|| सोनू सूद साइबर सुरक्षा स्कॉलरशिप | Sonu Sood Cyber Security Scholarship | Online Registration | Eligibility | Benefits & Objective || देश के लिए साइबर सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा को लेकर काम करने वाले छात्रों के लिए सोनू सूद साइबर सुरक्षा स्कॉलरशिप को लागु किया गया है| जिसके जरिए साइबर सुरक्षा में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों को सोनू सूद फाउंडेशन के तहत 1 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी| इससे छात्रों के भविष्य को उज़्जवल वनाने मे मदद मिलेगी| कैसे मिलेगा इस छात्रवृति का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – सोनू सूद साइबर सुरक्षा स्कॉलरशिप के वारे मे|
Sonu Sood Cyber Security Scholarship
देश के ऐसे छात्र-छात्राएं जो साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए एक विशेष स्कॉलरशिप को शुरू किया गया है| जिसका नाम है – सोनू सूद साइबर सुरक्षा स्कॉलरशिप| इस स्कॉलरशिप की शुरुआत मेरा भारत सुरक्षित भारत के तहत की गई है। Sonu Sood Cyber Security Scholarship के अंतर्गत साइबर सुरक्षा में रूचि रखने वाले देश के छात्रों और पेशेवरों को प्रोत्साहन देने के लिए छात्रवृति दी जाएगी| जिसमे से पात्र लाभार्थीयों को 1 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा| जिससे छात्रो को बेहतर करियर के मौके मिल सकेंगे, और उन्हें विभिन्न संगठनों की सेवा करने का अवसर भी मिलेगा | इसके साथ ही वे साइबर सुरक्षा में बेहतर कौशल प्राप्त कर सकेंगे वो भी शून्य लागत पर|
Overview of the Sonu Sood Cyber Security Scholarship
योजना का नाम | सोनू सूद साइबर सुरक्षा स्कॉलरशिप |
किसके दवारा शुरू की गई | सूद चैरिटी फाउंडेशन |
मुख्य अतिथि | अभिनेता सोनू सूद |
लाभार्थी | देश के छात्र-छात्राएं |
प्रदान की जाने वाली सहायता | साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में कोर्स करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करना |
स्कॉलरशिप राशि | 1 करोड रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | soodcharityfoundation.org |
सोनू सूद स्कॉलरशिप का उद्देश्य
साइबर सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा को लेकर काम करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करना है। ताकि वे इस क्षेत्र मे निशुल्क कोर्स प्राप्त कर सके और उन्हे साइबर सुरक्षा में वेहतर करियर वनाने मे मदद मिल सके|
ये भी पढ़ें – हरियाणा फ्री शौचालय योजना
सोनू सूद साइबर सुरक्षा स्कॉलरशिप के मुख्य पहलु
- भारत के अभिनेता सोनू सूद द्वारा Sonu Sood Charity Foundation Cyber Security Scholarship दी जा रही है| ये स्कॉलरशिप साइबर सुरक्षा मे कोर्स करने वाले छात्रों के लिए है| जिसके अंतर्गत छूट फाउंडेशन आपको 01 करोड रुपए तक की स्कॉलरशिप प्रदान करती है|
- इसका फायदा यह होगा कि येदुनिया के सबसे बड़ी बेहतरीन कंपनी EC-COUNCIL जो साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग देती है वह छात्रों को सब कुछ फ्री में सिखाएगी|
- अगर आप इस कंपनी के जरिए अपने आप से साइबर सुरक्षा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको लाखों या करोड़ रुपए देने पड़ सकते हैं| लेकिन सोनू सूद स्कॉलरशिप के जरिए अब छात्रो को साइबर सुरक्षा का कोर्स करने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नही देना होगा|
- कोर्स करने के लिए यह कंपनी वर्ल्ड लेवल के सबसे बेस्ट स्टडी मेटेरियल , ट्रेंनिंग मैटेरियल आदि भी प्रोवाइड करवाती है, जिससे सीखकर आप सभी एक पेशेवर के रूप मे Cyber Security Expert बन सकते हैं।
Cyber City EC-COUNCIL Certificate
Cyber Security Scholarship के माध्यम से आवेदक को प्रसिद्ध सर्टिफिकेट यानी CEH सर्टिफाइड एथिकल हैकिंग (Certified Ethical Hacking) का सर्टिफिकेट दिया जाएगा| ये सर्टिफिकेट आवेदक को विश्व की सबसे बड़ी हैकिंग सर्टिफिकेशन कंपनी दवारा प्रदान किया जाएगा|
सोनू सूद साइबर सुरक्षा स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
- Intermediate/11th Standard In Progress
- Intermediate/12th Standard In Progress
- Intermediate/11th Standard
- Graduation In Progress
- Graduation
- Post Graduation In Progress
- Post Graduation
- Working Person
Sonu Sood Cyber Security Scholarship के लिए पात्रता
- आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- साइबरसुरक्षा में रूचि रखने वाले देश के छात्र और पेशेवर
- आवेदककी आयु 18 साल से अधिक और 35 साल से कम होनी चाहिए।
सोनू सूद साइबर सुरक्षा स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नम्वर
सोनू सूद स्कॉलरशिप के लाभ
- सोनू सूद स्कॉलरशिप की शुरुआत देश के छात्रों के लिए की गई है|
