सौर कृषि आजीविका योजना | SKAY : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| Rajasthan Saur Krishi Aajeevika Yojana | मुख्यमंत्री सौर कृषि आजीविका योजना | Saur Krishi Aajeevika Scheme Online Registration | पात्रता व विशेषताऐं || राजस्थान सरकार दवारा राज्य के किसानों के कल्याण के लिए सौर कृषि आजीविका योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए किसानों की बंजर या अनुपयोगी भूमि पर डवलपर के माध्यम से सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे किसानों को अतिरिक्त कमाई होगी। इसके अलावा किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए सरकार से सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – सौर कृषि आजीविका योजना के वारे मे|

Saur Krishi Aajivika Yojana

Table of Contents

Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY)

किसानों की आमदनी मे वढोतरी लाने के लिए राजस्थान सरकार दवारा सौर कृषि आजीविका योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत सरकार दवारा किसानों की बंजर या अनुपयोगी भूमि लीज पर ली जाएगी और उस पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। किसानों की बंजर भूमि पर सरकार किराया भी प्रदान करेगी। जिसके जरिए किसान अपनी बंजर और अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।  इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए बिजली के साथ पैसा कमाने का अवसर भी मिलेगा। किसानों को सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ लेने के लिए एक पोर्टल को (www.skayrajasthan.org.in) विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर राज्य के किसान अपनी बंजर या अनुपयोगी भूमि को लीज पर देने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकेंगे। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद ही पात्र किसानों को योजना के तहत सहायता मिलेगी|

Saur Krishi Aajeevika Yojana का अवलोकन

योजना का नामसौर कृषि आजीविका योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान, भूमि मालिक और सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता 
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता

किसानों की बंजर और अनुपयोगी भूमि पर डवलपर के माध्यम से सौर  ऊर्जा संयंत्र स्थापित करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटskayrajasthan.org.in 

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए पूर्व निर्धारित राशि के आधार पर बंजर भूमि को लीज या किराए पर देना और राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का उपयोग करना है।

Saur Krishi Aajivika Yojana

सौर कृषि आजीविका योजना के मुख्य बिंदु

  • भूमि मालिक, किसान, किसानों के समूह, पंजीकृत सहकारी समितियां, संगठन, संघ संस्थान भी सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • बंजर या अनुपयोगी जमीन की दूरी सब स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए।
  • कम से कम 1 हेक्टेयर की जमीन को लीज या किराए पर देने के लिए राज्य का कोई भी पात्र किसान या भूमि मालिक योजना के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं|
  • सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ लेने के लिए किसानों एवं डेवलपर्स को अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • सौर कृषि आजीविका योजना के नियमों के जरिए जमीन मालिकों या किसानों को किसी एक नामांकित व्यक्ति के पक्ष में उचित मुख्तारनामा भी करवाना होगा। उसके बाद इस मुख्तारना मे को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • पोर्टल पर आवेदन करने के लिए लाभार्थीयों को नॉन रिफंडेबल पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

सोलर एनर्जी प्लांट के लिए मिलने वाली सब्सिडी

सौर कृषि आजीविका योजना के तहत पीएम कुसुम योजना के जरिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर कुल लागत का 30% का अनुदान डेवलपर को दिया जाएगा। राज्य सरकार ने दोनों पक्षों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जमीन के मालिक किसान विकासकर्ता और संबंधित डिस्कॉम या कंपनी के त्रिपक्षीय से कॉन्ट्रैक्ट भी किया जाएगा। जिससे जोखिम से सुरक्षा, सौर ऊर्जा उत्पादन, प्रदूषण के स्तर मे कमी आना और किसानों की आय मे वढोतरी करने में मदद मिलेगी।

सोलर एनर्जी प्लांट के लिए आवेदन शुल्क

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के जरिए किसानों को सोलर प्लांट लगवाने के लिए 1180/- रुपए का पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही आवेदक को सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता (Developer) को भी पंजीकरण शुल्क के तौर पर 5900/- रुपए जमा करवाने होंगे। उसके बाद आवेदक दवारा आवश्यक दस्तावेज भी जमा करवाए जाएंगे| फिर आवेदन की जांच करके डिस्कॉम की ओर से भूमि का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन हो जाने के बाद किसानों और डेवलपर्स की समस्याओं के समाधान हेतु Dedicated Help Desk Discom स्तर पर बनाई जाएगी।

SKAY पोर्टल पर पंजीकरण हेतु – लेटेस्ट अपडेट

SKAY पोर्टल पर अब तक 34621 से अधिक किसानों ने प्रवेश किया है और सौर कृषि ऊर्जा योजना के जरिए 7217 किसानों ने अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन भी कराया है। इसके साथ सौर ऊर्जा संयंत्र के 753 विकासकर्ताओं ने भी पोर्टल पर पंजीकरण किया है|

