TULIP इंटर्नशिप योजना | internship.aicte-india.org | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

इंजीनियरिंग स्नातक छात्रों को इंटर्नशिप कर रोजगार देने के लिए TULIP इंटर्नशिप योजना को लागु किया गया है। जिसे छात्रों की भलाई के लिए शुरु किया गया है, क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ । आइए जानते हैं।          

TULIP Internship Yojana

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राष्ट्र निमार्ण में इंजीनियरिंग स्नातक छात्रों को इंटर्नशिप कर रोजगार उपलव्ध करवाने के लिए TULIP इंटर्नशिप योजना को शुरु किया है। इस योजना के तहत इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले छात्रों को देश के सभी 4500  निकायों में प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे 02 या 03 वर्षों में करीब एक करोड़ छात्रों को लाभ पहुंचेगा । पहले ही साल देश भर के 25000 इंजीनियरिंग और ग्रेजुएट छात्रों को अलग – अलग प्रोजेक्ट में काम करने के लिए बुलाया जाएगा। जिससे अब ग्रेजुएट स्टूडेंट अपने कॉलेज वाले शहर या अपने होम टाउन में मौजूद डवलेपमेंट ऑथोरिटी के साथ इंटर्नशिप करेगें। TULIP पोर्टल के अनुसार, 23,970 कंपनियों के अंतर्गत कुल 295,200 इंटर्नशिप हैं और देश में 4400 अर्बन लॉकल बॉडी और 100 से ज्यादा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट हैं। जिसमें छात्र पढ़ाई के बाद इंडस्ट्री के लिए तैयार किए जाएगें और उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलव्ध होगें। अगले 05 साल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बहुत तेजी से काम करेंगे। जहां पे बड़ी संख्या में ट्रैंड ग्रेजुएट की जरूरत होगी जिन्हें इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाएगा और वे इंटर्नशिप प्रोग्राम में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। इसमें टैक्स, अर्बन प्लानिंग, वाटर सप्लाई, टाउन डवलेपमेंट, लीगल, डॉक्टयूमेंटेशन, बिल्डिंग परमिशन हर फील्ड में काम करने का मौका मिलेगा। इसका पहला मकसद छात्रों को अनुभव प्रदान कर रोजगार उपलव्ध करवाना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए वेव पोर्टल भी तैयार किया गया है। जिसमें सभी शहरी स्थानीय निकाय अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यहां अपने प्रोजेक्ट की जानकारी देंगे ताकि पूरे देश के छात्रों को जानकारी मिल सके और वे इसी पोर्टल के जरिए आवेदन कर योजना का लाभ ले सकें।    

      

TULIP इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य

TULIP इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रेजुएट छात्रों को इंडस्ट्रीज के लिए तैयार कर उन्हें रोजगार उपलव्ध करवाना है।    

TULIP Internship Yojana के लिए पात्रता

  • भारत के स्थायी निवासी
  • इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष और न्यूनतम 8 सप्ताह होगी।
  • B. Tech, B planning, B. Arch, BA, BSc, BCom, LLB की डिग्री रखने वाले छात्र पात्र होगें।     

TULIP इंटर्नशिप योजना की मुख्य विशेषताएं

  • साख साझा करना
  • प्रसारण हित
  • विविध कौशल दिखाएं
  • प्रस्तावित भूमिकाओं का चुनाव करना  
  • वजीफा और रसद तय करना

90-1

TULIP इंटर्नशिप योजना के लाभ

  • TULIP इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना से इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा।
  • छात्रों को देश के सभी 4500 निकायों में प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • इस योजना से ग्रेजुएट स्टूडेंट अपने कॉलेज वाले शहर या अपने होम टाउन में मौजूद डवलेपमेंट ऑथोरिटी के साथ इंटर्नशिप करेगें।
  • देश के सभी शहरी स्थानीय निकाय अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लाभार्थीयों को प्रोजेक्ट की जानकारी उपलव्ध करवाई जाएगी।    
  • देश में 4400 अर्बन लॉकल बॉडी और 100 से ज्यादा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट उपलव्ध हैं। जिसमें छात्र पढ़ाई के बाद इंडस्ट्री के लिए तैयार होगें जिन्हें उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलेगा।
  • पहले ही साल में देश भर के 25000 इंजीनियरिंग और ग्रेजुएट छात्रों को अलग – अलग प्रोजेक्ट में काम मिलेगा।
  • 05 साल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए बड़ी संख्या में ट्रैंड ग्रेजुएट की जरूरत होगी जहां लाभार्थीयों को  इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाएगा।
  • इस योजना से वेरोजगारी जैसी समस्या खत्म होगी।
  • अनुभवी युवाओं को उनके काम के हिसाव से वेतन मिलेगा।
  • इस योजना से लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

TULIP इंटर्नशिप योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

  • अब आपको Register वाले वटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में चले जाएगें।

  • अब आपको दिए गए विकल्प का चुनाव करना है।  

  • यहां किल्क करते ही आपको आवेदन फार्म भरना है।      

  

  • आपको इसमें दी गई सारी जानकारी भरनी है।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको Register वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा आवेदन फार्म भर दिया जाएगा।                                      

महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Downloads

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।