विद्या लक्ष्मी योजना 2020 | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन | vidyalakshmi yojana portal

इस आर्टीकल में ह्म आपको विद्या लक्ष्मी योजना के वारे में वता रहे हैं जिसे “धन लक्ष्मी योजना” के नाम से भी जाना जाता है, कि क्या है ये योजना और इस योजना का लाभ लेने के लिए कैसे करें आवेदन। क्या है पूरी प्रक्रिया आइए जानते हैं।  

Logo

विद्या लक्ष्मी योजना | Vidya Lakshmi Yojana

विद्या लक्ष्मी योजना वह योजना है, जिसमें गरीब और होनहार वच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए “एजुकेशन लोन” दिया जाएगा। इस योजना की शुरुआत प्रधानंमत्री दवारा की गई है। इस योजना के तहत वे सभी गरीब छात्र पात्र हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाते। ऐसे छात्रों को शिक्षित करने और शिक्षा के स्तर को वढाने के लिए सरकार ने “vidya lakshmi portal” को लॉंच किया है। इस योजना के तहत अब तक 13 बैंको ने “vidya lakshmi portal” पर 22 एजुकेशन लोन स्कीम को रजिस्टड कर लिया है। जिनमें SBI, IDBI, SBI और Canara Bank शामिल हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, तभी वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

विद्या लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य | Main objective of Vidya Lakshmi Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब छात्रों को शिक्षा प्राप्ति के लिए सरकार की तरफ से एजुकेशन लोन देना है, ताकि गरीब छात्रों को शिक्षित कर शिक्षा के स्तर को वढावा देना है।   

b

विद्या लक्ष्मी योजना के लाभ | Benefits of Vidya Lakshmi Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक आर्थिक रुप से कमजोर होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत वे सभी छात्र पात्र हैं, जो गरीब हैं।     
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस योजना का लाभ केवल उन छात्रों को दिया जाएगा, जो आगे पढना चाहते हैं।
  • इस योजना के तहत सरकार गरीब वच्चों को एजुकेशन लोन दे रही है।
  • इस स्कीम को बैंकों के तहत रजिस्टड किया गया है।

विद्या लक्ष्मी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents required for Vidya Lakshmi Yojana

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता द्स्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • एडमिशन लैटर
  • बैंक खाता

विद्या लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online apply for Vidya Lakshmi Yojana

AA

  • अब आपको “Apply Now” बटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आपको सारी जानकारी भरनी है।

2

  • जैसे – Name/ Mobile Number/ Email-ID/ Password / Capcha code भरने के बाद आपको “Submit” बटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आपका विद्या लक्ष्मी योजना के लिए रजिस्टेशन कर दिया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर | Helpline Number

अगर आपको लगता है कि आपको इस योजना के संवध में कोई जानकारी नहीं मिली है, या फार्म भरते समय किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो आप यहां संपर्क कर सकते हैं। https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/contact-us

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी, आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।