SBI Pension Seva Portal : पेंशनर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @pensionseva.sbi

SBI Pension Seva Portal : भारत के सवसे भरोसेमन्द बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दवारा देश के पेंशन उपभोगियों के हितो का ध्यान रखते हुए पेंशन सेवा पोर्टल को शुरू किया गया है| जिसके जरिये इस पोर्टल के द्वारा पात्र लाभार्थीयों को विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया जाएगा| कैसे मिलेगा इसका लाभ और इस पोर्टल के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – SBI पेंशन सेवा पोर्टल के वारे मे|

  SBI Pension Seva Portal

SBI Pension Seva Portal

भारतीय स्टेट बैंक दवारा देश के ग्राहको को ज्यादा से ज्यादा सेवाओ का लाभ पहुचाने हेतु SBI पेंशन सेवा पोर्टल को लॉन्च किया गया है| जिसके जरिये भारतीय स्टेट बैंक उन पेंशन धारकों को सहायता प्रदान करता है, जिनके बैंक में पेंशन खाता है और जो सफलतापूर्वक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। SBI भारत में सबसे बड़ा पेंशन देने वाला बैंक है, जो लगभग पूरे देश में 54 लाख पेंशनभोगियों को सेवा उपलव्ध करवा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए इस बैंक द्वारा भारत सरकार की एजेंसियों (रक्षा, रेलवे, डाक, दूरसंचार, नागरिक), राज्य सरकार के विभागों और पेंशन प्रसंस्करण के लिए विभिन्न स्वायत्त निकायों के साथ सहयोग किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थीयों को इस सुविधा का लाभ मिल सके|

SBI Pension Seva Portal का अवलोकन

पोर्टल का नामSBI पेंशन सेवा पोर्टल
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायता

पेंशन धारकों को पेंशन से सबंधित सुविधा प्रदान करना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pensionseva.sbi/

पेंशनर्स पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

जो लाभार्थी इस पेंशनर्स पोर्टल के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे है। उनके लिए SBI दवारा कुछ सेवाएँ उपलव्ध करवाई गई हैं जो इस प्रकार हैं –

  • एरर गणना पत्रक डाउनलोड करना
  • पैंशनशिप / फॉर्म 16 को डाउनलोड करना
  • पेंशन प्रोफाइल विवरण
  • निवेश से संबंधित विवरण
  • जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति
  • और लेनदेन विवरण

SBI पेंशन सेवा पोर्टल का उद्देश्य

पोर्टल के द्वारा विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रात्र लाभार्थी तक पहुचाना है ताकि उन्हे पेंशन से स्वबधित सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सके |

SBI Pension Seva Portal के लिए पात्रता

  • देश के स्थायी निवासी
  • पेशन लेने वाले लाभार्थी

SBI पेंशन सेवा पोर्टल के लिए जरूरी दस्तावजे

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाता
  5. मोबाइल नम्वर

पेंशन सेवा पोर्टल के लाभ

  • पेंशनर्स पोर्टल का लाभ देश के उन लाभार्थीयों को प्रदान किया जाता है, जो पेंशन ले रहे है|
  • यह पोर्टल पेंशन भुगतान के संबंध में SMS अलर्ट भेजकर पेंशनरों को स्वीकार करता है।
  • पेंशनभोगी इस पोर्टल के जरिये पेंशन पर्ची ईमेल के ज़रिये प्राप्त कर सकते हैं।
  • जीवन सेवा नीति, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, रक्षा, राजस्थान, रेलवे और सीपीएओ एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल ने पेंशनभोगियों के EPPO प्रावधान में अपनी सेवाओं को बढ़ाया है।
  • भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान की गयी है।
  • इस बैंक में शाखाओं में जीवनपर्यंत सुविधा प्रदान की गयी है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

SBI Pension Seva Portal

पेंशनर्स पोर्टल की मुख्य विशेषताएँ  

  1. पेशनरो को मिलेगी सुविधा
  2. पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत
  3. लाभार्थीयों के हितो की रक्षा करना

SBI Pension Seva Portal Registration

SBI Pension Seva registration

  • उसके बाद आपको New Registration के विकल्प पे किलक करना होगा| 

SBI Pension Seva online registration

  • जिसमे आपको दी गई जानकारी दर्ज करने के बाद Next बटन पे किलक कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा ।
  • इस फॉर्म में आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, date of birth और captcha code वेरीफाइड करके Next बटन पर क्लिक कर देना है|
  • Next बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज खुलके आएगा जिसमें आपको नया पासवर्ड डालकर उसे कंफर्म करना है इस प्रकिया का पालन करके आपका नया पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।
  • इस तरह आपके दवारा पेंशन सेवा पोर्टल के अंतर्गत सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दी जाएगी।

लॉगिन प्रोसेस

SBI Pension Seva login

  • उसके बाद आपके सामने लागिन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको User Id/ Password / Capacha code दर्ज करने के बाद login के विकल्प करना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्ट्ल पर लागिन कर पाएंगे|

पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें 

यदि लाभार्थी अपना पासवर्ड भूल गया है, तो उस सीथति मे आवेदक के पासवर्ड को बदला जा सकता है|

SBI Pension Seva forgot password

उसके लिए आपको केवल कुछ प्रोफाइल प्रश्नो के उत्तर देने होंगे जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय चुने हुए थे।

Password Reset कैसे करें 

अगर आप पासवर्ड भी भूल गए हैं और आपको प्रोफाइल प्रश्न भी याद नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आप रिसेट पासवर्ड विकल्प का उपयोग कर सकते है।

पासवर्ड रीसेट करके आप नया पासवर्ड बना सकते है। इस स्थिति में एक अस्थायी पासवर्ड आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेजा जाएगा, जिसे भरकर आप अपने पासवर्ड को बदल सकते है।

पेंशनर दवारा शिकायत कैसे करे

यदि किसी भी पेंशनर को अपने बैंक से पेंशन लेने में असुविधा हो रही है या फिर उन्हे किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो पात्र लाभार्थी दवारा इसकी शिकायत भी की जा सकती है।  

SBI Pension Seva Portal Helpline Number

SBI Pension Seva Portal पर हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं जो इस प्रकार से हैं- 

SBI Pension Seva helpline number

CPPC Details (Address, Email & Phone Number)

आवेदक दवारा दर्ज की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, तो वह नीचे दिए गए फोन नम्वर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है – 

SBI Pension Seva no

SBI Credit Linked Subsidy Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें|