UP चिकित्सा सुविधा योजना/ उत्तर प्रदेश चिकित्सा सुविधा योजना/ उत्तर प्रदेश चिकित्सा सुविधा योजना के लिए आवेदन कैसे करें/ क्या है चिकित्सा सुविधा योजना।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की जनता के हितों की रक्षा के लिए नई-नई योजनाओं को शुरु किया है। जैसे – गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन/ किसान कर्ज माफी योजना/ स्व रोजगार योजना/ विधवा पैंशन योजना आदि । लेकिन आज ह्म आपको उत्तर प्रदेश चिकित्सा सुविधा योजना के वारे में वता रहे हैं। क्या है ये योजना आइए जानते हैं।
उत्तर प्रदेश चिकित्सा सुविधा योजना | Uttar Pradesh Chikitsa Suvidha Yojana
ये योजना उन लोगों के लिए शुरु की गई है, जो गरीब हैं जैसे मजदूर वर्ग/ श्रमिक वर्ग । ऐसे लोग जो अपना या अपने परिवार का इलाज करवाने में असमर्थ हैं। गंभीर विमारी के चलते और पैसे की तंगी के कारण कई वार उन लोगों की मौत हो जाती है, इनमें से जो वच जाते हैं वे अपना इलाज नहीं करवा पाते। अगर वात गरीबी की करें तो सन 2010 से
अब तक गरीब लोगों की मौत सही उपचार न होने से हुई है।
इस स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने चिकित्सा सुविधा योजना शुरु की है।
इस योजना के चलते उत्तर प्रदेश सरकार अब श्रमिकों की विमारी का खर्चा उठाएगी, और हर साल उन्हें 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ताकि श्रमिक की किसी विमारी के चलते मौत न हो।
उत्तर प्रदेश चिकित्सा सुविधा योजना का मुख्य उद्देश्य | The main objective of Uttar Pradesh Chikitsa Suvidha Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के हितों की रक्षा कर उन्हें आर्थिक और चिकित्सा सुविधा प्रदान करवाना है। ताकि हर मजदूर या श्रमिक वर्ग का विमारी के दौरान सही उपचार हो।
उत्तर प्रदेश चिकित्सा सुविधा योजना के लाभ | Benefits of Uttar Pradesh Chikitsa Suvidha Yojana
- मजदूर वर्ग को मिलेगी चिकित्सा सुविधा।
- दवाई पर होने वाला खर्चा भी राज्य सरकार दवारा उठाया जाएगा।
- चिकत्सा सुविधा मिलने से अब श्रमिक को नहीं होगी पैसे की कोई टैंशन ।
- मध्यम वर्ग या दूसरे वर्ग की तरह अब श्रमिक भी अपनी विमारी का सही तरीके से इलाज करा सकेंगे।
- इस योजना से श्रमिकों की अब किसी गंभीर विमारी के चलते मौत नहीं होगी।
- राज्य सरकार दवारा श्रमिकों की देख रेख की तरफ खास ध्यान दिया जाएगा।
- सरकार दवारा श्रमिकों को दी जाएगी 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता।
- इस योजना का लाभ 55,000 से अधिक श्रमिकों को मिलेगा।
- इस योजना के तहत महिला और पुरुष दोनों को श्रम पोर्ट्ल पर पंजीकृत कर पात्र वनाया जाएगा।
- अगर श्रमिक अविवाहित है तो सरकार दवारा उसके लिए 2000 रुपये की आर्थिक सहायता करेगी।
- इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश में 55363 कर्मचारियों को पंजीकृत किया जाएगा। जिसमें 32,000 श्रमिकों को पंजीकृत कर दिया गया है।
- इस योजना योजना के तहत वेल्डिंग का कार्य, राज मिस्त्री का कार्य, रोलर चलाना, सड़क बनाना, मकानों भवनों की साज-सज्जा, सीमेंट, कंक्रीट, ईंट आदि ढोने का कार्य, इलेक्ट्रानिक वर्क समेत 40 प्रकार के काम करने वाले मजदूरों को शामिल किया गया है।
योजना के लिए पात्रता | Eligibility for scheme
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक श्रमिक और आर्थिक रुप से कमजोर होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक सरकारी नौकरी पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important documents
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नम्वर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पंजीकृत कार्ड
उत्तर प्रदेश चिकित्सा सुविधा योजना के अंतर्गत होने वाले उपचार | Treatment under Uttar Pradesh Medical Facility Scheme
इस योजना के तहत जिन श्रमिकों को नीचे दी गई गंभीर बिमारियां हैं उनका इलाज व चिकित्सा सुविधा फ्री में की जाएगी।
- हृदय आपरेशन
- गुर्दा ट्रान्सप्लान्ट
- लीवर ट्रान्सप्लान्ट
- मस्तिष्क आपरेशन
- रीढ़ की हड्डी ऑपरेशन
- पैर के घुटने बदलना
- कैंसर इलाज
उत्तर प्रदेश चिकित्सा सुविधा योजना के लिए आवेदन (ऑनलाइन / ऑफलाइन) | Application for Uttar Pradesh Chikitsa Suvidha Yojana (Online / Offline)
उत्तर प्रदेश चिकित्सा सुविधा योजना 2020 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया | Online process
- इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक —– अधिकारिक वेब साइट पे जाएं।
- उसके बाद login करने के लिए —– यहां किल्क करें
- यहां आपको लोगिन/ पासवर्ड/ केप्चा कोड भरना है, उसके बाद आप लोगिन पे किल्क करें।
- अगर आप नए यूजकर्ता हैं तो आप —– यहां किल्क करें
- यहां आपको सारी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पे किल्क करना है।
- अधिक जानकारी के लिए आप —— यहां किल्क करें
- पैमेंट करने के लिए आप ——- यहां किल्क करें
- अगर आपको फार्म भरने में कोई दिक्क्त आ रही है तो आप —– यहां संंपर्क करें।
- शिकायत करने के लिए —– यहां जाएं
उत्तर प्रदेश चिकित्सा सुविधा योजना 2020 के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया | Offline process
- आवेदक ऑफलाइन आवेदन कर भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- ये प्रक्रिया उन लोगों के लिए है जो इंटरनेट का इस्तेमाल करना नहीं जानते।
- इसके लिए सवसे पहले आवेदक यहां से —- नोटिफिकेशन को डॉउनलोड करें और इसे ध्यान से पढें।
- उसके बाद आप यहां से —– एप्लीकेशन फार्म डॉउनलोड करें।
- अब आपको यहां पे सारी डिटेल्स भरनी है।
- डिटेल्स भरने के बाद आप ये फार्म श्रम विभाग में जाकर सबमिट करवाएं।
- आप इस नम्वर पर – 18001805412 फोन कर पूरी जानकारी ले सकते हैं/ फार्म भरने में आपको कोई समस्या आ रही है/ या शिकायत करना चाहते हैं। आपकी सहायता विभाग दवारा की जाएगी।
पता | Address
- उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड,
- लेखराज मार्किट, द्वितीय तल,
- फैज़ाबाद रोड इंदिरा नगर,
- लखनऊ – 226016
फोन नम्वरस | Phone Numbers
- 0522-2344001
- 1800-180-5412
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।