श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना | औजार खरीदने के लिए मिलेगी 2000 रुपए की आर्थिक सहायता | कैसे करे आवेदन

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना | औजार खरीदने के लिए मिलेगी 2000 रुपए की आर्थिक सहायता | कैसे करे आवेदन | राजस्थान सरकार ने राज्य के श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए श्रमिकों को औजार खरीदने के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि श्रमिक सहायता राशि प्राप्त करके आपने काम के लिए औजार खरीद सकें| कैसे मिलेगा “Shramik Auzaar Sahayata Yojana” का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

RAJASTHAN SHRAMIK AUZAAR SAHAYATA YOJANA

राजस्थान के श्रमिकों को आर्थिक रूप से सशक्त वनाने के लिए राज्य सरकार ने श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत श्रम विभाग से जुड़े श्रमिकों को औजार खरीदने के लिए 2000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। लाभार्थी श्रमिकों को दी जाने वाली ये सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी| इस राशि का उपयोग कर आवेदक आवश्यक उपकरण आसानी से खरीद सकेगे। राज्य के जिन श्रमिकों का नाम श्रम विभाग में दर्ज होगा उन्हे ही Shramik Auzaar Sahayata Yojana के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा। अगर किसी श्रमिक को इस योजना का लाभ दोबारा से प्राप्त करना है तो उन्हें 5 साल का इंतजार करना होगा। आपको वता दें कि 5 साल के उपरांत ही राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को योजना का लाभ दोबारा से प्रदान किया जाएगा। राजस्थान सहकार ग्राम आवास योजना 

About of the Shramik Auzaar Sahayata Yojana

योजना का नामश्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के श्रमिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

औजार खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना

सहायता राशि2000/- रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के पात्र लाभार्थी

  • निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक 
  • मिस्त्री,
  • लेबर,
  • पेंटर,
  • इलेक्ट्रीशियनआदि

राजस्थान श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के श्रमिकों को औजार खरीदने के लिए आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते मे जमा करना है| ताकि इन श्रमिकों को औजार खरीदने के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पडे|

Shramik Auzaar Sahayata Yojana किन जिलों मे शुरू की गई है

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना को राज्य के जिन जिलों मे शुरू की गई है, उसका विवरण इस प्रकार है –

राजसमंदपाली
झालावाड़ाजालौर
श्रीगंगा नगरसवाई माधोपुर
जैसलरमैरसिरोही
सीकरजोधपुर
कोटाराजसमंद
उदयपुरकरौली
अजमेरप्रतापगढ़
भरतपुरबारां
चेरुनागौर
बूंदीभीलवाड़ा
बारमेरचित्तौरगढ़
बीकानेरअलवर
जयपुरटोंक
डूंगरपुरहनुमानगढ़
दौसाधौलपुर

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी श्रमिक होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्षसे अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी को श्रम विभाग में पंजीकृत होना चाहिए |
  • योजना के तहत खरीदे जाने वाले औजारों की रसीद आवेदक के पास होनी चाहिए|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

राजस्थान श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • श्रमिक पंजीकरण कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • औजार टूलकिट खरीदने की रसीद
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Shramik Auzaar Sahayata Yojana के लाभ

  • श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना का लाभ राज्य के श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को औजार खरीदने के लिए राज्य सरकार दवारा 2000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी|
  • श्रमिकों को इस राशि का वितरण उनके बैंक खाते मे स्थानातरित किया जाएगा|
  • जब राशि आवेदक के बैंक खाते मे आ जाएगी तो वे इसका उपयोग अपने काम को निरन्तरता के साथ करने के लिए औजार खरीदने हेतु कर सकेंगे|
  • Shramik Auzaar Sahayata Yojana उन श्रमिकों के लिए कारगर सावित होगी, जिनके पास औजार खरीदने के पैसे नही हैं|
  • इस योजना का लाभ राज्य के पंजीकृत श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा|
  • श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना का लाभ आवेदक दवारा ऑनलाइन/ ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करने पर प्राप्त किया जा सकेगा|

राजस्थान श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना की मुख्य विशेषताएं

  • श्रमिकों को औजार खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • श्रमिकों की आर्थिक सिथति को वेहतर वनाना|
  • लाभार्थी श्रमिकों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र हितग्राहियों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

How to Registration for the Rajasthan Shramik Auzaar Sahayata Yojana

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना

  • अब आपको Registration के विकल्प पे किलक करना है|
  • इसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|

Shramik Auzaar Sahayata Yojana raj

  • इस पेज मे आपको जनाधार या गूगल से वेरीफाई करना होगा।
  • अब आपको अगले पेज पर आईडी कंफर्म का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस ऑपशन पे क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप गूगल से वेरीफाई कर देंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज मे आपको अपना पासवर्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी|
  • फिर आपको Register के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा Shramik Auzaar Sahayata Yojana में पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

How to Apply Online under Shramik Auzaar Sahayata Yojana

Shramik Auzaar Sahayata Yojana login

  • अब आपके सामने Login पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको SSOID /Password / Capcha Code दर्ज करके Login के बटन पे किलक कर देना है|
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Shramik Auzaar Sahayata Rajasthan

  • इस पेज मे आपको “LABOUR DEPARTMENT MANAGEMENT SYSTEM” के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको आपको लेबर डिपार्टमेंट में अकाउंट बनाना होगा।

Shramik Auzaar Sahayata scheme online

  • अब आपको इस पेज में NO के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा|
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको APPLY FOR SCHEME के बटन पे क्लिक कर देना है| जैसा कि इमेज मे वताया गया है|

Shramik Auzaar Sahayata scheme form

  • इसब टन पे क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी योजनाओं की सूची ओपन हो जाएगी|
  • अब आपको इस पेज में श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे, तो आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • अब आपको इस फॉर्म को ध्यान से भरना होगा|

Shramik Auzaar Sahayata scheme Application form

  • उसके बाद आपको VIEW SCHEME TAKEN के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको आवेदन की जाँच कर लेनी है| 
  • फिर आपको SEND REQUEST के बटन पे क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप SEND REQUEST के बटन पर क्लिक करोगे तो आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा। इस नंबर को आपको संभाल के रखना होगा| जो आगे आपके भविष्य मे काम आएगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे|

Offline Registration for the Shramik Auzaar Sahayata Yojana

  • सवसे पहले आवेदक को श्रम विभाग कार्यालय मे जाना होगा|
  • उसके बाद अपको वहाँ से “Shramik Auzaar Sahayata Yojana”का आवेदन फार्म प्राप्त करन होगा| 

Shramik Auzaar Sahayata scheme Application form download

  • अब आपको इस फार्म मे आवश्यक जानकारी ध्यान से भरनी है और मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के वाद आपको ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था|
  • इस तरह इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|