Service Plus Portal 2024 : रजिस्ट्रेशन [State Wise] | एप्लीकेशन स्टेटस

Service Plus Portal : देश के नागरिको को डिजिटल वनाने और उन्हे घर बैठे योजनाओं व सुविधाओं का लाभ देने के लिए सर्विस प्लस पोर्टल को लॉंच किया गया है। जिसके जरिए लाभार्थीयो को सरकार दवारा चलाई गई सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। कैसे मिलेगा लाभ और ऑनलाइन सुविधा लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – सर्विस प्लस पोर्टल के वारे मे।  

Service Plus Portal 2024

Service Plus Portal 2024

देश के सभी राज्यों के नागरिको को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए सर्विस प्लस पोर्टल को शुरु किया गया है। जिसके जरिए देश के नागरिक अपने राज्य के अनुसार प्रदान की जा रही सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से बड़ी ही सरलता से उठा सकेगें| इस पोर्टल पर 1000+ से भी अधिक सेवाएं प्रदान की गई हैं। सर्विस प्लस पोर्टल पर 24 से भी ज्यादा राज्यों को शामिल किया गया है, ताकि देश के नागरिको को सभी प्रकार योजनाओ व सुविधाओ का लाभ प्रदान करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पडें।     

Service Plus Portal का अवलोकन

पोर्टल का नाम सर्विस प्लस पोर्टल
किसके दवारा शुरू किया गया भारत सरकार दवारा
लाभार्थी देश के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायता

ऑनलाइन सेवाएं उपलव्ध करवाना

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.gov.in

   

सर्विस प्लस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य 

देश के नागरिको को अपने राज्य के अनुसार घर बैठे सुविधाओं और सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान  करवाना है।

Service Plus Portal के लिए पात्रता 

  • देश के स्थायी निवासी
  • सभी वर्ग के लोग 

सर्विस प्लस पोर्टल [State Wise]

सर्विस प्लस पोर्टल नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक सेवाएं व सुविधाएं प्रदान करने के लिए बहु-किरायेदार वास्तुकला पर आधारित एक एकीकृत मंच है | जो भी लाभार्थी पोर्टल पर प्रदान की जा रही राज्य के अनुसार सुविधाओं और योजना का लाभ  उठाना चाहते है तो वे ऑनलाइन पोर्टल पर घर बैठे आसानी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है | सफल रजिस्ट्रेशन होने के बाद लाभार्थीयो को मौजूदा सेवाओं व केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ मिलेगा|

Service Plus Portal पर प्रदान की जाने वाली सेवाए 

  • Income Certificate Online Apply
  • Caste Certificate Online Apply
  • Domicile Certificate Online Apply
  • Birth Certificate Online Apply
  • Death Certificate Online Apply
  • Marriage Certificate Online Apply
  • Ration Card Registration Online Apply
  • Ration Card Transfer Application Form
  • Electricity Connection Online Apply
  • Water Supply Connection Online Apply

राज्यवार प्रदान की जाने वाली सेवाएं 

सर्विस प्लस पोर्टल पर 1000+ से भी अधिक सेवाएं प्रदान की गई हैं। जिसमे से 24 से भी ज्यादा राज्यों को शामिल किया गया है । राज्यवार के अनुसार जो सेवाएं प्रदान होगीं, वो इस प्रकार है –

  • G2G Service
  • G2B Service
  • G2C Service
  • G2E Service

Service Plus Portal

Service Plus Portal पर प्रदान की जाने वाली सेवाएं 

  • NREGS,
  • IAY,
  • वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ लाभार्थीयो को पोर्टल पर उपलव्ध होगा।

