राजस्थान फ्री बिजली योजना | Free Electricity Scheme : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| Rajasthan Free Electricity Yojana | 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना राजस्थान | Free Electricity in Rajasthan | राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना | Rajasthan Free Electricity Scheme Online Registration | Application Form || राजस्थान सरकार दवारा राज्य के नागरिको को बिजली बिल मे राहत प्रदान करने के लिए फ्री बिजली योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिको को 100 यूनिट तक बिजली फ्री मे प्रदान की जाएगी| इस योजना से किन वर्गों को लाभ प्रदान किया जाएगा, और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे होगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – राजस्थान फ्री बिजली योजना के वारे मे|

free electricity raj

Rajasthan Free Electricity Yojana

राजस्थान के मुख्यमंत्री जी दवारा प्रदेश के नागरिको को फ्री मे बिजली प्रदान करने के लिए निशुल्क बिजली योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत राज्य के नागरिको को 100 यूनिट प्रति माह बिजली दी जाएगी| इस योजना से एक करोड़ 19 लाख में से 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली मिलेगी| अन्य 15 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी स्लैब के अनुसार दी जा रही छूट मिलती रहेगी| इस सुविधा से सभी परिवार आसानी से अपने घर में बिजली जला सकेंगे| जो लाभार्थी बिजली का बिल भरने में सक्षम नहीं है यह योजना उन लोगों के लिए कारगर सावित होगी| इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकेंगे|

ये भी पढ़ें – Pavitra Portal

राजस्थान मे मिलेगी 100 यूनिट तक निशुल्क बिजली

  • राजस्थान के उपभोक्ता अब 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकेंगे|

  • अब घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट की जगह 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी| इस योजना से 1 करोड़ 4 लाख लोगों को फायदा होगा|

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले बजट में प्रति माह 50 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की थी|

  • अगले वर्ष से मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना की शुरुआत करते हुए 100 यूनिट प्रति माह बिजली दी जाएगी| 

  • अन्य 15 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी स्लैब के अनुसार दी जा रही छूट मिलती रहेगी| इससे करीब 7 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा|

राजस्थान निशुल्क बिजली योजना के मुख्य पहलु

छोटे कनेक्शन और जनरल कैटेगरी के लगभग 83 लाख कनेक्शन राजस्थान में है जिनमे से 2500000 कनेक्शन ऐसे हैं, जिनका कनेक्शन 51 यूनिट से ऊपर तक का है| ऐसे सभी उपभोक्ताओं को निशुल्क मे बिजली प्रदान किए जाने का प्रावधान है| जिससे से BPL और कमजोर वर्ग के साथ-साथ छोटे उपभोक्ताओं को लाभ पहुचाया जाएगा| जिसके लिए सरकार दवारा 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी यानी छूट देने की घोषणा की गई है| इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थी अप्रैल महीने से उठा सकेंगे|

Overview of the Free Electricity Scheme

योजना का नामराजस्थान निशुल्क बिजली योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के स्थायी निवासी
प्रदान की जाने वाली सहायताफ्री बिजली प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटenergy.rajasthan.gov.in 

free electricity

राजस्थान फ्री बिजली योजना का कुल बजट

सरकार दवारा इस योजना के लिए कुल 7 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे| इस धनराशि को खर्च करके ही 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का ऐलान सरकार दवारा किया गया है|

राजस्थान फ्री बिजली योजना के तहत category-wise पात्र लाभार्थीयों को मिलने वाली राहत

योजना का लाभ देने के लिए लाभार्थीयों को category-wise लाभ प्रदान किया जाएगा| जिसका विवरण इस प्रकार है –

  • BPL कैटेगरी को बिल में प्रति यूनिट 3.50 रुपए में से 1 पॉइंट 90 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी|
  • छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को 3.85 रुपए यूनिट में से 1 पॉइंट 30 प्रति यूनिट सब्सिडी प्रदान होगी|
  • 100 यूनिट के चार्ज पर पात्र लाभार्थीयों को पूरी छूट दी जाएगी|
  • सरचार्ज भी सरकार दवारा वहन किया जाएगा, जिसमे से सिर्फ ₹100 फिक्स चार्ज देना होगा और ₹140 रुपए 25 पैसे की बचत होगी|