- इस छात्रवृति के जरिएदेश के मेधावीं छात्रों को साइबर सेक्योरिटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी।
- छात्रों को साइबर सेक्योरिटी में अपना कौशल विकसित करने के लिए 1 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान किया जाएगा|
- इस सुविधा से देश में बढ़ रही साइबर सुरक्षा लेकर होने वाली बहुत सी समस्याओं का निपटारा आसानी से किया जा सकेगा।
- सोनू सूद साइबर सुरक्षा स्कॉलरशिप के जरिए छात्र साइबर सेक्योरिटी के क्षेत्र में अपना बेहतर करियर बना सकेंगे।
- इसके साथ ही लाभार्थीयों को विभिन्न संगठनों की सेवा करने का अवसर भी मिलेगा|
- इस स्कॉलरशिप के जरिए उन छात्रो को लाभ प्राप्त होगा, जोआर्थिक तंगी के चलते साइबर सेक्योरिटी के क्षेत्र में अपना करियर नहीं बना पा रहे थे|
- ये स्कॉलरशिप पूरे देश मे चलाई गई है, ताकि पात्र लाभार्थीयों को इस छात्रवृति का लाभ मिल सके|
- सोनू सूद साइबर सुरक्षा स्कॉलरशिप का लाभ आवेदक छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकेंगे|
Sonu Sood Cyber Security Scholarship की मुख्य विशेषताएं
- मुफ्त प्रशिक्षण
- प्रमाणन के लिए निःशुल्क छात्रवृत्ति
- नि:शुल्क जॉब प्लेसमेंट सहायता
सोनू सूद साइबर सुरक्षा छात्रवृत्ति के लिए Terms & Conditions
1). छात्रवृत्ति संख्या में सीमित है और उपलब्धता के अधीन होगी|
2). छात्रवृत्ति किसी अन्य छूट या विशेष मूल्य निर्धारण प्रस्ताव के साथ उपलब्ध नहीं है।
3). केवल भारत के नागरिक ही इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे|
4). आपको किसी अन्य ईसी-काउंसिल प्रमाणीकरण के बारे में हमें सूचित करना चाहिए जिसका आप वर्तमान में अनुसरण कर रहे हैं या जिसमें नामांकित हैं। यदि आप वर्तमान में अन्य ईसी-काउंसिल प्रमाणन का अनुसरण कर रहे हैं तो आप छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।
5). आप हमारे द्वारा मांगे जाने पर, नागरिकता के प्रमाण और उम्र के प्रमाण सहित, सभी अनिवार्य दस्तावेज़ प्रदान करेंगे। आपको सही और सटीक जानकारी प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। गलत बयानी या दस्तावेजों को धोखाधड़ी से जमा करने की कोई भी खोज आपके आवेदन की तत्काल अयोग्यता का कारण बन सकती है|
6). फॉर्म भरने वाले किसी भी उम्मीदवार से कोई पत्राचार करने की गारंटी नहीं होगी|
7). महत्वपूर्ण अपडेट के लिए आपको नियमित रूप से वेबसाइट और अपने ईमेल (आपके स्पैम फ़ोल्डर सहित) की जांच करने की आवश्यकता होगी|
8). आवेदन जमा करने से छात्रवृत्ति के लिए चयन सुनिश्चित नहीं होगा। छात्रवृत्ति हमारे विवेकाधिकार पर प्रदान की जाएगी।
9). छात्रवृत्ति प्रस्ताव की तारीख से तीस (30) दिनों के भीतर प्रस्ताव ईमेल में निर्धारित दस्तावेजों की सूची के साथ छात्रवृत्ति की अपनी स्वीकृति की सूचना आवेदक को देनी होगी। ऐसा करने में विफल रहने पर छात्रवृत्ति तत्काल जब्त कर ली जाएगी।
10) हम आपके चयन को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं यदि आप किसी भी रूप में अवसर का दुरुपयोग करते हुए पाए जाते हैं|
11).आप स्वीकार करते हैं कि सीसीटी परीक्षा वाउचर केवल आपके व्यक्तिगत उपयोग के लिए ही एक्सेस किए जाएंगे, और आप इन वाउचरों को किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करेंगे।
12). जब भी हम आपके अनुभव और ईमानदार प्रतिक्रिया को साझा करने के लिए कहा जाता है, तो हम फीडबैक और प्रशंसापत्र को अपने डिजिटल चैनलों पर प्रकाशित करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।
13). आपके द्वारा हमारे, छात्रवृत्ति, या हमारे प्रबंधन या कर्मचारियों के बारे में कोई झूठा या भ्रामक बयान नहीं दिया जाना चाहिए।
14). आपको ईसी-काउंसिल द्वारा स्थापित सभी परीक्षा नियमों और नीतियों का पालन करना चाहिए, जो समय-समय पर बदले जा सकते हैं।
15). आप हमारी किसी भी मालिकाना जानकारी और सामग्री का अधिग्रहण, उपयोग, कॉपी, व्युत्पन्न कार्य, समुद्री डाकू प्रतियां, पुनरुत्पादन, नकली, रिवर्स इंजीनियर या गलत तरीके से निर्माण नहीं करेंगे।
16). ईसी काउंसिल और सूद चैरिटी फाउंडेशन के निर्णय इन नियमों और शर्तों में शामिल या कवर नहीं की गई छात्रवृत्ति से संबंधित सभी मामलों के लिए अंतिम होंगे। जिसके लिए आगे किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।
Online Registration for the Sonu Sood Cyber Security Scholarship
- सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पए जाना होगा |
- अब आपको Apply For Full Scholarship Now के विकल्प पए किलक करना होगा|
- उसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|
- अब आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा|
- फिर आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
- सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- इस तरह आपके दवारा Sonu Sood CyberSecurity Scholarship के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|