सर्विस प्लस पोर्टल पर सभी राज्य की सेवाओं का विवरण 

ss2

State wise login process

राज्य का नाम लॉगिन लिंक
serviceplus login CENTRAL Click Here 
serviceplus login , ARUNACHAL PRADESH Click Here 
serviceplus login , ASSAM Click Here 
serviceplus login ,e district login BIHAR Click Here 
serviceplus login ,e district login CHANDIGARH Click Here 
serviceplus login ,e district login CHHATTISGARH Click Here 
serviceplus login ,e district login HARYANA Click Here 
serviceplus login ,e district login HIMACHAL PRADESH Click Here 
serviceplus login ,e district login JHARKHAND Click Here 
serviceplus login ,e district login KARNATAKA Click Here 
serviceplus login ,e district login KERALA Click Here 
serviceplus login ,e district login MADHYA PRADESH Click Here 
serviceplus login ,edistrict login MAHARASHTRA Click Here 
serviceplus login ,edistrict login MANIPUR Click Here 
serviceplus login ,e district login MEGHALAYA Click Here 
serviceplus login ,edistrict login MIZORAM Click Here 
serviceplus login ,edistrict login NAGALAND Click Here 
serviceplus login ,edistrict login ODISHA Click Here 
serviceplus login ,edistrict login PUDUCHERRY Click Here 
serviceplus login ,edistrict login RAJASTHAN Click Here 
serviceplus login ,edistrict login SIKKIM Click Here 
serviceplus login ,e district login TAMIL NADU Click Here 
serviceplus login ,e district login TRIPURA Click Here 
serviceplus login ,e district login UTTAR PRADESH Click Here 
serviceplus login, e district login WEST BENGAL Click Here 
serviceplus login ,e district login Delhi Click Here 

Service Plus Portal Registration

1

  • अब आपको Login वाले ऑप्शन पे किल्क करना होगा।

2

  • उसके बाद आपको Don’t have an account? Register HERE वाले लिंक पे किल्क कर देना है। 
  • अब आप अगले पेज मे आ जाओगे।

3

  • इस पेज मे आपको दी गई सारी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पे किल्क कर देना है।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |

लॉगिन प्रक्रिया 

4

  • अब आपको Login वाले ऑप्शन पे किल्क करना होगा।
  • Login वाले ऑप्शन पे किल्क करने के बाद आपको Login ID / Password / Capcha code दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पे किल्क कर देना है।
  • इस तरह आपके दवारा लॉगिन प्रोसेस प्रकिया पूरी हो जाएगी।  

आवेदन की स्थिति कैसे देखे 

5

  • अब आपको Track application वाले ऑप्शन पे किल्क करना है।
  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

6

  • अब आपको Through Application Reference Number , Through OTP/Application Details में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करना है|
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी|

पात्रता की जांच कैसे करें 

7

  • अब आपको Know Your Eligibility वाले ऑप्शन पे किल्क करना होगा। 
  • इस ऑप्शन पे किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

8

  • यहां आपको State / Applying for का चयन करने के बाद next बटन पे किल्क कर देना है।
  • next बटन पे किल्क करते ही संवधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी।

सर्विस प्लस पोर्टल के लाभ 

  • सर्विस प्लस पोर्टल का लाभ देश के स्थायी निवासियो को प्राप्त होगा।
  • इस पोर्टल पर लाभार्थीयो को सेवाओं व योजनाओं का लाभ मिलता है।
  • लाभार्थी इस पोर्टल के जरिए अपने राज्य का चुनाव कर जारी की गई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • पोर्टल पर 1000+ से भी अधिक सेवाएं उपलव्ध हैं।
  • पोर्टल पर 24 से भी अधिक राज्यों को शामिल किया गया है ।
  • पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके ही लाभार्थीयो को लाभ मिलेगा।     
  • लाभार्थीयो को ऑनलाइन सुविधा मिलने से उनके समय की बचत होगी।
  • अब लाभार्थीयो को सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पडेंगें।

Service Plus Portal की मुख्य विशेषताएं

  1. देश के नागरिको को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए योजनाओ व सुविधाओं का लाभ घर बैठे उपलव्ध करवाना
  2. नागरिको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  3. नागरिको के हितो का ध्यान रखना  

PM Nikshay Poshan Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।