सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Solar Rooftop Calculator

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Solar Rooftop Calculator | नागरिकों को बिजली बिल में राहत प्रदान करने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से देश में छतों पर सौर पैनलों को लगाने को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने मे मदद मिलेगी| इस योजना के लिए सरकार उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप लगाने के लिए सब्सिडी की सुविधा भी प्रदान करेगी, ताकि इसके इस्तेमाल से बिजली की खपत को कम किया जा सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के वारे मे| Startup Yojana

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना

Table of Contents

Solar Rooftop Subsidy Yojana

देश के नागरिको को सौर छत के माध्यम से बिजली प्रदान करने और उन्हे बिजली बिल की समस्या से निजात दिलाने के लिए भारत सरकार दवारा सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिको को अपनी छत पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा प्रदान की जाती है और उपभोक्ताओं को छतों पर सोलर रूफटॉप इंसुलेशन पर सब्सिडी भी दी जाती है| इस सुविधा से नागरिको को फ्री मे बिजली मिलेगी जिससे उनके पैसे की बचत होगी, और बिजली का खर्च भी 30 से 50% तक कम किया जा सकेगा| इस योजना का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन मोड के जरिए प्राप्त कर सकेंगे|   

Solar Rooftop Subsidy Yojana का अवलोकन

योजना का नामसोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतासोलर रूफटॉप के जरिए से बिजली उपलव्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटsolarrooftop.gov.in

सौर छत सब्सिडी योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य सोलर रूफटॉप के जरिए मुफ्त में बिजली मुहैया करवाना और देश में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देना है|

सोलर पैनल लगाने के लिए कितने वर्ग मीटर स्थान की होगी आवश्यकता

इस योजना के लिए 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता पड़ती है । सोलर पैनल की लागत लगभग 5 – 6 सालों में पूरी हो जाती है। उसके बाद लोग फ्री मे बिजली पाने का लाभ उठा सकते हैं|

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी

अगर आपकी खपत कम है तो उस हिसाव से आप छोटा प्लांट लगवा सकते हैं| 2kW का सोलर पैनल लगवाने के लिए इसका खर्च लगभग 1.20 लाख रुपये आएगा| सरकार की ओर से 3 किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाने पर 40 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है, तथा 3 किलोवॉट से 10 किलोवाट क्षमता तक 20 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में आपकी लागत घटकर 72 हजार रुपये रह जाएगी और सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी|

Solar Rooftop Subsidy Yojana – कितनी होगी कीमत

  • 1 से 3 KW. तक : 37000/- प्रति किलोवाट
  • 3 से 10 KW. तक : 39800/- प्रति किलोवाट
  • 10 से 100 KW. तक : 36500/- प्रति किलोवाट
  • 100 से 500 KW. तक : 34900/- प्रति किलोवाट

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत कुल खर्च

इस योजना के लिए लाभार्थी को 1.88 लाख रुपये का खर्च आएगा, जो सब्सिडी के बाद कम होकर 1.26 लाख रुपये रह जाएगा|

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत होने वाली वचत 

अपने घर की सारी जरूरतें सोलर पैनल से पूरा करने पर आपको हर महीने करीब 4,232 रुपये के बिजली बिल की बचत होगी| साल भर के हिसाब से ये बचत 50,784 रुपये हो जाती है| यानी ढाई साल में ही आपकी पूरी लागत वसूल हो जाएगी और 25 साल में आपकी टोटल बचत करीब 12.70 लाख रुपये तक हो जाएगी|

घर मे सोलर पैनल लगने पर यूज होने वाली चीजें

किसी घर के लिए अगर 2-4kW का सोलर पैनल पर्याप्त होता है, तो इससे बड़े आराम से 01  AC, 2-4 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, 1 पानी की मोटर और टीवी जैसी चीजें यूज की जा सकती हैं|

सोलर पैनल लगाने के बाद कितने साल तक मिलेगी मुफ़्त बिजली

सोलर रूफटॉप के माध्यम से लोगों को 25 साल तक बिजली प्राप्त होगी जिसमें 5 से 6 साल में खर्च का भुगतान किया जाएगा, उसके बाद लोगों को 19 से 20 साल तक मुफ्त मे बिजली प्राप्त हो सकेगी।           

Solar Rooftop Subsidy Scheme – लेटेस्ट अपडेट

सरकार ने साल 2030 तक 40 फीसदी बिजली का उत्पादन गैर-पारंपरिक तरीकों से करने का लक्ष्य तय किया है और साल के अंत तक सौर ऊर्जा (Solar Energy) से 100 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य भी रखा है, जिसमें से 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन छतों पर सोलर पैनल लगाकर करने की योजना है|

