Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana : राजस्थान सरकार दवारा राज्य के किसानों की आय मे सुधार लाने के लिए किसान बीज उपहार योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए राज्य के किसानों को लॉटरी के माध्यम से ट्रैक्टर प्रदान किए जाएंगे तथा कूपन के आधार पर विजेताओं को उपहार दिए जाएंगे। कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के वारे मे|Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana

Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana 2024

किसान बीज उपहार योजना को राजस्थान सरकार दवारा राज्य के किसानों के कल्याण के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को राज्य के प्रत्येक जिले में लॉटरी के माध्यम से एक-एक ट्रैक्टर प्रदान किया जाएगा। आपको वता दें कि – निगम द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए जाने वाले बीजों को वैज्ञानिकों दवारा तैयार किया गया है और निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को उपहार भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस योजना के तहत 20 किसानों को बैटरी चालित स्प्रे मशीन और 30 किसानों को टॉर्च भी दी जाएगी।  

Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana का अवलोकन

योजना का नामराजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
विभागराजस्थान सूचना एवं जन संपर्क विभाग
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायतालॉटरी के माध्यम से किसानों को उपहार प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटdipr.rajasthan.gov.in

किसान बीज उपहार योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को निगम से उच्च गुणवत्ता के प्रमाणित बीज खरीदने के लिए लॉटरी के माध्यम से उपहार प्रदान करना है|

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के मुख्य बिन्दु 

योजना के तहत निगम द्वारा राजस्थान के प्रत्येक जिले से 51 उपहार – किसानों को लॉटरी के जरिए प्रदान किए जाएंगे। योजना का लाभ देने के लिए उच्च गुणवत्ता के प्रमाणित बीज उत्पादन कर निगम दवारा किसानों के लिए उचित मूल्य पर ग्राम स्तर तक बीज उपलब्ध करवा रही है| जो लाभार्थी किसान इन बीजों को खरीदेगा उन्हे ट्रैक्टर के अलावा हर जिले में बैटरी से चलने वाले स्प्रे और टॉर्च भी दी जाएगी।

Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar

राज्य के लगभग 1650 किसानों को उपहार दिए जाएंगे। इसके अलावा राजस्थान में राजफेड की तरफ से समर्थन मूल्य पर उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद के लिए 27 अक्टूबर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 879 केंद्रों पर 1 नवंबर से सोयाबीन, उड़द और मूंगफली की खरीदी शुरू की जाएगी|

किसानों को दिए जाने वाले उपहार

  1. प्रथम उपहार – प्रत्येक जिले में उपहार स्वरूप एक ट्रैक्टर,
  2. द्वितीय उपहार- 20 उपहार बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन 
  3. तृतीय उपहार – 30 किसान टॉर्च का लॉटरी से चयन कर उपहार किसानों को वितरित किये जायेंगे।

राजस्थान राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी किसान होना चाहिए|

Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana के लिए दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. जमीनी दस्तावेज
  4. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  5. मोबाइल नम्वर

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के लाभ

  • राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लाभ राजस्थान राज्य के स्थायी निवासियों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए निगम द्वारा राजस्थान के प्रत्येक जिले में 51 उपहार किसानों को लॉटरी के जरिए दिए जाएंगे|
  • राजस्थान बीज निगम अपने वार्षिक 12 करोड़ के लाभांश में से किसानों को 4 करोड़ रुपए के उपहार मे देगी|
  • निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा|
  • जिसके लिए लॉटरीके माध्यम से प्रत्येक जिले में 1-1 ट्रैक्टर लाभार्थीयों को दिए जाएंगे|
  • राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के लिए बीज के थैले में एक कूपन उपलब्ध रहेगा और इस कूपन के आधार पर चुने हुए विजेताओं को उपहार दिए जाएंगे|
  • राज्य के प्रत्येक जिले में एक किसान को ट्रैक्टर मिलेगा|
  • इसके अलावा 20 किसानों को बैटरी चालित स्प्रे मशीन दी जाएगी और 30 किसानों को टॉर्च भी मिलेगी|
  • प्रदेशभर में किसानों को 33 ट्रैक्टर, 660 बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर एवं 990 किसान टॉर्च सहित कुल 1683 उपहार दिए जायेंगे।
  • किसानों को उचित मूल्य पर ग्राम स्तर तक बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे|
  • इस योजना से किसानों में प्रमाणित बीजों के उपयोग के प्रति रूचि बढेगी और किसान प्रमाणित बीजों का अधिकाधिक उपयोग कर अधिक उत्पादन एवं अधिक आय अर्जित कर सकेंगे|
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थीयों को आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना होगा|

किसान बीज उपहार योजना की मुख्य विशेषताऐं

  1. किसानों को निगम से बीज खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना
  2. किसानों को उपहार प्रदान करना
  3. पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana Registration

जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं| उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| योजना के लिए आवेदन हेतु लाभार्थीयों को थोड़ा इंतजार करना होगा| जैसे ही योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|

Kisan Beej Uphar Yojana Helpline Number

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि नागरिको को योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी मिल सके |

Krishi Chhatra Protsahan Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|