पंजाब आशीर्वाद योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

पंजाब आशीर्वाद योजना : पंजाब सरकार दवारा राज्य की कन्याओं के कल्याण के लिए आशीर्वाद योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की बालिकाओं को शादी के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि उनके परिवारवालों को अपनी बेटी की शादी के लिए दूसरो पर निर्भर न रहना पडे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ | इसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाएगा और एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| 

पंजाब आशीर्वाद योजना 2024

Punjab Ashirwad Scheme 2024

पंजाब आशीर्वाद योजना : पंजाब सरकार ने कमजोर परिवारों की कन्याओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए आशीर्वाद योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और गरीब परिवारों की बेटियों को शादी के लिए सरकार दवारा 51,000/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| लाभार्थीयों के परिवारवालों को दी जाने वाली ये आर्थिक मदद उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए स्थानातरित की जाती है| आशीर्वाद योजना को पूरे राज्य मे चलाया जा रहा है, ताकि पात्र कन्याओं को योजना का लाभ प्रदान किया जा सके|

पंजाब आशीर्वाद योजना – पोर्टल

पंजाब आशीर्वाद योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थीयों को आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे| उसके लिए सरकार दवारा ashirwad.punjab.gov.in को भी लॉन्च कर दिया गया है| इस पोर्टल की मदद से आवेदक घर बैठे ही योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे| लाभार्थीयों को ऑनलाइन सुविधा मिलने से अब उन्हे सरकारी कार्यालयों के चककर काटने से मुकित मिलेगी|

Overview Ashirwad Scheme

योजना का नामपंजाब आशीर्वाद योजना
किसके दवारा शुरू की गईपंजाब सरकार दवारा
लाभार्थी

राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाएं

योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता

शादी के लिए सरकार दवारा मदद पहुचाना

सहायता राशि51,000/- रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन  
आधिकारिक वेबसाइटashirwad.punjab.gov.in  

पंजाब आशीर्वाद योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की उन बालिकाओं को शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है, जिनका परिवार बेटी के शादी के खर्चों को उठाने के लिए समर्थ नही है|

आशीर्वाद योजना के लिए पात्रता

  1. आवेदक को पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  2. लाभार्थी कन्या होनी चाहिए|
  3. कन्या की न्यूनतम आयु शादी के लिए 18 वर्ष होनी चाहिए|
  4. आवेदिका का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए|

ashirwad.punjab.gov.in के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पास पोर्टसाइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

पंजाब आशीर्वाद योजना के लाभ

  1. पंजाब आशीर्वाद योजना का लाभ राज्य की शादी करने वाली उन बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा, जिनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है|
  2. इस योजना के अंतर्गत इन बालिकाओं को शादी के लिए 51,000/- रुपए की सहायता राशि प्रदान करती है|
  3. लाभार्थीयों को दी जाने वाली ये सहायता राशि उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  4. इस योजना से पात्र कन्याओं की शादी धूमधाम से हो सकेगी|
  5. अब गरीव परिवारो की कन्याओं की शादी आर्थिक तंगी के चलते नही रुकेगी|
  6. पंजाब आशीर्वाद योजना पात्र कन्याओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है|
  7. योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|

आशीर्वाद योजना की मुख्य विशेषताएं

  • गरीब परिवारों की कन्याओं को शादी के लिए सरकार दवारा मदद पहुचाना
  • पात्र कन्याओं के अधिकारों की रक्षा करना
  • बालिकाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

पंजाब आशीर्वाद योजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  1. योजना का लाभ आवेदक दवारा केवल एक वार ही प्राप्त किया जा सकेगा|
  2. इस योजना मे उन बालिकाओं को शामिल किया जाएगा, जिन्हे इस तरह की किसी दूसरी योजना का लाभ न मिला हो|
  3. योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता आधार के साथ लिंक होना चाहिए|
  4. आवेदन करने वाली बालिकाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा|
  5. आशीर्वाद योजना का लाभ आवेदक को उसके परिवार की वार्षिक आय के आधार पर प्रदान किया जाएगा|

Punjab Ashirwad Scheme 2024 Online Registration

 Punjab Ashirwad Scheme online

  • उसके बाद आपको Applicant Registration के बटन पे किलक करना होगा| 

 Punjab Ashirwad Scheme registration

  • इस बटन पे किलक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|
  • अब आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Save बटन पे किलक कर देना है|
  • जब आपकी सारी जानकारी Save हो जाएगी, उसके बाद आपको Submit के बटन पे किलक कर देना होगा|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Punjab Ashirwad Yojana – Login कैसे करे

 Punjab Ashirwad Scheme login

  • इस बटन पे किलक करने के बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|
  • अब आपको इस फॉर्म को भरने के लिए User name / Password/ capcha Code दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद आपको login के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकोगे|

Punjab Ashirwad Scheme Application Form

  • सवसे पहले आपको दिए गए लिंक पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुलके आएगा|

 Punjab Ashirwad Scheme form

  • अब आपको ये फॉर्म डाउनलोड करना है, फिर इसका प्रिन्ट आउट आपको लेना होगा|
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म मे सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको ये फॉर्म सवनधित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Punjab Ashirwad Yojana Quick Links

Official WebsiteClick Here
RegistrationClick Here

 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|