्याज सब्सिडी पहली बार घर खरीदने पर ही देय होगी।

Pradhanmantri Awas Yojana – सब्सिडी राशि विवरण

Scheme TypeEligibility Household IncomeCarpet Area-Max (sqm)Interest Subsidy (%)Subsidy calculated on a max loan ofMax Subsidy (Rs.)
EWS and LIGUpto  Rs.6 lakh60 sqm6.50 %Rs. 6 lakh2.67 Lacs
MIG IRs. 6 lakh to Rs 12 lakh160 sqm4.00 %Rs. 9 lakh2.35 Lacs
MIG IIRs. 12 lakh  to Rs.18 lakh200 sqm3.00 %Rs.12 lakh2.30 Lacs

 

किफायती आवास योजना – Pradhan Mantri Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र लाभार्थीयों को किफायती आवास योजना (Affordable Housing Scheme) के तहत दिया जाएगा| जिसमे से भारत सरकार द्वारा शहर के गरीब लोगों के लिए कम बजट में किराए के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध दी जाएगी। इस सुविधा को Affordable Housing Scheme (किफायती आवास योजना) के नाम से जाना जाता है। यह योजना केंद्रीय कैबिनेट की ओर से लागू की गई है। जिसके जरिये Pradhan Mantri Awas Yojana के माध्यम से वह लोग जो अपना घर छोड़कर काम करने के लिए शहरों में आए हैं उन्हें अपने कार्य क्षेत्रों के निकट ही कम दाम पर किराए के घर मुहैया करवाए जांएगे|

किफायती आवास योजना का कार्यान्वयन

1. 25 साल का एग्रीमेंट: किफायती आवास योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए आवास में सरकार द्वारा 25 साल का एग्रीमेंट दिया जाएगा। जिसमे से 25 साल पूरे होने के बाद आवास को स्थानीय निकाय को सौंपा जाएगा या फिर भविष्य में उसके इस्तेमाल को लेकर फैसला किया जाएगा |

2. सरकारी खाली इमारतों का इस्तेमाल: इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए वे सभी इमारतें जो केंद्र सरकार की फंडिंग से तैयार की गई थी और खाली पड़ी है उन्हें रेंटल हाउसिंग के लिए तैयार किया जाएगा। इमारतों में बिजली की सुविधा, पानी की सुविधा, सीवर, सनितिजेशन रोड तथा आदि कार्य भी किए जाएगें|

3. 3.5 लाख मजदूरों को मिलेगी राहत: कोरोनावायरस के चलते मजदूरों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से आवास को वर्कप्लेस के पास ही तैयार किए जाएगा । जिससे कि अनावश्यक यात्रा, जाम और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी । Pradhan Mantri Awas Yojana के माध्यम से खर्च में भी कमी आएगी और समय की भी बचत होगी।

4. कंपनियों को किया जाएगा प्रोत्साहित: अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम के तहत सभी कंपनियां जो मजदूरों को आवास मुहैया कराएंगी उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा टैक्स में छूट प्रदान की जाएगी। इसी के साथ ही उन्हे कर्ज में भी राहत दी जाएगी। योजना के अंतर्गत निजी और सरकारी दोनों कंपनियां मजदूरों को आवास मुहैया करवा सकेंगी|

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कोई घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की परिवार के किसी सदस्य के पास भी घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ ना ले रहा हो।

PM आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. बैंक खाता
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. मोबाइल नंबर

Pradhanmantri Awas Yojana Online Registration

pm awas

  • अब आपको citizen assessment वाले विकल्प पे किलक करके आपको दी विकल्प दिखाई देंगे – Slum Dwellers और Benefits Under 3 Components
  • उसके बाद आपको इन विकल्पों पर अपनी पात्रता के अनुसार क्लिक करना है, तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू करना है |
  • फिर आपको अपनी पात्रता के अनुसार Slum Dwellers और Benefits under 3 components विकल्प के चुनाव के बाद आपके सामने एक कंप्यूटर विंडो खुलेगी जिसमें आपको दी गई जानकारी भरनी है| 

pm awas online

  • उसके लिए आपको 12 डिजिट का आधार नंबर भरें व आधार कार्ड के अनुसार नाम को अंकित करें वाले विकल्प पे किलक करना है| फिर आपको Check वाले वटन पे क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|

pm awas online form

  • जिसमे आपको परिवार के मुखिया का नाम/ राज्य का नाम/ जिले का नाम/ आयु/ वर्तमान पता/ मकान संख्या/ मोबाइल नंबर/ जाति/ आधार नंबर/ शहर और गांव का नाम आदि जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है|

awas yojana online form

  • इस प्रक्रिया के बाद आपको अंत मे सबमिट के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा प्रधानमत्री आवास योजना के लिए सफलतापूर्वक आनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा|

पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें

awas yojana login

  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको Sign In के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें

awas yojana status

  • इस विकल्प पे क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे । (By Name, Father’s Name & Mobile No or By Assessment ID)
  • अब आपको इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन पे किलक करना है|
  • जैसे ही आप चुने हुए विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको दी गई जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पे किलक कर देना है|
  • सबमिट के बटन पे किलक करते ही आवेदन की स्थिति आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

pmaymis.gov.in- Important Download

Pradhanmantri Awas Yojana – Helpline Number

  1. +011-23060484,
  2. +011-23063285,
  3. +011-23061827,
  4. +011-23063620,
  5. +011-23063567

Stree Swabhiman Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|