राजस्थान फ्री बिजली योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले लाभ

1.  100 यूनिट तक खपत करने पर

100 यूनिट उपयोग करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं से पहले 4.75 रुपए यूनिट और 125 रुपए फिक्स चार्ज लिया जाता था| लेकिन अब उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मिलने पर उन्हे 237.50 रुपए की बचत होगी |

2. 150 यूनिट तक खपत करने पर

150 यूनिट खर्च करने वाले लाभार्थीयों को प्रति यूनिट ₹3 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी| पहले लाभार्थीयों से 6.50 प्रति यूनिट चार्ज लिया जाता था| जिसे अब घटाकर 3.50 रुपए यूनिट कर दिया गया है| फिक्स चार्ज पहले के 230 रुपए पहले की तरह ही होगा| जिसमे से लाभार्थी को कुल ₹450 की बचत होगी|

3. 300 यूनिट तक खपत करने पर
300 प्रति यूनिट तक फिलहाल प्रति यूनिट 7.35 चार्ज किए जाते हैं | इस कैटेगरी को ₹2 रुपए यूनिट सब्सिडी मिलने पर 5.35 रुपए यूनिट के हिसाब से बिल भरना होगा| जिसमे से फिक्स चार्ज ₹275 रुपए उन्हे पहले की तरह ही चुकाने होंगे| जिसमे से लाभार्थी को ₹600 रुपए का लाभ होगा|

4. 500 यूनिट तक खपत करने पर

500 यूनिट तक फिलहाल में 7.65 रुपए प्रति यूनिट चार्ज किए जाते हैं और जिनपर 345 रुपए फिक्स चार्ज है| अब 2 रुपए यूनिट सब्सिडी मिलने पर 5.65 रुपए यूनिट चार्ज लिया जाएगा| जिसमे लाभार्थी को सीधा 1000 रुपए का फायदा होगा|

5. 501 यूनिट से ज्यादा खपत करने पर

501 यूनिट या उससे ज्यादा बिजली खपत पर 7.95 रुपए प्रति यूनिट और ₹400 फिक्स चार्ज होगा| जिसमे से ₹2 सब्सिडी प्रति यूनिट लाभार्थी को प्रदान होगी| लाभार्थी से 5.95 रुपए यूनिट बिजली चार्ज लिया जाएगा| अगर लाभार्थी दवारा 750 यूनिट बिजली खर्च की गई है तो उसे 1500 रुपए का फायदा होगा|

Rajasthan Free Electricity Scheme का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको फ्री मे बिजली प्रदान करना है|

राजस्थान निशुल्क बिजली योजना के लिए पात्रता

  • राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी
  • सिर्फ घरेलु कनेक्शन पर बिजली बिल माफ़ किए जाएंगे|
  • जिन परिवारों की आय कम है उन परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा|
  • चिरंजीवी योजना से जुड़े लाभार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

राजस्थान निशुल्क बिजली योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नम्वर

राजस्थान फ्री बिजली योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • 100 यूनिट तक के लिए बिल माफ़ किए जाएंगे|
  • 150 यूनिट तक 3 रु प्रति यूनिट चार्ज लिया जाएगा|
  • 300 यूनिट तक 2 रु यूनिट चार्ज लगेगा
  • सभी परिवारों को फ्री में बिजली प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना से बिजली की समस्या से लाभार्थीयों को निजात मिलेगी|
  • ये योजना लाभार्थीयों के हितो को ध्यान मे रखकर शुरू की गई है|
  • इस योजना से 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुचेगा|
  • योजना का लाभ ले रहे लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|
  • निशुल्क बिजली योजना का लाभ लेने के लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे|

How to Apply for Rajasthan Free Electricity Scheme

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको “आवेदन करें” वाले बटन पे किलक करना है|
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा असारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|