जिसमे से अब तक 14 किसानों व 14 विकासकर्ता (Developer) ने इस पोर्टल पर फीस भी जमा करवा दी है और GSS के लिए डिस्कॉम अधिकारियों ने भूमि के सत्यापन के पश्चात डिस्कॉम द्वारा  जल्द ही टेंडर जारी करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। ताकि इस योजना को राज्य के हर हिस्से मे चलाया जा सके और पात्र किसान व विकासकर्ताओं को योजना का लाभ लेने मे कोई परेशानी न हो|

सौर कृषि आजीविका योजना के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश

जो आवेदक योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो उन्हे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा| उसके बाद किसानों/भूस्वामियों के लिए पंजीकरण के लिए जो दिशा- निर्देश दिए गए हैं आवेदक को उन्हें अच्छी तरह पढ़ना होगा। उसके बाद ही आवेदक योजना के अंतर्गत आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे|

सौर कृषि आजीविका योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • किसान, भूमि मालिक, सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • जिन किसानों के पास बंजर जमीन होगी वही लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकेंगे|

Saur Krishi Aajeevika Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • खेत की खतौनी के कागजात
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री सौर कृषि आजीविका योजना के लाभ

  • राजस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए राज्य मे सौर कृषि आजीविका योजना का आरंभ किया गया है|
  • सौर कृषि आजीविका योजना के जरिए किसानों को दिन के समय भी बिजली की सुविधा मिलेगी|
  • अब किसान इस योजना के जरिएबंजर/अनुपयोगी भूमि के लिए लीज के रूप में अतिरिक्‍त आय अर्जित कर सकेंगे|
  • सौर कृषि आजीविका योजना के जरिए किसान अपनी बेकार पड़ी जमीन और बंजर भूमि को सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए कम से कम 1 हैक्टेयर तक किराए पर दे सकेंगे| 
  • राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल से प्लांट लगाने के लिए सौर ऊर्जा कंपनियां भी जमीन को चुन सकेगी| 
  • इसके साथ ही सौर कृषि आजीविका योजना के तहत सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए सब्सिडी भी देगी| सोलर एनर्जी प्लांट लगाने के लिए होने वाले कुल खर्च की 30 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी| ये सब्सिडी पीएम कुसुम योजना के जरिए डेवलपर को मिलेगी| 
  • सरकार किसानो के जोखिम को कम करने के लिए 03 पक्षों के बीच एक समझौता भी करवाएगी| जो कॉन्ट्रेक्ट जमीन के मालिक, डेवलपर और कंपनी के बीच होगा|
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

सौर कृषि आजीविका योजना की मुख्य विशेषताएं

  • किसान अपनी बंजर और अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगावाकर अच्छा पैसा कमा सकेंगे|
  • किसान अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने दस्तावेज अपलोड करके अंशदान दे सकते हैं और साथ ही, सोलर एनर्जी प्लांट लगाने वाले डेवलपर से भी जुड़ सकते हैं|
  • सहूलियत के हिसाब से लीज पर लेने के लिए किसानों की जमीन का चयन किया जाएगा|
  • दोनों पक्ष सोलर एनर्जी प्लांट लगाने के लिए राजी होंगें, तब वेरिफिकेशन आदि प्रोसेस को पूरा करके सोलर प्लांट की अनुमति मिलेगी|
  • इस तरह जोखिमों से सुरक्षा, सौर ऊर्जा उत्पादन, प्रदूषण का स्तर कम और किसानों की आय दोगुना करने में मदद मिलेगी|

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के लिए कैसे करे आवेदन

Saur Krishi Aajivika Yojana online

  • उसके बाद आपको Farmer Login के सेकशन मे Register Here वाले विकल्प पे किलक कर देना है|
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Saur Krishi Aajivika Yojana registration

  • इस पेज मे आपको मोबाइलनंबर, नेम, यूजर टाइप आदि दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा |
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपना जमीन का सारा विवरण देना होगा
  • विवरण प्रदान करने के बाद आपको ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा
  • फिर आपको प्रदान की गई सभी जानकारी अच्छे से चेक करनी है और अंत मे Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

Saur Krishi Aajeevika Yojana – लॉगिन कैसे करे

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Farmer Login के सेकशन मे Login वाले विकल्प पे किलक कर देना है|

Saur Krishi Aajivika Yojana login

  • इस बटन पे किलक करने के बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको यूजरआईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • फिरआपको Log in के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसतरह आप सौर कृषि आजीविका योजना के तहत लॉगइन कर सकोगे |  

सौर कृषि आजीविका योजना – Important Downloads

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on August 1, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!