सियान जतन क्लिनिक योजना 2022 | आवेदन प्रक्रिया | नि:शुल्क उपचार सुविधा | पात्रता व उद्देश्य

 

 

|| Chhattisgarh Siyan Jatan Yojana | मुख्यमंत्री सियान जतन योजना | CG Siyan Jatan Clinic Scheme Application Process || छत्तीसगढ सरकार दवारा राज्य मे लोगो के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए सियान जतन क्लिनिक योजना को लागू किया गया है| इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है| इस योजना का लाभ 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्रदान किया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – सियान जतन क्लिनिक योजना के बारे मे|

Siyan Jatan

Siyan Jatan Clinic Yojana

सियान जतन क्लिनिक योजना को छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य के बुजुर्ग नागरिको के स्वास्थय के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 से अधिक आयु के बुजुर्गों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जाता है| प्रकृति से जुड़कर लोगों को स्वस्थ रहने के तौर तरीके बताने का काम आयुष चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है। सभी प्रकार की जांच, आयुर्वेदिक दवाएं और पंचकर्म जैसी सुविधाएं भी लाभार्थीयों को प्रदान की जाती हैं| इसके अलावा जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन हर महीने किया जाता है| जहाँ पर इच्छुक आवेदक इन शिवरो के जरिये स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है|

योजना के मुख्य पहलु

स्वास्थ्य विभाग हर महीने के पहले गुरुवार को ‘सियान जतन क्लिनिक’ का आयोजन करती है। जहाँ पर इन अस्पतालों में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की निःशुल्क जांच और इलाज किया जाता है। यह पहल बुजुर्गों को बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए गई है| प्रदेश के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में वृद्धावस्था में शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से पीड़ित वृद्धजनों को विशेष ओपीडी एवं पंचकर्म जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इन सभी अस्पतालों में मरीजों को संभालने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी उपस्थित रहती है।

योजना का अवलोकन

योजना का नामसियान जतन क्लिनिक योजना
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के वरिष्ठ नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतानिशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटcghealth.nic.in/ehealth

CG सियान जतन क्लिनिक योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है|

सियान जतन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • 60 साल या इसके अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

सियान जतन क्लिनिक योजना के तहत अब तक कितना मिला बुजुर्गों को लाभ

पिछले दो माह में 4190 बुजुर्गों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। जवकि मई महीने में 1432 और जून माह में आयोजित शिविरों में 2758 बुजुर्गों का योजना के अंतर्गत उपचार किया गया है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों का निःशुल्क पंजीयन, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, प्रकृति परीक्षण व चिकित्सा भी की गई है।

सियान जतन योजना के अंतर्गत कवर किए जाने वाले रोग

सियान जतन योजना का लाभ प्रदान करने के लिए जाँच शिविरों का आयोजन किया जाता है| इन जाँच शिविरों में स्मृति ह्रास, कम सुनाई पड़ना, नेत्ररोग, जोड़ों का दर्द, लकवा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और शारीरिक दुर्बलता इत्यादि शामिल है। जिनका उपचार लाभार्थीयों को निशुल्क प्रदान किया जाता है|

Siyan Jatan Yojana
बुजुर्गों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

चिकित्सालय के सियान जतन क्लिनिक में लाभार्थियों को ग्रीष्म ऋतु पेय मिश्रेय पानक, दशमूल काढ़ा, गुडुच्यादि काढ़ा, रसायन औषधि आदि प्रदान की जाती है। इसके अलावा एक ही स्थान पर आयुर्वेद और एलोपैथी के विशेषज्ञों का परामर्श भी लाभार्थीयों को दिया जाता है। यही नहीं, भविष्य में जरूरत पड़ने पर इन मरीजों का फॉलोअप भी किया जाएगा। नागरिकों का स्वास्थ्य बेहतर रहे और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए कई स्तर पर काम किए जा रहे हैं। जिसकी जिम्मेदारी आयुष विभाग को दी गई है।

सियान जतन योजना के तहत बुजुर्गों की शहर की भागदौड़ कम हुई है। अब बुजुर्ग अपना उपचार ग्रामीण क्षेत्र के आयुर्वेद क्लीनिक में ही करवा रहे हैं। जहाँ पर विशेषज्ञ डॉक्टर हर समय उपस्थित रहते हैं। नागरिको को ग्रामीण इलाको मे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने से उनके समय व पैसे दोनों की भी बचत हो रही है। अब पात्र लाभार्थीयों को जांच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पडेगा।  

लाभार्थीयों का एलोपैथी से भी उपचार किया जाएगा

सियान जतन योजना के तहत एलोपैथी से भी उपचार के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। झान पर एलोपैथी के भी विशेषज्ञ डॉक्टरों से मरीज जांच करवा सकेंगे । इसके अलावा जांच के लिए यंत्र भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे मरीजों की देखभाल अच्छे से हो सकेगी। इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।

आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना

आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए 13 में से 8 सेंटर पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं, जिसके लिए कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इसके अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इंफ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित किया गया है। आयुर्वेद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अन्य 5 सेंटर भी शीघ्र तैयार किए जाएंगे और कई प्रकार के चिकित्सा सुविधा का लाभ लाभार्थीयों को प्रदान किया जाएगा|

मरीजो का वनेगा हेल्थ कार्ड

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से उपचार कराने वाले मरीजों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। इसमें मरीजों की पिछली बीमारियों का भी डाटा उपलब्ध रहेगा। मरीजों की हेल्थ कुंडली आयुर्वेद विभाग के पास भी सुरक्षित रहेगी।

सियान जतन क्लिनिक योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्वर
मुख्यमंत्री सियान जतन क्लिनिक योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • राज्य के वरिष्ठ नागरिको को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना
  • कई विमारियों का होगा निशुल्क उपचार
  • लाभार्थीयों को जांच, आयुर्वेदिक दवाएं और पंचकर्म जैसी सुविधाएं प्रदान करना
  • जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन हर महीने करना
  • ग्रामीण इलाको मे ही स्वास्थ्य सुविधाएं लाभार्थीयो को प्रदान होगी|
  • डाक्टरो की टीम हर समय मौजूद रहेगी|
  • इस सुविधा से वरिष्ठ नागरिको को अब इलाज व जांच करवाने के लिए शहरो मे नही जाना पडेगा|
  • अब नागरिको का इलाज उनके गांब मे ही हो सकेगा|
  • इस सुविधा से पात्र लाभार्थी आत्म-निर्भर व सशक्त वनेगे|
सियान जतन क्लिनिक योजना के लिए कैसे करे आवेदन
  • योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी के लिए हर महीने जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा|
  • ये शिविर लाभार्थी की सुविधा के अनुसार उनके गाँव मे ही लगाए जाएंगे|
  • जहाँ पर आवेदक इन शिवरो मे हिस्सा लेते हैं|
  • इन शिवरो के जरिये जरिये लाभार्थी के स्वास्थ्य की जांच की जाती है|
  • अगर आवेदक किसी बीमारी से ग्रसित है, तो उसके उपचार के लिए उन्हे दवाईया आदि भी प्रदान की जाती हैं|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|