अंत्योदय अन्न योजना | पूरी जानकारी | कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

अंत्योदय अन्न राशन योजना | Antyodaya Anna ration Yojana | अंत्योदय अन्न योजना | Antyodaya Anna Yojana | रामविलास पासवान अंत्योदय राशन योजना | Ram Vilas Paswan Antyodaya Ration Yojana | पात्रता / लाभ / उद्देश्य / विशेषताएं | State wise online Apply for Antyodaya Anna Yojana

 

गरीब वर्ग के साथ-साथ दिव्यागों को राशन उपलव्ध करवाने के लिए अंत्योदय अन्न योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए लाभार्थीयों को 35 किलो राशन प्रति परिवार दिया जाएगा। कैसे मिलेगा राशन और योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – अंत्योदय अन्न योजना के वारे में।          

अंत्योदय अन्न योजना | Antyodaya Anna Yojana

 

कोरोना काल के दौरान गरीब, जरुरतमंद और दिव्यागों को राशन देने के लिए अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत लाभार्थीयों को राशन देने के लिए अन्‍त्‍योदय अन्‍न राशन का कार्ड वनाया जाता है। जिसके माध्यम से देश के अधिक गरीब परिवार के साथ-साथ दिव्यांगों को भी प्रति माह 35 किलो अनाज प्रति परिवार प्रदान किए जाने का प्रावधान है । जिसमें लाभार्थी को हर महीने 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल प्रदान होगें। यह योजना पहले गरीब लोगो के लिए थी, लेकिन अब सरकार ने अब इसमें दिव्यागों को भी शामिल कर दिया है। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान दवारा योजना के वारे में सभी राज्यों को 23 जुलाई 2020 को आदेश दे दिए हैं। जिसके अनुसार योजना के संवध में कार्य किया जाएगा। रामविलास पासवान का कहना है कि अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना कोरोना काल के दौर में लाभार्थीयों के खाने की कमी को पूरा कर उन्हें भुखमरी जैसी समस्या से वचाएगी। जिसमें राज्य सरकारों का अहम योगदान होगा। देश का कोई भी दिव्यांग योजना से वंचित नही रहेगा। चाहे वो शहरी क्षेत्र का हो या ग्रामीण क्षेत्र का। सभी दिव्यांगों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के मुताविक लाभार्थियों  को 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम और धान 3 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्रदान होगा। ताकि लाभार्थी को कोरोना महामारी के दौरान राशन को लेकर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।

उद्देश्य | An Objective

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के दौर में गरीब, जरुरतमंद और दिव्यागों को 35 किलो अनाज प्रति परिवार प्रदान कर उन्हें भुखमरी जैसी समस्या से वचाना है।

पात्रता | Eligibility

  • देश के स्थायी निवासी
  • जरूरतमंद, गरीब और दिव्यांग वर्ग     
  • लाभार्थी अन्त्योदय राशन कार्ड के लिए चयनित होना चाहिए।
  • आवेदक पास पहले कोई राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

योजना के तहत शामिल किए जाने वाले लाभार्थी | Beneficiaries to be covered under the scheme  

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के जरिए परिवारों की पहचान करने के कुछ मापदंड रखे गए हैं, जिनके आधार पर ही लाभार्थीयों को शामिल किया जाएगा।     

