UP Berojgari Bhatta Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

UP Berojgari Bhatta Yojana : उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के कल्याण के लिए राज्य सरकार दवारा बेरोजगारी भत्ता योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिये प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों को 1000/- रूपए से 1500 रूपये तक का मासिक भत्ता दिया जाता है| जिसकी सहायता से इनके दैनिक खर्चों की पूर्ति की जाती है| ये सहायता लाभार्थी को रोजगार न मिलने पर दी जाती है| जब लाभार्थी को रोजगार मिल जाएगा, तो उसको मिलने वाली सहायता राशि बन्द कर दी जाएगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – UP बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 के वारे मे|

UP Berojgari Bhatta Yojana 2024

Table of Contents

UP Berojgari Bhatta Yojana 2024

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने और बेरोजगारी दर मे कमी लाने के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये राज्य के इण्टरमीडिएट (12th) से स्नातक (Graduation) तक की शिक्षा पूरी कर चुके बेरोजगार युवाओ को रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता सरकार दवारा प्रदान किया जाता है| जिसमे से सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को मासिक 1000/- रूपए से 1500 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| लाभार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध न होने की स्थिति में ये सहायता राशि प्रदान की जाती है| ताकि उनके आर्थिक पक्ष को मजबूत किया जा सके और उन्हे रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

बेरोजगारी भत्ता योजना का अवलोकन

योजना का नामबेरोजगारी भत्ता योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतावेरोजगार नागरिको को सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

sewayojan.up.nic.in

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन युवक-युवतियों को सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जो शिक्षित होने के बावजूद वेरोजगार हैं या नौकरी की तलाश कर रहे हैं|

UP बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

UP Berojgari Bhatta Yojana का लाभ पात्र लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन प्ंजीकरण फार्म भरके प्राप्त कर सकेंगे| फार्म भरने के बाद ही योजना के लिए आवेदन करने वाले युवक-युवतियों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी| ये सहायता राशि सीधे पात्र लाभार्थी के बैंक खाते मे जमा की जाएगी|

UP Berojgari Bhatta Yojana के मुख्य पहलु

UP बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत शिक्षित युवा जो अपने लिए रोजगार की खोज कर रहे हैं परंतु आर्थिक तंगी के कारण वह विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों में निकलने वाली भर्तियों में आवेदन नहीं कर पाते| ऐसे लाभार्थीयों को सरकार दवारा प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है| जिससे प्रदेश के अंदर निश्चित तौर पर रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को कम करने में भी मदद मिलेगी |

बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए ।
  • आवेदक कम से कम 10 वी पास या ग्रेजुएट होना चाहिए ।
  • आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

UP बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
  6. बैंक खाता
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना को राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए शुरू किया गया है|
  • योजना के जरिये राज्य के शिक्षित युवा बेरोजगारो को प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रूप में 1000 से 1500/- रूपए तक की राशि भत्ते के रूप मे प्रदान की जाती है|
  • लाभार्थीयों को योजना के जरिये मिलने बाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे स्थानातरित की जाती है|
  • बेरोजगारी भत्ता एक निश्चित समय के लिये देय होगा।
  • जो युवक-युवतिया शिक्षित होकर भी बेरोजगार है, उन्हें इस योजना से जोड़ा गया है।
  • जब लाभार्थी की नौकरी लग जाएगी, तब बेरोजगारी भत्ता को बंद कर दिया जाएगा|
  • जब तक लाभार्थी की नौकरी नहीं लग जाती तब तक उसके परिवार का भरण-पोषण योजना के जरिये किया जाएगा|
  • जिन लाभार्थीयों की आय का दूसरा कोई साधन नहीं है उन्हे इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना से बेरोजगारों को वित्तीय सहायता देकर उनके जीवन में बदलाव लाया जाएगा|

UP बेरोजगारी भत्ता योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना
  2. बेरोजगार युवाओ को रोजगार से जोड़ना
  3. रोजगार न मिलने तक वेरोजगार लाभार्थीयों को सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलवध करवाना|
  4. पात्र लाभार्थीयों को रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना|
  5. युवक-युवतियों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Uttar Pradesh Berojgari Bhatta Statistics

Active job seeker3746308
Active employer19734
Active vacancies25961

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता अधिकारिक वेबसाइट के प्रमुख लाभ  

  • ऑनलाइन पंजीयन लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी कभी भी कर सकेंगे।
  • प्राइवेट और सरकारी नौकरियां एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होंगी ।
  • पात्र लाभार्थीयों को मिलेगी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा ।
  • ईमेल के माध्यम से मिलेगी जॉब से सवन्धित जानकारी ।
  • पात्र लाभार्थी को श्रेणी, स्थान, विभाग एवं वेतन के अनुरूप नौकरियों को खोजनें की सुविधा मिलेगी|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर नियोक्ता और जॉब सीकर्स के लिए पंजीकरण किया जा सकेगा।

UP Berojgari Bhatta Yojana Registration

  • सवसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको प्ंजीकरण के विकल्प पे किलक करना होगा| 

UP Berojgari Bhatta Yojana online

  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी दर्ज करने के बाद प्रवृष्टि करे” बटन पे क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक प्ंजीकरण कर दिया जाएगा|

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सवसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पे किलक करना होगा| 

UP Berojgari Bhatta login

  • उसके बाद आपके सामने लॉगिन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको Jobseeker का चयन करके username and password भरना होगा।
  • फिर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे।

Government Job खोजने की प्रक्रिया

  • सवसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Government Job के विकल्प पे किलक करना होगा| 

UP Berojgari Bhatta gov job

  • अब आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको समस्त विभाग, समस्त जनपद, समस्त भर्ती प्रकार, समस्त भर्ती समूह, समस्त पद के प्रकार, समस्त पद आदि का चयन करना होगा|
  • उसके बाद आपको खोजें बटन पे किलक कर देना है|
  • जैसे ही आप खोजें बटन पे किलक करोगे तो सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

Private Job खोजने की प्रक्रिया

  • सवसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Private Job के विकल्प पे किलक करना होगा| 

UP Berojgari Bhatta private job

  • अब आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको वेतन सीमा, सेक्टर, जिला, शैक्षिक योग्यता से सवंधित जानकारी दर्ज करनी होगी| सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको खोजें बटन पे किलक कर देना है|  
  • जैसे ही आप खोजें बटन पे किलक करोगे तो सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

नियोक्ता लॉगिन प्रक्रिया

  • सवसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Employer के विकल्प पे किलक करना होगा| 

UP Berojgari Bhatta employer

  • अब आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको Employer का चयन करके User ID/ Password/ Capcha Code भरने के बाद Submit बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाओगे|

User Manual देखने की प्रक्रिया

  • सवसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Employer के बटन पे किलक करना है| 

UP Berojgari Bhatta user manual

  • अब आपको User manual (Job seeker) के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा| जिसमे आपको दी गई जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पे किलक कर देना है|
  • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो User Manual से सम्बन्धित जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

sewayojan.up.nic.in Helpline Number

  1. फोन नंबर: – (0522) 2638-995 (10:00 AM to 6:00 PM)
  2. मोबाइल नंबर: – (+91) 78394-54211

UP Beej Anudan Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|