स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना | School of Eminence : आवेदन प्रोसेस | पात्रता व लाभ

|| पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना | PB School of Eminence Scheme | Application Process | Objective & Eligibility || पंजाब सरकार दवारा राज्य मे स्कूलों की दशा को वेहतर वनाने के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए राज्य के सरकारी स्कूलों को आधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा| जिससे इन स्कूलों मे पढने वाले वच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आई जानते हैं – स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना के वारे मे| 

Punjab School of Eminence Yojana

स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना | School of Eminence Yojana

स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना की शुरुआत पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री भगवत मान जी दवारा की गई है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 117 वर्तमान सरकारी स्कूलों को ‘School Of Eminence‘ के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा और इन स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स पर भी खास ध्यान रखा जाएगा| आपको वता दें कि – पंजाब में बनने वाले ये स्कूल दिल्ली के ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ की तर्ज पर तैयार किए जाएंगे| ये स्कूल स्वतंत्रता सेनानियों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किए जाएंगे जो विद्यार्थियों को भविष्य की जरूरतों को पूरा करके पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनाने में मदद करेंगे।

स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना के जरिए इन स्कूलो में इंग्लिश और फ्रेंच जैसी भाषाओं को फर्राटेदार बोलने और लिखने में महारत हासिल करवाई जाएगी और साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैथ्स पर भी जोर दिया जाएगा| इसके साथ ही रोबोटिक्स लैब्स और स्विमिंग पूल भी कैंपस में बनाए जाएंगे| ये नए स्कूल पुराने सरकारी स्कूलों से पूरी तरह अलग होंगे|

पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना के लिए निर्धारित बजट | Budget fixed for Punjab School of Eminence Scheme

‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ परियोजना के लिए राज्य सरकार दवारा 200 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। जिसके आधार पर ही स्कूलों का विकास किया जाएगा|

योजना का अवलोकन

योजना का नामस्कूल ऑफ एमिनेंस योजना
किसके दवारा शुरू की गईपंजाब सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायता

स्कूलों को आधुनिक रूप से विकसित करना और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना  

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.epunjabschool.gov.in

Punjab School of Eminence

School of Eminence Yojana का मुख्य उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा का कायाकल्प और विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सके|

स्कूल ऑफ एमिनेंस के तहत मिलने वाली सुविधाएं | Facilities available under School of Eminence

  • सरकारी स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा को बदला जाएगा, जहाँ इन स्कूल में बच्चों के पूर्ण विकास पर जोर दिया जाएगा|
  • स्कूलों में सबसे बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराई जाएगी, ताकि पैरेंट्स के लिए ये स्कूल अपने बच्चों को भेजने के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन हों| 
  • ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में टेक्नोलॉजी आधारित पढ़ाई करवाई जाएगी|
  • 9वीं से 12वीं तक के बच्चों पर खास ध्यान दिया जाएगा| 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के पास 04 स्ट्रीम में से किसी एक की पढ़ाई करने का ऑप्शन होगा| जिसमे से नॉन-मेडिकल, मेडिकल, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज शामिल किए गए हैं|
  • स्कूल का फोकस सिर्फ साइंस जैसे सब्जेक्ट पर ही नहीं होगा, बल्कि स्टूडेंट्स को आर्ट्स, डांस, म्यूजिक, थिएटर, विदेशी भाषा, लाइफ स्किल जैसी चीजें में भी ट्रेंड किया जाएगा| स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए अलग से प्रोफेशनल्स कोच होंगे|
  • वर्तमान स्कूलों को ही ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ बनाया जाएगा| इन स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों के जरिए मदद दी जाएगी| 
  • स्कूल में टीचर स्टूडेंट अनुपात 35:1 का होगा, यानी 35 छात्रों पर एक टीचर|
  • स्टूडेंट्स को करियर में मदद करने के लिए करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा| अगर कोई स्टूडेंट सरकारी नौकरी या सेना में जाना चाहता है, तो उसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम और आर्म्ड फोर्स एंट्रेंस की कोचिंग दी जाएगी|
  • स्कूल में अलग-अलग तरह के क्लब बनाए जाएंगे, जिनका मकसद स्टूडेंट्स के भीतर नेतृत्व की क्षमता का विकास करना होगा| 
  • रोबोटिक्स, कुकिंग, ड्राइविंग जैसी चीजों पर जोर देकर उनकी लाइफ स्किल में सुधार किया जाएगा|
  • पंजाब के ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में योगा, फाइन आर्ट्स, डांस, म्यूजिक, थिएटर जैसी एक्टिविटीज के लिए स्पेशलाइज्ड ट्रेनर्स होंगे| कम से कम तीन खेलों (हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल) के लिए कोच मुहैया कराए जाएंगे| हर स्कूल में स्पोर्ट्स कोर्ट विकसित किए जाएंगे|
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एनिमेशन, वेब डिजाइनिंग में स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी| स्टूडेंट्स को फ्रेंच, चाइनीज, जर्मन, स्पैनिश और जापानी भाषा भी सिखाई जाएगी|
  • स्कूल में फिटनेस पार्क, इनडोर जिम, ओपन एयर थिएटर और स्विमिंग पूल तैयार किए जाएंगे| 
  • स्कूल में आर्ट्स, क्राफ्ट्स और म्यूजिक रूम होंगे| स्कूल का अपना स्कूल बैंड भी होगा| पूरे कैंपस में वाईफाई की भी व्यवस्था होगी| हर स्कूल में चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम होगा, हर स्टूडेंट की फोटो ePunjab portal पर होगी|

पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Punjab School of Eminence Scheme

  • आवेदक को पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र व छात्राएं

आवश्यक दस्तावेज | Required Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना के लाभ | Benefits of Punjab School of Eminence Scheme

  • स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना का लाभ पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों मे पढने वाले बच्चों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के पहले चरण में, 117 मौजूदा सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में उन्नत किया जाएगा। जिसमें 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • इन स्कूलों मे बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी|
  • इस योजना से बच्चों के समग्र विकास के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा को पुनर्जीवित किया जाएगा|
  • सरकारी स्कूलों को आधुनिक रूप से विकसित करने से एडमिशन स्तर मे वढोतरी होगी|
  • इन स्कूलों मे बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से उनका समग्र विकास अच्छे से हो सकेगा|
  • इस योजना से कैरियर से संबंधित परामर्श के अलावा, नवीन शिक्षण पद्धतियों का पालन किया जाएगा और विद्यार्थियों को पेशेवर परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना से विद्यार्थियों को सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करने मे मदद मिलेगी|

School of Eminence Scheme की मुख्य विशेषताएं

  • राज्य मे शिक्षा स्तर मे वढोतरी लाना
  • सरकारी स्कूलों को विकसित करना
  • सरकारी स्कूलों मे पढने वाले वच्चों को वे सारी सुविधाएं प्रदान करना, जो कि अच्छे स्कूलों मे मिलती है|

How to apply for Punjab School of Eminence Scheme

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे विजिट करना होगा| उसके बाद लाभार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन करके फ़ोटो व अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|  

error: Content is protected !!