राजस्थान पालनहार योजना | Palanhar Scheme : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

 

|| Palanhar Yojana Rajasthan | राजस्थान मुख्यमंत्री पालनहार योजना | Palanhar Scheme Online Registration | Application Form || राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे अनाथ हुए बच्चों के कल्याण के लिए पालनहार योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई है, उन बच्चों की देखरेख करने के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचाई जाएगी, ताकि इन बच्चों का भविष्य वेहतर वन सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – राजस्थान पालनहार योजना के वारे मे|

Palanhar Yojana

Rajasthan Palanhar Yojana

राजस्थान पालनहार योजना को राज्य मे अनाथ हुए बच्चों के लिए चलाया गया है| इस योजना के अंतर्गत जिन बच्चों के माता-पिता इस दुनिया मे नही हैं और वे अनाथ हो गए हैं| ऐसे बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचाई जाती है, ताकि इन बच्चों की परवरिश अच्छे से हो सके और उन्हे दूसरों पर निर्भर न रहना पडे| पालनहार योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से बँचित न रहे| जो लाभार्थी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हे ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना होगा|

पालनहार योजना मे शामिल बच्चों की सूची

  • अनाथ बच्‍चे
  • न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड/ आजीवन कारावास प्राप्‍त माता-पिता की संतान
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम 03 संताने
  • नाता जाने वाली माता की अधिकतम 03 संताने
  • पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
  • एड्स पीडित माता/पिता की संतान
  • कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
  • विकलांग माता/पिता की संतान
  • तलाकशुदा /परित्‍यक्‍ता महिला की संतान

योजना का अवलोकन

योजना का नामपालनहार योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के अनाथ बच्चे
प्रदान की जाने वाली सहायताबच्चों की परवरिश के लिए आर्थिक मदद पहुचाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटsje.rajasthan.gov.in/schemes 

पालनहार योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे अनाथ हुए बच्चों को सरकार दवारा आर्थिक मदद प्रदान करना है|

Rajasthan Palanhar Yojana

राजस्थान पालनहार योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता

  • 0 से 06 वर्ष के बच्चों को 1500/- रुपए प्रतिमाह
  • 06 से 18 वर्ष के बच्चों को 2500/- रुपए प्रतिमाह

राजस्थान पालनहार योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • अनाथ बच्चे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • आवेदक के परिवार की वार्षिकआय 20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • ऐसे अनाथ बच्‍चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केन्‍द्र पर तथा 6 वर्ष की आयु में स्‍कूल भेजना अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का मृत्यु प्रमाण
  • ये प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

राजस्थान पालनहार योजना के लाभ

  • राजस्थान पालनहार योजना का लाभ राज्य के अनाथ बच्चों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई है, ऐसे बच्चों की सरकार दवारा मदद की जाएगी|
  • इन बच्चों की देखभाल के लिए सरकार दवारा 15,00/- रुपए से लेकर 2500/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी|  
  • सरकार दवारा दी जाने वाली इस मदद से बच्चों को दूसरों पर आश्रित नही रहना पडेगा|
  • इस योजना से बच्चों की परवरिश बेहतर तरीके से हो सकेगी, इसके साथ ही उन्हे पारिवारिक माहौल मिल सकेगा।
  • इस योजना का लाभ बालक और बालिका दोनों को प्राप्त होगा|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि अनाथ हुए बच्चों की पहचान कर उन्हे योजना का लाभ दिया जाएगा|
  • योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

पालनहार योजना की मुख्य विशेषताएं

  • अनाथ बच्चों की पहचान कर उन्हे योजना का लाभ देना
  • सरकार दवारा ऐसे बच्चों की आर्थिक मदद करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना

राजस्थान पालनहार योजना के लिए कैसे करे आवेदन

form

  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुलके आएगा|
  • अब आपको ये फार्म डाउनलोड करना है, फिर इसका प्रिन्ट आउट आपको लेना होगा|
  • अब आपको इस फॉर्म मे सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म सवंधित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भर दिया जाएगा|

पालनहार योजना में भुगतान  की स्थिति कैसे देखे

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Apply Online /E Services के सेक्शन मे जाना होगा|

palanhar rajasthan

  • उसके बाद आपको Palanhar Payment Status केऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज मे Academic Year, Bhamashah Number and Application ID, Captcha Code आदि को भरना होगा।
  • फिर आपको Get Status के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • इस बटन पे किलक करते हीआपके कम्प्यूटर पे भुगतान  की स्थिति आ जाएगी। 

एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें

palanhar scheme

raj palanhar scheme

 

  • इस पेज मे आपको Application Status or Payment Status में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।

palanhar online

  • अब आपको भुगतान वर्ष का चयन करना है, तथा अपना आवेदन क्रमांक या SRDR नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • खोजे के बटन पे किलक करते ही संबंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आय जाएगी|

लाभार्थी सूची की जांच कैसे करे  

palanhar scheme online

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना क्षेत्र का प्रकार, जिला एवं भुगतान वर्ष का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस बटन पे किलक करते ही लाभार्थी सूचीआपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|

सोशल ऑडिट की जानकारी कैसे प्राप्त करे

palanhar

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना क्षेत्र का प्रकार, जिला एवं भुगतान वर्ष का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस बटन पे किलक करते ही सोशलऑडिट की जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|

Helpline Number

  • 01412226604

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on January 5, 2023 by Abinash