राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना 2022 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | जिलेवार वितरण सूची [Class 8th, 10th, 12th ]

 

|| राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना | Rajasthan Nishulk Laptop Yojana | राजस्थान मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना | Laptop Scheme District Wise List | Rajasthan Laptop Yojana Online Registration || राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे बच्चों के भविष्य को उज्जवल वनाने के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से 8 वीं, 10 वीं,  12 वीं कक्षा मे अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार दवारा निशुल्क लैपटॉप वितरित किए जाएंगे| ये लैपटॉप पात्र लाभार्थीयो को कार्यक्रम के तहत प्रदान किए जाएंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना के वारे मे|

Rajasthan Laptop Yojana

Table of Contents

Rajasthan Laptop Yojana

राजस्थान के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य मे शिक्षा का विस्तार करने के लिए फ्री लैपटॉप योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत राज्य के हर जिले के छात्र-छात्राओ को योजना का लाभ दिया जाएगा| जिन विद्यार्थियों ने 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं कक्षा मे 75% से अधिक अंक हासिल किए हैं| उन्हे मुफ्त लैपटॉप का वितरण किया जाएगा| योजना के जरिये पात्र लाभार्थीयों को ये लैपटॉप राज्य के शिक्षा मंत्री जी दवारा स्कूल मे आयोजित किसी भी कार्यक्रम के तहत प्रदान किए जाएंगे| जिसके लिए लैपटॉप देने की सूची राज्य के स्कूलो को भेजी जाएगी| जिन छात्रो का नाम इस लिस्ट मे होगा और जिनहोने आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन किया है, वे लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकेंगे|

राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची

रिजल्ट आने के बाद विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसके आधार पर मेधावी छात्र छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप का वितरण दिया जाएगा| जिसमे से लगभग 21300 से अधिक छात्र छात्राओं को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना के मुख्य पहलु

राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना को राज्य के स्कूलो मे पढ्ने वाले मेधावी छात्र-छात्राओ के शैक्षिक विकास के लिए शुरू किया गया है| जिसका लाभ 8,10,12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है| इस योजना के जरिये जिन छात्र-छात्राओ ने पात्र कक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, उन्हे लैपटॉप लेने की सुविधा प्रदान होगी| इस योजना से विद्यार्थियों को अपनी पढाई आगे जारी रखने मे मदद मिलेगी| ये योजना उन विद्यार्थियों के लिए कारगर सावित होगी, जो लैपटॉप खरीदने मे असमर्थ हैं| सरकार दवारा मिलने वाले लैपटॉप मे वे सभी फीचर्स होंगे, जो साधारणता आम लैपटॉप खरीदते वक्त लाभार्थी को मिलते हैं| लैपटॉप के जरिये छात्र अपनी पढाई ऑनलाइन कर सकेंगे और नई-नई चीजे भी सीख सकेंगे, जो उन्हे आगे रोजगार के लिए सहायता प्रदान करेगी|

राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना का अवलोकन

योजना का नामराजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
विभागमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सरकार
लाभार्थी8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायतापात्र लाभार्थीयों को मुफ्त लैपटाप का वितरण करना|
कुल लाभार्थी21,300
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान निशुल्क लैपटॉप योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन छात्र व छात्राओं को लैपटॉप का वितरण करना है, जिनहोने 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा मे 75% से अधिक अंक हासिल किए हैं|

योजना का बजट

राजस्थान सरकार दवारा मुफ्त लैपटॉप योजना के लिए 2.5 करोड रूपए का बजट निर्धारित किया गया है| जिसके आधार पर खर्च की जाने वाली राशि के माध्यम से राज्य के पात्र छात्रो को लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे|

