राजस्थान किसान ऋण माफी योजना / Debt waiver scheme / किसानों के होंगे 50,000 तक सभी ऋण माफ/ किसानों को मिलेगी हर सुविधा।
राजस्थान में किसानों के लिए वहां की सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है,जिसका नाम है “राजस्थान किसान ऋण माफी योजना।“ इस योजना के तहत जिन गरीब किसानों ने 50,000 रुपये तक का लोन लिया था। उन किसानों के ऋण को सरकार माफ करेगी,साथ ही इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों को 650 करोड रुपये राहत देने का बजट भी पास हुआ है।
राजस्थान किसान ऋण माफी योजना |Rajasthan Farmer Debt Waiver Scheme
इस योजना को शुरु करने से पहले राजस्थान में गरीब किसान बैकों से लोन लेते थे, लेकिन परिवार की हालत और गरीबी के चलते किसान ऋण चुकाने में असमर्थ होते थे। जिसके चलते गरीब किसानों के पास कोई और रास्ता नजर नहीं आ रहा था सिवाए खुदकुशी के।
ऐसे में राजस्थान में मौत का सिलसिला वढता जा रहा था। जो की वहां की सरकार के लिए ऐसी घटनाएं सर –दर्द वन चुकी थी।
- हरियाणा सक्षम युवा योजना 2018 | संपूर्ण जानकारी | ऑनलाइन आवेदन|
- मध्यप्रदेश विधवा पुनर्विवाह योजना (Remarriage Scheme) | संपूर्ण जानकारी| ऑनलाइन आवेदन|
- मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता पेंशन योजना | इस योजना की पूरी जानकारी| आवेदन फॉर्म ऑनलाइन|
इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ही राजस्थान के मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे ने इस योजना की शुरुआत की है।
ताकि किसानों की दशा और अर्थव्यवस्था में सुधार किया जाए। इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों के 50,000 तक के सभी लोन को माफ करेगी। साथ ही 2000 रुपये मासिक पेंशन जैसी सुविधा भी दे रही है।
राजस्थान किसान ऋण माफी योजना के लाभ | Advantages of Rajasthan Farmer Debt Waiver Scheme
- इस योजना के तहत किसानों दवारा लिए गए बैंको से 50,000 तक के सभी लोन माफ किए जाएंगे।
- यह योजना फसल ऋणों पर लागु की गई है। ऋण के अलावा 4 फसलों पर उनके लागत मूल्य से 200 रूपये अधिक मिलेंगे। ये फसलें हैं – मूंगफली, उडद, सोयाबीन और मूंग।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। उन किसानों को ही 2000 रुपये मासिक पेंशन जैसी सुविधा सरकार दवारा दी जाएगी।
- किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए वहां की सरकार ने इस योजना के लिए 8 हजार करोड रुपये का बजट पास किया है।
- 2018-19 में सरकार सब्सिडी के रुप में 384 करोड रुपये प्रदान करेगी।
- प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न होने से फसलों को जो नुकसान पहुंचेगा उसका खर्चा भी दवारा उठाया जाएगा।
- इस योजना से किसानों की आर्थिक दशा मे सुधार होगा।
- इस योजना के चलते अब किसी गरीब किसान की जान नहीं जाएगी।
- इस योजना के तहत किसानों को उनके हक मिलेंगे।
- इस योजना के चलते अब किसानों को दूसरों पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं है। सरकार से किसानों को भरपूर सहयोग मिलेगा।
राजस्थान किसान ऋण माफी योजना के लिए लगने वाले मुख्य दस्तावेज | Key documents for the Rajasthan Farmer Debt Waiver scheme
- आवेदक के पास राजस्थान का स्थायी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड/ वोटर आइडी कार्ड होना चाहिए।
- जिस बैंक से आवेदक ने लोन लिया है, उस बैंक के जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।
राजस्थान किसान ऋण माफी योजना के मुख्य उद्देश्य | The main objectives of the Rajasthan Kisan Debt Waiver scheme
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के हितों की रक्षा करना है।
- किसानों को उनके अधिकार दिलवाना है।
- किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबुत बनाना है।
राजस्थान किसान ऋण माफी योजना लिस्ट 2018 | Rajasthan Farmer Debt Waiver Scheme List 2018
- किसान कर्ज माफी योजना लिस्ट 2018 देखने के लिए आवेदक — अधिकारिक वेब साइट पे जाएं
- वेब साइट ओपन होने के बाद आवेदक कर्ज माफी सूची 2018 के लिंक पर किल्क करें।
- अब आप अपने गांव और तहसील का चुनाव करें।
- अब आवेदन फार्म को ध्यान से भरें।
- अब आप गांव और तहसील भरने के बाद दी गई सूची में अपना नाम की खोज करें।
- इस तरह आप इन तरीकों को अपना कर गांव/ तहसील स्तर की जांच कर सकते हैं।
राजस्थान किसान ऋण माफी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन Online application for Rajasthan farmer loan waiver scheme
इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदक को ऑनलाइन फार्म भरना होगा। उसके लिए बैंक खाता नम्वर/ आधार नम्वर/ मोवाइल नम्वर आवेदक को भरना है। आवेदक इस योजना के संवध में पूरी जानकारी अधिकारिक वेब साइट से ले सकते हैं।
हालांकि इस प्रक्रिया को अभी ऑनलाइन नहीं किया गया है, जल्द ही ये प्रक्रिया ऑनलाइन होने वाली है। जिसके लिए राजस्थान सरकार कार्यरत है।
- अधिक जानकारी के लिए —– यहां किल्क करें
- किसानों के वारे में जानकारी के लिए —– यहां किल्क करें
- कृषि विभाग से संवध मे जानकारी आप —– यहां से ले सकते हैं
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।