सौर छत सब्सिडी योजना के मुख्य पहलु

  • इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है।
  • इस योजना से लगभग 25 साल तक सोलर पैनल का उपयोग करके लाभ प्रदान किया जा सकेगा|
  • योजना में होने वाली लागत का भुगतान 5 से 6 साल में पूरा किया जाएगा|
  • सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में 500 केवी तक के सोलर रूफटॉप लगवाने पर 20% तक की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा मिलेगी|
  • 1 किलो वाट सौर ऊर्जा के लिए तकरीबन 10 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता पड़ती है।
  • अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने से बिजली पर होने वाले खर्चों को 30 से 50% तक कम किया जा सकेगा|
  • इस योजना के जरिए 19 से 20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ लाभार्थी को मुफ्त में मिलेगा।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लाभ व विशेषताएं

  • नागरिको को मुफ्त में बिजली मुहैया करावाना |
  • जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन पर निर्भरता को कम करना
  • पर्यावरण अनुकूल सौर बिजली उत्पादन को प्रोत्साहित करना
  • बिजली के बिलो का खर्चा 30-50% तक कम आएगा
  • इस योजना से देश में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा|
  • देश में अक्षय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना
  • निजी क्षेत्र, राज्य सरकार और व्यक्तियों द्वारा सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिये सहयोगात्मक वातावरण निर्मित करना|
  • छत और छोटे पौधों की सहायता से ग्रिड तक सौर ऊर्जा की आपूर्ति हेतु एक सक्षम वातावरण निर्मित करना|
  • उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी प्रदान करना|
  • अधिक से अधिक लोग अपने घरो पर सोलर रूफटॉप लगवाएगें|
  • इस योजना के जरिए नागरिकों को बिजली के बिल में राहत प्रदान करना|

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता

  • लाभार्थी को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग् के नागरिक इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

Solar Rooftop Subsidy Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • बिजली का बिल
  • छत की तस्वीर जहां सोलर पैनल लगेगा।
  • मोबाइल नंबर

How to apply for Solar Rooftop Subsidy Scheme

Rooftop Subsidy Yojana online

  • उसके बाद आपको Installation Interest Form के ऑपशन पे किलक करना होगा| 

Solar Rooftop Subsidy Yojana registration

  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलके आएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको पुछी गई सारी जानकारी भरनी है|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए Calculator कैसे करे

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Solar Rooftop Calculator के विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Solar Rooftop calculator

  • इस पेज मे आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • उसके बाद आपको Calculate के विकल्प पे किलक करना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके सम्वनधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे या जाएगी|

Solar Rooftop Subsidy Scheme – Login कैसे करे

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Login के विकल्प पे किलक करना होगा|
  • अब आपके सामने Login Form खुल जाएगा|

Solar Rooftop login

  • इस फॉर्म मे आपको User Name / Password/ capcha Code दर्ज करके login कर देना है|
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

State Wise DISCOM Portal Links देखने की प्रक्रिया

Solar Rooftop links

  • जैसे ही आप इस ऑपशन पे किलक करोगे तो सवनधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे या जाएगी|

ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप के तहत एजेंसियों की सूची

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको List Of Agencies के ऑपशन पे किलक करना होगा| 
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Solar Rooftop Agencies

  • इस पेज मे आपको State/ Agency Type का चयन करके View के बटन पे किलक कर देना है|
  • जैसे ही आप View के बटन पे किलक करोगे तो सवनधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

नॉलेज सेंटर देखने की प्रक्रिया

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Knowledge Centre के विकल्प पे किलक करन होगा| 
  • उसके बाद आप अगके पेज मे या जाओगे|

Solar Rooftop knowledge center

  • इस पेज मे आपको Theme , Activity , Filter by Target User / Beneficiary आदि जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • जैसे ही आप ये जानकारी दर्ज करोगे तो सवनधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करे

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Sandes App वाले विकल्प पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको 02 ऑपशन दिखाई देंगे| (Android and IOS)

Solar Rooftop mobile app

  • यहाँ आपको अपनी सुविधा के अनुसार दिए गए विकल्प का चुनाव करके Install के बटन पे किलक करना है|

Solar Rooftop mobile app download

  • जैसे ही आप इस बटन पे किलक करोगे तो ये एप आपके डिवाइस मे डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी|
  • Sandes Mobile App Download

Contact Details देखने की प्रक्रिया

Solar Rooftop contact details

  • जैसे ही आप ऑपशन पे किलक करोगे तो Contact Details आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

फीडबैक कैसे दें

Solar Rooftop feedback

  • उसके बाद आपके सामने feedback Form खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको सारी जानकारी दर्ज करनी है|
  • फिर आपको Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आप feedback दे सकोगे|

Solar Rooftop Subsidy Scheme – Helpline Number

  • 1800-180-3333

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगए तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|