UP मिशन रोजगार योजना 2022-23 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

 

|| UP Mission Rojgar | उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार योजना | UP Mission Rojgar Online Registration | पात्रता व उद्देश्य || उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के वेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलव्ध करवाने के लिए UP मिशन रोजगार योजना को लागु करने की घोषणा की गई है| इस योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करवाए जाएंगे| जिन शिक्षित युवाओ की नौकरी कोरोना वायरस के चलते चली गयी थी, उन शिक्षित बेरोजगार युवाओ को राज्य सरकार द्वारा रोजगार मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – UP मिशन रोजगार योजना के वारे मे|

UP Mission Rojgar Yojana

UP Mission Rojgar Yojana

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी दवारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के कल्याण के लिए मिशन रोजगार योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के जरिए राज्य के जिन युवाओं की नौकरी कोरोना महामारी के दौरान चली गई थी, और ऐसे युवाओं के पास अब आय का कोई साधन नही रहा है| उन युवाओं को राज्य सरकार दवारा नौकरी प्रदान करने का जिम्मा उठाया जाएगा| आपको वता दें – कि इस योजना को राज्य के सभी हिस्सों मे चलाया जा रहा है, ताकि वेरोजगारी दर मे लगाम लगाई जा सके| इस योजना से 50 लाख शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने का प्रावधान है| UP मिशन रोजगार योजना का लाभ पात्र लाभार्थीयों को ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त किया जाएगा|

मिशन रोजगार योजना – लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश सरकार ने UP मिशन रोजगार आरंभ करने की है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार साल के अंत तक 50 लाख युवाओं को रोजगार उपलव्ध करवाएगी। इस योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को रोजगार तथा स्व रोजगार के अवसर प्रदान करने का अवसर मिलेगा। जिसमे से लाभार्थीयों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार मिलेगा| UP मिशन रोजगार के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार, कौशल परीक्षण और अप्रेंटिसशिप के जरिए रोजगार प्रदान किए जाएंगे। रोजगार पैदा करने के लिए सरकार द्वारा भूमि आवंटन भी किया जाएगा और इसी के साथ विभिन्न प्रकार के लाइसेंस और अनुमति को प्रदान करके भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

योजना का अवलोकन

योजना का नाममिशन रोजगार योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार नागरिक
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायतारोजगार उपलव्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsewayojan.up.nic.in

UP मिशन रोजगार योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है, जिनकी नौकरी COVID-19 के चलते चली गई थी|

अब तक 24.30 लाख से ज्यादा युवाओं को मिला है रोजगार

योगी सरकार ने हाल ही मे मिशन रोजगार आरंभ करके युवाओं को रोजगार उपलव्ध करवाया है। जिसके जरिए राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। मिशन रोजगार योजना के माध्यम से अब तक राज्य के लाखों लोगों को नौकरी एवं स्वरोजगार से जोड़ा गया है। आपको वता दें कि – 5 दिसंबर 2020 से अब तक लगभग 24.30 लाख से ज्यादा बेरोजगार नागरिकों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा 35.35 करोड मानव दिवस सृजित किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत अब तक 69,691 बेरोजगार युवाओं की भर्ती भी की गई है। जिसमें से 2,259 आउटसोर्सिंग के जरिए और 36,868 संविदा के दवारा की गई है। इसी के साथ लगभग 4,57,628 युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए मदद प्रदान की गई है।

  • UP Mission Rojgar के जरिए 59,728 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है और अब तक 17,57,489 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार भी प्रदान किए गए हैं। कुल मिलाकर अब तक 24,30,793 नागरिकों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान हुआ है|
  • मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत सरकारी विभाग के खाली पदों पर भी बेरोजगार नागरिकों को नियुक्त किया जा रहा है। जिसके लिए लगभग 5 लाख से अधिक खाली पदो को भरा जाएगा|

राज्य मे किया जाएगा रोजगार मेलों का आयोजन

UP मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा और पहले से रुकी भर्ती को भी आगे बढ़ाए जाने का प्रयास किया जाएगा। योजना के अंतर्गत कौशल विकास मिशन ऑनलाइन लर्निंग कोर्स प्रदान करेगी। जिससे प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास होगा और उन्हें अपने क्षेत्र मे ही रोजगार प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। 

योजना के लिए किया गया है डाटाबेस तैयार 

उत्तर प्रदेश में नौकरी का एक डाटाबेस तैयार करने के लिए एक नया मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल को तैयार किया जा रहा है। यह मोबाइल ऐप व ऑफिसियल वेबसाइट Directorate of Training and Employment द्वारा बनायी जा रही है| UP मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत ऑफिसियल वेबसाइट और मोबाइल ऍप पर हर 15 दिन में रोजगार से संबंधित जरूरी अपडेट की जाएगी। जिससे राज्य के युवा घर वैठे ही मोबाइल ऐप व ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए अपने लिए वेहतर रोजगार की तलाश कर सकेंगे|