  • विधवा, बीमार, विकलांग या 60 वर्ष से अधिक के व्‍यक्ति जिनके पास निर्वाह अथवा सामाजिक सहायता के लिए कोई सुनिश्चित साधन नही है, वे व्यकित योजना में शामिल किए जाएगें।
  • विधवाओं के परिवार या बीमार व्‍यक्ति/विकलांग/60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्‍यक्ति जिनके पास निर्वाह अथवा सामाजिक सहायता के लिए कोई सुनिश्चित साधन नहीं है। ऐसे व्यकितयों को शामिल किया जाएगा।   
  • भूमि हीन कृषि मजदूर, सीमांत किसान, ग्रामीण शिल्पकार/कारीगर जैसे कुम्‍हार, चमड़ा कारीगर, बुनकर, लोहार, बढ़ई, झुग्‍गी में रहने वाले तथा अनौपचारीक क्षेत्र में दैनिक आधार पर कार्य करने वाले व्‍यक्ति जैसे दरबान, कुली, रिक्‍शा चालक, रेहड़ी वाले, फल-फूल बेचने वाले, सपेरे, कूड़ा उठाने वाले, मोची, बेसहारा और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में इस तरह के अन्‍य श्रेणियों के लाभार्थीयों को योजना में शामिल होगें।

लाभ | Benefits

  • अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना का लाभ देश के अंत्योदय कार्ड धारको और दिव्यांग व्यक्तियों को प्रदान होगा।
  • योजना का लाभ जरूरतमंद, गरीब और दिव्यांग वर्ग के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को प्रदान किया जाएगा ।       
  • योजना के जरिए लाभार्थी को प्रति माह सस्ती कीमत पर खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थीयों को 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम और धान 3 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिया जाएगा।
  • लाभार्थीयों को योजना का लाभ देने के लिए सभी राज्यों का योगदान रहेगा। 
  • योजना के मुताविक चुने गए आवेदक के परिवार को अन्त्योदय राशन कार्ड मान्यता प्राप्त करने के लिए अद्वितीय कोटा कार्ड प्रदान होगा ।
  • योजना का विस्तार करने के लिए 2.50 करोड़ लाभार्थीयों के परिवारों को कबर किया जाएगा।
  • योजना के तहत किसी भी लाभार्थी के साथ राशन को लेकर भेदभाव की कोई संभावना नहीं रहेगी।      
  • इससे लाभार्थीयों के परिवार की दशा सुधरेगी। 
  • अब लाभार्थीयों को दूसरो पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।             

विशेषताएं | Features

  • लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर वनाना 
  • राज्य सरकारों दवारा मिलेगा सहयोग
  • भुखमरी जैसी समस्या को पनपने से रोकना
  • परिवारिक सिथति में सुधार
  • सवको समान राशन उपलव्ध होना।                   

अंत्योदय अन्न योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Antyodaya Anna Yojana

  • अन्‍त्‍योदय अन्न योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना है।
  • अब आपको योजना का आवेदन फार्म भरने के लिए दिया जाएगा।
  • आप को इसमे दी गई सारी जानकारी भरनी है और आव्श्यक दस्तावेज अटैच करने हैं ।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म जमा करवा देना है।
  • इसके बाद  आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी।  
  • उनके बाद विभाग के अधिकारी द्वारा सुनिशचित किया जायेगा, की वह योजना में लाभ प्राप्त कर सकता है या नहीं। उसके बाद ही आपको योजना का लाभ मिलेगा।  

राज्यवार अंत्योदय अन्न योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | State wise online Apply for Antyodaya Anna Yojana

योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपने राज्य के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन कैसे किया जाएगा, इसके लिए सारी जानकारी दिए गए लिंक के माध्यम से वताई गई है।              

राज्य | Stateऑनलाइन आवेदन (Direct Link) 
बिहार Click Here
आंध्र प्रदेश    Click Here 
छत्तीसगढ़Click Here 
दिल्ली Click Here 
गुजरातClick Here 
हरियाणाClick Here
हिमाचल प्रदेश Click Here
जम्मू कश्मीर  Click Here 
झारखण्डClick Here 
कर्नाटकClick Here 
केरल  Click Here 
मध्य प्रदेशClick Here 
महाराष्ट्र      Click Here 
ओडिशाClick Here 
पंजाब Click Here 
राजस्थानClick Here 
तमिलनाडुClick Here 
उत्तर प्रदेश   Click Here 
उत्तराखंडClick Here 
वेस्ट बंगालClick Here 

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।