पंजाब मुफ्त बिजली योजना 2022 | Free Electricity Scheme : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| पंजाब मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना | Punjab Free Electricity Scheme | पंजाब 300 यूनिट फ्री बिजली स्कीम | Free Electricity Yojana Online Registration | Application Form ||

 

पंजाब सरकार दवारा राज्य के नागरिको को फ्री मे बिजली प्रदान करने के लिए मुफ्त बिजली योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से पंजाब में रहने वाले लोगो को 300 यूनिट बिजली फ्री मे दी जाएगी| इस योजना से राज्य के लोगो को बिजली के बिल की समस्या से निजात मिलेगी| आपको वता दे की पंजाब सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए फ्री राशन की योजना भी लागू की है| ये योजना लोगो के हितो को ध्यान मे रखकर शुरू की जा रही है| ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक सरकार दवारा चलाई जा रही योजनाओ को लाभ ले सके| तो आइए जानते हैं – पंजाब की फ्री मे बिजली योजना क्या है, किन लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा|

Punjab Muft Bijli

 

Punjab Muft Bijli Yojana

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवत मान जी ने जब से कार्यभार सम्भाला है, तब से वे राज्य के नागरिको को सुख –सुविधा प्रदान करने और उनके हितो का ध्यान रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है| जिसका आधार लोगो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना है और उनके जीवन स्तर मे सुधार लाना है|

आज हम बात करेंगे – पंजाब मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना के वारे मे| इस योजना के अंतर्गत राज्य मे 300 यूनिट तक की बिजली फ्री मे दी जाएगी| राज्य में 01 जुलाई से सभी श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट प्रति माह (यानी प्रत्येक बिजली बिल में 600 यूनिट) मुफ्त बिजली देने का एलान किया गया है। साथ ही अगर कोई उपभोगता 600 से अधिक यूनिट खर्च करता है तो उसे सिर्फ अतिरिक्त यूनिट के पैसे ही देने होंगे। जैसे अगर 02 माह में व्यक्ति ने 670 यूनिट खपत की है तो उसे महज 70 यूनिट के ही पैसे देने होंगे। इस योजना से लोगो दवारा बिजली की खपत को कम किया जाएगा और 300 यूनिट बिजली खर्च की जाएगी, तभी वो इस योजना का लाभ उठा सकेंगे|

मुख्यमंत्री जी ने योजना की घोषणा करते हुए कहा है कि – लोग अपनी बिजली की खपत को कम करके इस राशि को बचा सकते हैं। जितना पैसा बिजली के बिल से बचेगा, लोग उसे अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा पर खर्च करें।“

योजना के मुख्य पहलु

  • हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी| ये नया नियम 1 जुलाई, से लागू किया जाएगा|
  • SC, BC, BPL परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जो 200 मुफ्त बिजली इकाइयों का लाभ उठाते हैं, उन्हें भी 300 मुफ्त बिजली यूनिट मिलेगी|
  • इन परिवारों को 02 महीने में 600 बिजली यूनिट मुफ्त मे मिलेगी और अगर 02 महीने में उनकी खपत 600 यूनिट से ज्यादा है तो उनसे ज्यादा यूनिट का ही शुल्क लिया जाएगा|
  • 2 किलोवाट तक के जितने भी ग्राहकों का 31 दिसंबर तक का बिल बकाया है वह सब माफ किया जाएगा|
  • किसानों को खेती के लिए मिलने वाली वाली बिजली पहले की तरह मिलती रहेगी|
  • व्यावसायिक और औद्योगिक बिजली के रेट नहीं बढ़ेंगे|
  • भगवंत मान के मुताबिक अगले 2 से 3 साल के अंदर हर गांव और हर कस्बे को 24 घंटे बिजली दी जाएगी|
  • पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आप ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो वो लोगों को बिजली बिलों से राहत देगी| इस वादे को ध्यान मे रखते हुए अब इसे पूरा किया जा रहा है|

पंजाब निशुल्क बिजली योजना का अवलोकन

योजनापंजाब फ्री बिजली योजना
किसके दवारा शुरू की गईपंजाब सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता300 यूनिट बिजली फ्री मे प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pspcl.in

योजना के आकंडे – PSPCL के अनुसार

राज्य सरकार के एलान से प्रदेश के करीब 73.80 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 62.25 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा, क्योंकि उनकी बिजली की मासिक खपत 300 यूनिट से अधिक नहीं है। PSPCL के आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ताओं की औसत संख्या लगभग 62.25 लाख है, जिसे अब तक की खपत के पैटर्न के आधार पर निर्धारित किया गया है। यह संख्या कुल उपभोक्ताओं का 84 फीसदी है।

पंजाब फ्री बिजली योजना – सब्सिडी की राशि

मौजूदा नीतिक (64.46 लाख उपभोक्ता) के अनुसार सात किलोवाट तक लोड क्षमता वाले उपभोक्ताओं को 2341 करोड़ रुपये सालाना सब्सिडी दी जाएगी। यह सारी कुल 3998 करोड़ रुपये प्रति वर्ष बनती है। सभी उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली के फैसले से कुल सब्सिडी की राशि बढ़कर 5500 करोड़ पर पहुंच सकती है।

मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उपभोक्ताओं और किरायेदारों को 300 यूनिट तक बिजली के उपयोग पर किसी भी तरह का कोई शुल्क नही देना है|

पंजाब फ्री बिजली योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • SC, BC, BPL परिवार
  • स्वतंत्रता सेनानी
  • जनरल केटेगरी के लोगों की खपत 600 यूनिट से ज्यादा नही होनी चाहिए, अगर 600 यूनिट से 1 भी यूनिट ऊपर आती है तो उन्हे पूरा बिल देना होगा।

Punjab Muft Bijli scheme

मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना के लिए जरूरी दस्तावेज  
  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर
पंजाब मुफ्त बिजली योजना के लाभ
  • मुफ्त बिजली योजना का लाभ पंजाब राज्य के लोगो को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिये 300 यूनिट बिजली फ्री मे दी जाएगी|
  • यह योजना उन सभी उपभोक्ताओं के लिए लागू रहेगी जो 300 यूनिट तक बिजली का उपयोग कर रहे हैं, चाहे उनका बिजली का भार कुछ भी हो।
  • जो भी बिजली उपभोक्ता प्रति महीने 300 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करेगा, उसको किसी भी तरह का बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा|
  • प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ऐसे मकानों में रहने वालों को संभवत: नहीं हो सकेगा, जो बहुमंजिली हैं और पूरी इमारत के लिए जहां बिजली का एक ही मीटर लगा है।
  • जो उपभोक्ता प्रति माह 150 यूनिट बिजली खर्च कर रहे थे, वह अब 300 यूनिट तक खर्च करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि उन्हें इसका बिल नहीं देना होगा।
  • पंजाब के हर वर्ग को राउंड दि क्लॉक बिजली मिलेगी|
  • इस योजना से राज्य मे 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा सकेगी|
  • पंजाब में लगभग 90% परिवार मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा सकेंगे।
Punjab Free Electricity Scheme की मुख्य विशेषताएँ
  • राज्य के नागरिको को 300 यूनिट बिजली प्रति महिना प्रदान करना
  • इस योजना से बिजली की खपत को कम किया जाएगा|
  • बिजली की दरों में कोई बढ़ातरी नहीं होगी|
  • राज्य मे सवसे ज्यादा सस्ती बिजली मिलेगी|
  • राज्य के लोगो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|
पंजाब मुफ्त बिजली योजना के लिए कैसे करे आवेदन

जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिये आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| योजना के लिए आवेदन करने हेतु अभी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है| जैसे ही योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी| तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|