मिशन रोजगार योजना को लेकर जारी किए गए शासनादेश

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मे रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मिशन रोजगार को लेकर शासनादेश भी जारी कर दिए हैं। जिसके माध्यम से जिले के अंदर ही बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री आदित्य नाथ के 4 साल के कार्यकाल में उन्होंने लगभग 400000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का काम किया है और आगे इस योजना के अंतर्गत 5000000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मिशन रोजगार योजना का कार्यान्वयन

राज्य के 75 जिलों के अधिकारियों से UP मिशन रोजगार योजना के कार्यान्वयन के लिए डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए इस योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरी, स्वरोजगार तथा प्रशिक्षण के जरिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों दवारा डेटाबेस तैयार किए जाएंगे। इस UP मिशन रोजगार की नोडल एजेंसी जिला सेवायोजना की होगी और सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने जिले में रोजगार उपलब्ध कराने का प्रबंध करना होगा। सरकार द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए एक वेबसाइट का निर्माण भी किया जाना चाहिए। इस वेबसाइट पर सभी स्वरोजगार योजनाओं व उससे सवंधित अन्य जानकारियाँ भी होगी| इसके अलावा उनमें आवेदन करने के विकल्प भी दिए गए हैं| जहाँ पे आवेदक योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे|

योजना का विस्तार

UP मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेंटिसशिप के जरिए युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। योजना के माध्यम से भूमि आवंटन तथा लाइसेंस और अप्रूवल भी प्रदान किए जाएंगे। इतना ही नही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50000 युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के पाठ्यक्रम को भी निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। जिसके लिए सरकार ने युवाओं को वैश्विक स्तर से लेकर जिला स्तर तक रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है।

UP मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत विभागों के नाम

  • कृषि उत्पादन आयुक्त
  • अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त
  • समस्त अपर मुख्य सचिव
  • सचिव
  • समस्त विभाग अध्यक्ष
  • राजस्व परिषद
  • प्रमुख सचिव
  • मंडलायुक्तऔर जिलाधिकारी

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों, संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, निगमों परिषदों, वार्डो, प्रदेश सरकार के विभिन्न स्थानीय निकायों, विकास प्राधिकरण और औद्योगिक विकास प्राधिकरण को भी शामिल किया है।

मिशन रोजगार योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी वेरोजगार होना चाहिए|
  • ऐसे आवेदक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे, जिनकी कोरोना महामारी के चलते नौकरी चली गई है, और अब उनके पास आय का की भी स्त्रोत नही है|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार योजना का लाभ प्रदेश के बरोजगार युवाओं को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए जिन युवाओं की नौकरी कोरोना महामारी के चलते चली गई थी, उन युवाओं की सरकार दवारा मदद करके उन्हे रोजगार दिया जाएगा|
  • UP मिशन रोजगार योजना से प्रदेश के 50 लाख युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इस योजना को राज्य के हरे जिले मे चलाया जा रहा है, ताकि पात्र युवाओं तक योजना की पहुंच हो सके|
  • युवाओं को नौकरी के लिए भटकना न पडे, इसके लिए राज्य मे रोजगार मेलो का भी आयोजन किया जाएगा|
  • सरकार का प्रयास यही होगा, कि युवाओं को उनके क्षेत्र मे ही रोजगार मिल सके|
  • युवाओं के कल्याण के लिए सरकार ने मोबाइल एप और वेबसाइट को भी लॉन्च किया है, जिसके जरिए अब आवेदक योजना के लिए घर वैठे ही आवेदन कर सकेंगे|
  • इस योजना कोआत्मनिर्भर भारत योजना के साथ जोड़ा जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विभाग और सभी संगठनों तथा  प्राधिकरण के कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जायेगा। इस हेल्प डेस्क के जरिए राज्य के युवाओ को विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न रोजगार कार्यक्रमों और संभावित नौकरी के बारे में जानकारी प्राप्त करवाई जाएगी|

UP मिशन रोजगार योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना
  • राज्य मे ऐसी व्यवस्था करना जिसके लिए युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पडे
  • युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी को चुनने का विकल्प उपलव्ध करवाना
  • हर पात्र युवा तक योजना की पहुंच प्रदान करना
  • पात्र नागरिको को आत्म-निर्भर व सशकत वनान|
  • राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना|
  • अनुभवी और योग्य युवाओं को योजना का लाभ प्रदान करना|

उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार योजना के लिए कैसे करे आवेदन

UP Mission Rojgar

  • उसके बाद आपको UP मिशन रोजगार ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको अंत मे Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा UP मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|