UP Sahayata Sauchalay Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

UP Sahayata Sauchalay Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के श्रमिकों के कल्याण के लिए शौचालय सहायता योजना को लागु किया है| इस योजना के माध्यम से राज्य के श्रमिकों को शौचालय के निर्माण के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, ताकि राज्य को स्वच्छ बनाया जा सके और हर गांव शौच मुक्त हो| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा, तो आइए जानते हैं – शौचालय सहायता योजना के वारे मे|

UP Sahayata Sauchalay Yojana

UP Sahayata Sauchalay Yojana 2024 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दवारा राज्य के श्रमिकों को शौचालय निर्माण हेतु सहायता प्रदान करने के लिए शौचालय सहायता योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीव वर्ग से सवंध रखने वाले श्रमिकों को शौचालय बनवाने के लिए 12000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| योजना के जरिए लाभार्थीयों को मिलने वाली ये आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| इस योजना से हर घर को जोड़ा जाएगा और पूरे राज्य को शौच-मुक्त किया जाएगा|

शौचालय सहायता योजना का अवलोकन

योजना का नामUP Sahayata Sauchalay Yojana
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के श्रमिक
प्रदान की जाने वाली सहायताशौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
सहायता राशि12,000/- रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटswachhbharatmission.gov.in/sbmcms 

Sahayata Sauchalay Yojana के जरिए राशि विवरण 

उत्तर प्रदेश शौचालय सहायता योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि सरकार दवारा किस्तों मे प्रदान की जाएगी| –

  • पहली किस्त – शौचालय के निर्माण के लिए 6000/- रुपए
  • दूसरी किस्त – शौचालय निर्माण का कार्य पूरा होने पर 6000/- रुपए

शौचालय निर्माण के लिए सरकार का सहयोग

  1. शौचालय निर्माण के लिए राज्य सरकार दवारा 3000/- रुपए
  2. औरकेंद्र सरकार दवारा 9000/- रुपए की राशि लाभार्थीयों को प्रदान की जाएगी|

UP शौचालय सहायता योजना के लिए चयन प्रक्रिया

श्रमिकों का चयन जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पंजीकृत श्रमिकों की सूची में से बेसलाइन सर्वें से मिलान करने के उपरान्त किया जाएगा|

Sahayata Sauchalay Yojana Uttar Pradesh

Sahayata Sauchalay Yojana का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पात्र श्रमिकों को शौचालय निर्माण के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि घर, गाँब व शहर को स्वच्छ वनाया जा सके|

उत्तर प्रदेश शौचालय सहायता योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी श्रमिक होना चाहिए|
  • आवेदक के पास पक्के मकान न होने का घोषणा पत्र होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ आवेदक दवारा एक वार ही प्राप्त किया जा सकता है|
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

Sahayata Sauchalay Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. श्रमिक कार्ड
  5. बैंक खाता
  6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  7. मोबाइल नम्वर  

उत्तर प्रदेश शौचालय सहायता योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश शौचालय सहायता योजना का लाभ राज्य के उन श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं|
  • इस योजना के जरिए सरकार श्रमिकों को शौचालय निर्माण के लिए 12000/ रुपए की आर्थिक मदद किस्तों मे प्रदान करती है|
  • लाभार्थीयों को सरकार दवारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता उनके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर करेगी|
  • जब लाभार्थी श्रमिकों के बैंक खाते मे पैसे या जाएंगे, तब वे शौचालय का निर्माण करवा सकेंगे|
  • शौचालय का निर्माण श्रमिको दवारा अपने घरों मे ही किया जाएगा|
  • शौचालय निर्माण योजना का लाभ केवल श्रमिकों को ही प्रदान होगा|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया जा रहा है, ताकि पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिल सके|
  • जो आवेदक योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हे ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना होगा|

UP Sahayata Yojana की मुख्य विशेषताएं

  1. सरकार दवारा श्रमिकों को शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
  2. स्वच्छ वातावरण तैयार करना
  3. राज्य को स्वच्छ वनाने का प्रयास करना
  4. श्रमिकों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  5. पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

UP Sahayata Sauchalay Yojana Registration

जो लाभार्थी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए करना होगा|

Online Registration for UP Toilet Assistance Scheme 

Sahayata Sauchalay Yojana

Sahayata Sauchalay Yojana form

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको Citizen Registration के विकल्प पए किलक करना होगा| 

Sahayata Sauchalay Yojana UP

  • उसके वाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|

Sahayata Sauchalay Yojana UP online

  • इस फॉर्म मे आपको दी गई सारी जानकारी भरनी है, उसके बाद आपको Submit के बटन पए किलक कर देना है|
  • इस बटन पे किलक करते ही आपके दवारा सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दी जाएगी|

Login कैसे करे

Sahayata Sauchalay Yojana UP login

  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको Registration Mobile No. (As Login Id)/ Password/ Capcha Code दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद आपको Sign In के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

Offline Registration for UP Toilet Assistance Scheme 

  • सवसे पहले आपको दिए गए लिंक पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुल जाएगा|

Sahayata Sauchalay Yojana UP application form

  • अब आपको ये फॉर्म डाउनलोड करना होगा, फिर इसका प्रिन्ट आपको लेना है|
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है|
  • फिर आपको जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म ग्राम पंचायत या अपने ब्लॉक मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Durghatna Bima Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|