Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana : हरियाणा सरकार दवारा राज्य मे गरीव वर्ग के परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाएँ चलाई गई हैं| जिसमे लाभार्थीयों के हितो का ध्यान रखते हुए उन्हे सरकार दवारा मदद पहुचाई जाती है| उन्ही योजनाओ मे से एक नई योजना हाल ही मे हरियाणा के मुख्यमंत्री जी दवारा शुरू की गई है| जिसका नाम है – मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना| क्या है ये योजना, कैसे मिलेगा इसका लाभ और आवेदन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना के वारे मे|

Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana 2024

Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा अंत्योदय उत्थान मेले के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| जिसके अंतर्गत सरकारी योजनाओं की मदद लेकर व्यपार कर रहे लोगों के कार्य की निगरानी करने के लिए सारथी का चयन किया जाता है, जो लाभार्थीयों का मार्गदर्शन कर उन्हे मदद पहुचाते हैं| जिसमे से सरकारी सहायता लेने वाले 100 परिवारों के लिए 5-5 अनुभवी सारथी चुने जाएंगे। ये अनुभवी 5 लोग इन परिवारों के सारथी बनकर सरकारी मदद से शुरू किए गए कार्य को बढ़ाने में उनकी सहायता करेंगे और इनके दवारा ये जानकारी प्रदान की जाएगी कि परिवार काम कर रहे हैं या नहीं। किसी लाभार्थी को अपना व्यापार करने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही। यह सव कार्य सारथी के द्वारा ही किए जाएगें|

मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना का अवलोकन

योजना का नाममुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीगरीव परिवार
प्रदान की जाने वाली सहायतासरकारी मदद से शुरू किए गए कार्य को बढ़ाने में मदद करना
पात्र परिवारों की संख्या15 लाख
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन

Shato Udyami Sarathi Scheme के मुख्य पहलु

  • जिन लोगों के पास टैलेंट है लेकिन पैसा या सही जानकारी न होने की वजह से वे इसका सही उपयोग नहीं कर पाते, ऐसे लोगों के लिए शतोउद्यमी सारथी योजना लाभदायक साबित होगी।
  • इस योजना से पात्र परिवारों के व्यापार को बढ़ाने में सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के लिए स्वयंसेवकों या रिटायर्ड लोगों को बतौर सारथी लगाया जाएगा|
  • सारथी की सहायता से ये परिवार अपने व्यापार को सफल बना पाएंगे और अपनी आजीविका चलाने के साथ ही लोन का भुगतान भी कर सकेंगे।
  • विभिन्न कामों में अनुभव रखने वाले लोग जैसे कारपेंटर, सुनार इत्यादि अनुभवी लोग आगे आएंगे और अपने जैसे लोगों को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंगे । ऐसा करने पर सरकार दवारा उन्हें प्रमाण पत्र और पैसे भी दिए जाएंगे|
  • योजना के तहत गरीबों को केवल लोन देने से काम नहीं चलेगा, उस लोन का फायदा भी लोगों को होना चाहिए, इस वात का ध्यान रखा जाएगा।
  • इस योजना के तहत हरियाणा के 15 लाख परिवारों को 1 लाख 80 हजार की वार्षिक आमदनी से आगे बढ़ाने के लिये काम किया जायेगा।

हरियाणा शतोउद्यमी सारथी योजना का उद्देश्य

Shato Udyami Sarathi Yojana का मुख्य उद्देश्य गरीव परिवारों के व्यापार को बढ़ाने में सहायता करने के लिए सारथी का चयन करना है। ये सारथी लोगों का ख्याल रखेंगे कि ये ऋण के पैसे का सही इस्तेमाल कर रहे हैं या नही|

शतोउद्यमी सारथी योजना के लिए पात्रता

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  • परिवार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में शामिल होना चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने वाले आवेदक की सालाना आय 1.80 लाख या इससे कम होनी चाहिए।

हरियाणा शतोउद्यमी सारथी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मोबाइल नम्वर

मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना के लाभ

  • शतोउद्यमी सारथी योजना का लाभ हरियाणा राज्य के स्थायी नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना का लाभ राज्य के गरीव वर्ग के परिवारों को प्रदान किया जाएगा| जिसके लिए सारथी का चयन किया जाएगा|
  • जिसमे से सरकारी सहायता लेने वाले 100 परिवारों के लिए 5-5 अनुभवी सारथी चुने जाएंगे।
  • ये सारथी स्वयंसेवक या रिटायर्ड होंगे।
  • इन सारथीयों दवारा लोगों का ध्यान रखा जाएगा, कि ये ऋण के पैसे का सही इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं।
  • कोई अपना काम बीच में न छोड़े, यह देखरेख भी सारथी के द्वारा ही की जाएगी।
  • अगर किसी परिवार को अपना व्यापार चलाने में परेशानी हो रही है तो सारथी उनके व्यापार को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा चुने गए सारथियों को लोगो के हितो का ध्यान रखने के लिए प्रमाण पत्र व कुछ निर्धारित राशि भी दी जाएगी
  • लोगों के पास टैलेंट है लेकिन पैसा या सही जानकारी न होने की वजह से वे इसका सही उपयोग नहीं कर पाते, ऐसे लोगों के लिए शतोउद्यमी सारथी योजना लाभदायक साबित होगी।

शतोउद्यमी सारथी योजना की मुख्य विशेषताएँ

  1. गरीव परिवारों के व्यापार को बढ़ाने के लिए सरकार दवारा सारथी का चयन करना
  2. गरीव परिवारों के हितो का ध्यान रखना|
  3. सारथी दवारा पात्र परिवारों के कल्याण के लिए हर सम्भव प्रयास करना|
  4. पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana Registration

जो आवेदक शतोउद्यमी सारथी योजना के तहत ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी सरकार दवारा योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| योजना के लिए आवेदन हेतु अभी कोई आधिकारिक पुषिट नही की गई है| जैसे ही हमे योजना के लिए आवेदन करने के वारे मे जानकारी प्राप्त होगी, तो हम आपको इस आर्टीकल के जरिये जल्द सूचित कर देंगे|

Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana

Shato Udyami Sarathi Yojana Helpline Number

शतोउद्यमी सारथी योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि आवेदक को योजना के सबंध मे विस्तार से जानकारी मिल सके |

Official Website

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|