उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट योजना | utkarsh.com | पूरी जानकारी | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

राजस्थान उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट योजना | Rajsathan Utkarsh Free Tablet Yojana | उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट वितरण योजना | Utkarsh Free Tablet Distribution Scheme | पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | How to Apply

 

राजस्थान की 10 वीं कक्षा की प्रतिभाशाली और होनहार छात्राओं को अपनी पढाई जारी रखने और उन्हे ऑनलाइन शिक्षा से जोडने के लिए उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए राज्य मे 60% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को फ्री मे टेवलेट दिए जाएगें। छात्राओं को कैसे मिलेगा लाभ, और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट योजना के वारे मे।

उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट योजना | Utkarsh Free Tablet Yojana

 

राजस्थान की 10 वीं कक्षा मे 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाशाली वालिकाओं को डिजिटल तथा आत्म-निर्भर वनाने के लिए उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट योजना को शुरु किया गया है। योजना के तहत राजस्थान की 11वीं कक्षा की 1000 प्रतिभाशाली बालिकाओं को ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी उत्कर्ष क्लासेस एंड एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निशुल्क टेबलेट उपहार में दिए जाएंगे। जिसमे जरूरतमंद बालिकाओं की मदद करने और डिजिटल शिक्षा से जोडने के लिए उत्कर्ष संस्थान फ्री टेबलेट सहित फ्री ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करवाएगी। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। जिसमे लाभार्थी 16 अक्तूवर तक उत्कर्ष की अधिकारिक वेव्साइट पर आवेदन फार्म भर सकते हैं। आवेदन होने के बाद ही लाभार्थीयो को योजना का लाभ मिलेगा। उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट वितरण योजना का रिजल्ट 17 अक्तूवर को लॉटरी प्रणाली के माध्यम से निर्धारित किए जाएंगे।

क्यों शुरु की गई उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट योजना | Why Utkarsh Free Tablet Yojana was launched

ये योजना कोरान काल के दौरान छात्रों के भविष्य को ध्यान मे रखकर शुरु की गई है। कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल और कॉलेज वंद हैं। ऐसे मे वच्चो की पढाई खराब न हो। जिसके चलते ऑनलाइन पढाई का प्रचलन वढ रहा है। इसका लाभ उन लाभार्थीयो को मिल रहा है, जिनके पास स्मार्ट फोन/ टेवलेट हैं। जो गरीब घर के वच्चे हैं, उनके पास पढाई को आगे जारी रखने के लिए इस तरह के साधन नहीं हैं। उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए ही ये योजना चलाई गई है, ताकि गरीव छात्राओ को टेवलेट फ्री मे वितरित किए जाएं, ताकि उनकी पढाई मे किसी प्रकार की वाधा न पडे।

उद्देश्य | An Objective

योजना का मुख्य उद्देश्य 10 वीं कक्षा मे 60% से अधिक अंक लाने वाली 1000 छात्राओं को मुफ्त टेबलेट उपलव्ध करवाना है।

पात्रता | Eligibility

  • राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी
  • सरकारी स्कूल मे पढने वाली 10 वीं कक्षा पास छात्राएं
  • छात्राओं ने 10 वीं कक्षा की परीक्षा 2019-20 सत्र में 60% या इसके अधिक अंक प्राप्त किए हों।

Important dates | महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि09 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2020
उत्कर्ष टैबलेट लॉटरी परिणाम तिथि17 अक्टूबर 2020

 

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

लाभ | Benefits

  • उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट योजना का लाभ 10 वीं पास छात्राओं को प्राप्त होगा।
  • योजना के जरिए जिन छात्राओं के 10 वीं कक्षा मे 60% या इसके अधिक अंक आए हैं, उन छात्राओं को टेवलेट निशुल्क प्रदान किए जाएगें।
  • 1000 छात्राओं को टेवलेट वितरित किए जाएगे।
  • लॉटरी सिस्टम के जरिए लाभार्थीयो को योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना से छात्राओ को ऑनलाइन के जरिए पढाई करना आसान हो जाएगा।
  • ये योजना गरीब वर्ग की छात्राओ को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करेगी।
  • टेवलेट के जरिए लाभार्थी वहुत कुछ सीख सखेगें।

विशेषताएं | Features

  • फ्री टेवलेट वितरण प्रक्रिया
  • छात्राओं को आत्म-निर्भर वनाना
  • ऑनलाइन शिक्षा के प्रति जागरुक करना         

उत्कर्ष नि:शुल्क टेबलेट योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Utkarsh free tablet scheme

  • अब आपको दिए गए लिंक पर किल्क कर आवेदन फार्म भरना है।
  • आपको इसमे दी गई सारी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।

उत्कर्ष निःशुल्क टैबलेट योजना लॉटरी सिस्टम | Utkarsh free tablet Scheme Lottery System

  • आवेदन होने के बाद नि:शुल्क टेबलेट वितरण योजना की सभी जिलों की ऑनलाइन लॉटरी के परिणाम 17 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे जारी किए जाएंगे।
  • जिसमे प्रत्येक जिले की कुल जनसंख्या और अनुपात के आधार पर जिलेवार टेबलेट की संख्या के अनुसार कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन लॉटरी निकाल कर लाभार्थीयों का चयन किया जाएगा।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद अंत मे लाभार्थीयो को टेबलेट वितरण कर दिए जाएगें।
  • इस तरह छात्राओं को योजना का लाभ मिल जाएगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।