पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना | Kisan Credit Limit Scheme : ऑनलाइन आवेदन

|| किसान क्रेडिट लिमिट योजना | Punjab Mukhyamantri Kisan Credit Limit Scheme | पशुपालक किसान क्रेडिट लिमिट योजना | Kisan Credit Limit Scheme Online Registration | Application Form || पंजाब सरकार ने राज्य के पशुपालकों के कल्याण के लिए किसान क्रेडिट लिमिट योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए पशु पालको को अब किसानों की तरह बैंकों के जरिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलव्ध करवाया जाता है| इस ऋण राशि का उपयोग लाभार्थी प्रतिदिन होने वाले खर्चों को पूरा करने हेतु कर सकेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – किसान क्रेडिट लिमिट योजना के वारे मे|

Punjab Kisan Credit Limit Yojana

Table of Contents

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना | Kisan Credit Limit Scheme

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना की शुरुआत राज्य सरकार दवारा पशु पालको को बैंकों के जरिए ऋण उपलव्ध करवाने के लिए की गई है| इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को 4% ब्याज दर पर 300,000/- रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है| इन ऋण का उपयोग पशुपालक बिजनेस चलाने के लिए प्रतिदिन होने वाली दवाएँ, मज़दूरी, बिजली -पानी के बिलों आदि खर्चे को पूरा करने के लिए कर सकेंगे| इस योजना के जरिए हर पशु पालक अब किसान क्रेडिट लिमिटें बना सकेंगे। Kisan Credit Limit Yojana का लाभ पात्र लाभार्थीयों को ऑनलाइन व ऑफ़लाइन आवेदन करके प्राप्त होगा|

Kisan Credit Limit Yojana का अवलोकन

योजना का नामपंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना
किसके दवारा शुरू की गईपंजाब सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के पशुपालक
प्रदान की जाने वाली सहायता

4% ब्याज दर पर 300,000/- रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटhusbandrypunjab.org 

Punjab Kisan Credit Limit Yojana

किसान क्रेडिट लिमिट योजना के तहत मिलने वाला ब्याज

आवेदक को सरकार के द्वारा 3 लाख रुपये तक के ऋण में 3% से 4% की ब्याज में छूट मिल जाती है। जो कि सबसे सस्ता ऋण है। किसान क्रेडिट कार्ड पर कुल 9% ब्याज दर होती है। जिसमें से 2% सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है| इसके अलावा अगर आप साल पूरा होने से पहले ही ऋण जमा कर देते है, तो आपको 3% अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलता है। इस प्रकार यदि समय से ऋण जमा किया जाए तो 3 लाख रुपये तक के ऋण पर आवेदक को केवल 4% ब्याज ही देना होता है। 

पंजाब मुख्यमंत्री किसान क्रेडिट लिमिट योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पशुपालको को बिजनेस चलाने हेतु बैंकों के जरिए कम व्याज दर मे ऋण उपलव्ध करवाना है|

किसान क्रेडिट लिमिट योजना के जरिए पशुओं के लिए मिलने वाला ऋण

  • भैंस और विलायती गाय के लिए 61,467 रूपये
  • भेड़/बकरीके लिए 2,032 रूपये
  • देसी गाय के लिए 43018 रूपये,
  • मादा सूअर के लिए 8,169 रूपये,
  • बॉयलर के लिए 161 रूपये,
  • अंडे देने वाली मुर्गी के लिए 630 रु 

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना के मुख्य बिन्दु

  • इस योजना के तहत अगर 1 लाख 60 रूपये तक का लोन लिया जाता है, तो फिर इसके लिए आवेदक को किसी भी तरह की सिक्योरिटी की जरूरत नही होती है। 
  • आवेदक के पास केवल पशूओं का होना ही जरूरी होता है। 
  • इस योजना का फायदा केवल पशुपालन लोगों को ही मिलेगा|

पंजाब पशुपालक किसान क्रेडिट लिमिट योजना के लाभ

  • पंजाब सरकार दवारा राज्य के पशुपालको के लिए किसान क्रेडिट लिमिट योजना को शुरू किया गया है|
  • राज्य के पशुपालकों की सुविधा के लिए कृषक समुदाय की तर्ज पर आसान दरों पर बैंक ऋण सीमा की नई व्यवस्था शुरू की गई है।
  • इस योजना के जरिए पशुपालको को पशुओं के लिए 4% ब्याज दर पर 300,000/- रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है|
  • राज्य के पशुपालक भी अब किसान क्रेडिट सीमा का लाभ उठाने के हकदार होंगे। 
  • इस योजना से राज्य मे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा|
  • इस योजना से पशुपालकों को पशुओं के चारे, दवाओं, पानी और बिजली के बिलों पर होने वाले दैनिक खर्चों को कवर करने में सक्षम बनाया जाएगा|
  • प्रत्येक पशुपालक अपनी सुविधा के अनुसार अपनी क्रेडिट सीमा तय कर सकता है। 
  • पात्र लाभार्थी बनने के लिए एकमात्र पूर्वापेक्षा मवेशियों या पशुओं की उपलब्धता होगी।

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना की मुख्य विशेषताएं

  • पशुपालकों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलव्ध करवाना
  • राज्य के पशुपालको को पशुपालन करने के लिए प्रेरित करना
  • योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालको को प्रोत्साहित करना|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Punjab Kisan Credit Limit Scheme के लिए पात्रता

  • आवेदक को पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी पशुपालक होना चाहिए|
  • जोलोग कृषि, संबद्ध गतिविधियों या अन्य गैर-खेती गतिविधियों में लगे हुए हैं। वे इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं। 
  • आवेदक की न्यूनतम आयुकम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति यानी जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है। उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, तो फिर उसके साथ एक सह आवेदन करना जरूरी होगा|  

किसान क्रेडिट लिमिट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड 
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर

How to Apply for Kisan Credit Limit Scheme

  • सवसे पहले आवेदक को नजदीकी बैंक मे जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • फिर आपको इस फॉर्म मे आवश्यक जानकारी भरनी है, और मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  • फिर आपको ये फॉर्म लोन अधिकारी के पास जमा करावा देना है। 
  • जब आप फॉर्म जमा करवा देंगे, तो लोन अधिकारी सभी कारकों पर विचार करेंगे|
  • इसके बाद अधिकारी किसान क्रेडिट कार्ड लोन सीमा निर्धारित करेंगे|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको पात्रता के आधार पर ऋण उपलव्ध करवाया जाएगा|
  • ऋण की राशि लाभार्थी के बैंक खाते मे भेज दी जाएगी|
  • इस तरह आपको किसानक्रेडिट लिमिट योजना का लाभ मिल जाएगा|

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करे

अगर आपको लोन की राशि 1 लाख 60 हजार से ज्यादा होती है, तो फिर बैंक की तरफ से आपसे सिक्योरिटी मांगी जाएगी। जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा|

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए कैसे करे राशि की निकासी

आवश्यक राशि (उपर्युक्त बैंक ऋण सीमा के अनुसार) पशुपालक द्वारा निकाली जा सकती है। पशुपालक किसान को जारी किए गए कार्ड के माध्यम से नियमित अंतराल पर पैसे की निकासी की जा सकती है। इसके अलावा, पशुपालक वर्ष में किसी 01 दिन पूरी सीमा वापस कर सकते हैं और किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर नई सीमा प्राप्त कर सकते हैं। लिमिट बनाने के लिए बैंक द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on July 30, 2023 by Abinash