मध्य प्रदेश श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना। एप्लीकेशन फार्म| ऑनलाइन आवेदन

Madhya Pradesh Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojana in hindi| Application Form| Apply Online/ मध्य प्रदेश श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के वारे में वताएं।

image

मध्य प्रदेश सरकार सदैव ही महिलाओं के हित के लिए तत्पर रही है। सरकार महिलाओं को उनके हक्क दिलाने के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती है। उन्ही योजनाओं में से एक का नाम है मध्य प्रदेश श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना। क्या है ये योजना – आइए जानते हैं।

मध्य प्रदेश श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना| Madhya Pradesh Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojana

इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दवारा की गई है। ये योजना खास तौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई गई है। जो महिलाएं ग्रामीण और शहरों में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पौषण करती हैं।

labor

जिसमें अगर कोई महिला गर्भवती है/ पंजीकृत असंगठित मजदूर महिलाएं प्रसूति के दौरान काम पर नहीं जा पाती, जिसके चलते उन्हे वेतन नहीं दिया जाता। कुछ महिलाएं गर्भवती के दौरान नौकरी छोड देती हैं – ऐसी परिस्थति में उन्हे जो आर्थिक नुकसान पहुंचता है, उसकी भरपाई/ प्रतिपूर्ति अब सरकार दवारा की जाएगी। मतलव सरकार उन महिलाओं की आर्थिक सहायता करेगी।



श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना का उद्देश्य| The Main Objective of the Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojana

योजना का उद्देश्य उच्च जोखिम गर्भावस्था की शीघ्र पहचान, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती एवं शिशु का जन्म के बाद टीकाकरण, महिला एवं शिशु स्वास्थ्य के लिये नगद प्रोत्साहन राशि और

birth

अनुकूल वातावरण का निर्माण करना है।

श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के लाभ| Benefits of the Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojana

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिलाओं को 16 हजार रुपये की राशि दो किश्तों में दी जायेगी। पहली 4 हजार रुपये की किश्त गर्भावस्था के दौरान निर्धारित अवधि में अंतिम तीन महीने तक चिकित्सक अथवा एएनएम (AANAM) द्वारा प्रसव पूर्व 4 जाँच कराने पर दी जाएगी।
  • 12 हजार रुपये की किश्त शासकीय चिकित्सालय में प्रसव होने, नवजात शिशु का संस्थागत जन्म उपरांत पंजीयन कराने और शिशु को जीरो डोज, वीसीजी, ओपीडी और एचबीवी टीकाकरण कराने के बाद मिलेगी।
  • पहला गर्भधारण करने पर गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पहली और दूसरी किश्त के रूप में 3 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। एक हजार रुपये की राशि गर्भवती महिला को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना से की प्राप्त की जाएगी। दूसरे गर्भधारण पर गर्भवती महिला को प्रथम किश्त की 4 हजार रुपये की पूरी राशि का भुगतान मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना से ही किया जायेगा। प्रथम गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में तृतीय किश्त की दो हजार रुपये की राशि शिशु का निर्धारित अवधि में प्रथम टीकाकरण चक्र पूरा करने के बाद दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र की गर्भवती महिलाएँ/ पंजीकृत असंगठित महिलाओं को मिलेगा। 
  • इस योजना का लाभ लेने वाली गर्भवती महिलाएँ/ पंजीकृत असंगठित महिलाओं को सरकार दवारा दी गई धन राशी उनके बैंक अंकाउट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के लिए प्राप्त प्रात्रता| Eligibility criteria for the Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojana

  • अंसगठित क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाएं ही इस योजना से जुड सकती हैं।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली होनी चाहिए।
  • इस योजना से जुडने के लिए महिला गर्भवती होनी चाहिए।
  • आर्थिक तंगी से जुझ रही ऐसी महिलाएं जो आगे अपने वच्चे का पालन पौषण न कर पाए।
  • वो महिलाएं जो पहले मजदूरी करती थी, लेकिन गर्भवती होने के वाद उन्हे नौकरी छोडनी पडी।
  • ऐसी महिलाएं जिन्हे कहीं से भी आर्थिक सहायता की उम्मीद नजर नहीं आ रही हो वो महिलाएं इस योजना से जुडें और इस योजना का फायदा उठाएं।

श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के लिए प्रमुख दस्तावेज| Major Documents for the Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojana

  • आधार कार्ड/ वोटर आइडी कार्ड
  • स्थाई पता
  • आयु प्रमाण पत्र
  • गर्भवस्था प्रमाण पत्र
  • डिलिवरी प्रमाण पत्र
  • मजदूर रजिस्ट्रेशन कार्ड
  • बैंक अंकाउट कॉपी

श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन| Online Application for Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojana

  • आवेदक सवसे पहले अधिकारिक वेब साइट http://www.mpedistrict.gov.in पर जाएं।

website

  • अब आप श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना लिंक की खोज करें।
  • दिए गए लिंक पर किल्क कर आप आवेदन फार्म को डॉउनलोड करें।
  • आपको फार्म नीचे दिया गया है,फार्म
  • अब आप फार्म में सारी डिटेल्स भरें।
  • अगर आपने सारी डिटेल्स भर ली हैं तो आप सबमिट वटन पे किल्क करें।
  • अगर आपको फार्म भरते समय कोई दिक्कत आ रही है तो आप सुविधा सेंटर में जाकर वहां से भी अप्लाई कर सकते हैं।

आशा करता हूं आपको उपर दी गई सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।