Specification Of Laptop under the Scheme
Company NameHP
Operating SystemsWindow & Linux
Processor64-bit multi-core x86 Intel Pentium or equivalent AMD Processor
RAM2GB
Display14 LED HD 1366X768 resolution
Hard Disk500 GB SATA 5400 RPM
Other ConfigurationIntegrated Graphics Card, Wireless 802.11 q/b/g, Bluetooth, standard Keyboard with touch pad, DVD R/W etc.
राजस्थान मुख्यमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना के लिए पात्रता
  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा मे मेधावी छात्र-छात्राएँ योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • लाभार्थी के पात्र कक्षा मे 75% से अधिक अंक होने चाहिए|
    आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए |
  • जिन छात्र छात्राओं का नाम लाभार्थी सूची में आएगा उसे ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा |
राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना के लिए चयन प्रक्रिया
  • राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना के लिए कक्षा 8 के 6000 छात्रों का चयन विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • कक्षा 10 के मेधावी छात्रों में से 5880 छात्रों को चुना जाएगा। साथ ही 120 शिक्षकों का भी चयन किया जाएगा।
  • साइंस के 2593 छात्रों को चुना जाएगा, आर्ट के 2864 और कॉमर्स से 423 छात्रों का चयन किया जाएगा।
राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राजस्थान का बोनाफाइड
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Rajasthan Laptop Yojana
राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना के लाभ
  • लैपटॉप वितरण योजना का लाभ राजस्थान राज्य के छात्र-छात्राओ को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के अंतर्गत 8वीं, 10वीं, 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओ को सरकार दवारा निशुल्क लैपटॉप का वितरण किया जाएगा|
  • ये लैपटॉप पात्र लाभार्थीयों को पात्र कक्षा मे 75% से अधिक अंक लाने पर प्रदान किए जाएंगे|
  • इस योजना में कक्षा 8 के 6000 छात्रों को, कक्षा 10 से 6300 छात्रों को और कक्षा 12 के 9000 छात्रों को फ्री लैपटॉप वितरत किए जायेंगे।
  • सरकार दवारा राज्य मे कुल 21,300 लैपटॉप का वितरण किया जाएगा|
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी जिलो के पात्र विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना का लाभ पात्र लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकेंगे|
  • जिन लाभार्थीयों का नाम लाभार्थी सूची मे आएगा, उन्हे ही लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे|
  • पात्र लाभार्थीयों को लैपटॉप का वितरण राज्य के शिक्षा मंत्री दवारा किया जाएगा|
राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • सरकार दवारा विद्यार्थियों को निशुल्क लैपटॉप का वितरण करना
  • राज्य मे शिक्षा का विस्तार करना
  • छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रो को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • लैपटॉप के जरिये छात्रो की पढाई करने के तरीके को आसान व सुविधाजनक वनाना|
  • विद्यार्थियों की पढाई में रूचि बढेगी |
  • डिजिटलिकरण को वढावा देना
राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको “राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना” का एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
  • आपको ये फार्म डाउनलोड कर लेना है|
  • फिर आपको इसका प्रिंट आउट लेना होगा|
  • उसके बाद आपको इस फार्म मे पुछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर लेने हैं|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म अपने स्कूल मे जमा करवा देना है|
राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची मे अपना नाम कैसे देखे
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको “राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची” के विकल्प की खोज करके उस लिंक पे किलक कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुल जायेगा।
  • जिसमे आवेदक को अपने विद्यालय का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपके स्कूल की मुफ्त लेपटॉप सूची खुल जाएगी।
  • अब आप यहाँ से योजना के अंतर्गत जिलेवार सूची में अपने नाम की जांच कर सकोगे|
  • जिन लाभार्थीयों का नाम इस लिस्ट मे आएगा, उन्हे ही योजना का लाभ प्रदान होगा|
राजस्थान जिलेवार निशुल्क लैपटॉप योजना सूची

Sr. No.

जिलो के नाम PDF सूची

1

अजमेरClick Here
2अलवर

Click Here

3

बांसवाड़ाClick Here

4

बरन

Click Here

5बारमेर

Click Here

6

भरतपुरClick Here
7बीकानेर

Click Here

8

भीलवाड़ाClick Here
9बूंदी

Click Here

10

चित्तौरगढ़Click Here
11चूरू

Click Here

12

दौसाClick Here
13धौलपुर

Click Here

14

डूंगरपुरClick Here
15हनुमानगढ़

Click Here

16

जयपुरClick Here
17जैसलमेर

Click Here

18

जालोरClick Here
19झालावाड़

Click Here

20

झुंझुनूClick Here
21जोधपुर

Click Here

22

करोलीClick Here
23कोटा

Click Here

24

नागौरClick Here
25पाली

Click Here

26

प्रतापगढ़Click Here
27राजसमंद

Click Here

28

राजसमंदClick Here
29सीकर

Click Here

30

सिरोहीClick Here
31श्री  गंगनागा

Click Here

32

टोंक

Click Here

33उदयपुर

Click Here

Helpline Number
  • (+91) 145-2420597

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|