UP Kisan Sarvhit Bima Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे भूमिहीन, किसान, छोटे विक्रेता और गरीब वर्ग के लोगो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिये पात्र लाभार्थीयों को दुर्घटना या मौत होने की स्थिति मे आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाती है| कैसे मिलेगा योजना का लाभ, योजना के लिए कौन-कौन पात्र हैं और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के वारे मे|
UP Kisan Sarvhit Bima Yojana 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दवारा राज्य मे किसानो की स्थिती को वेहतर वनाने और उन्हे सशक्त करने के लिए किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत राज्य के किसानो और कमज़ोर वर्ग के लोगो को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए दुर्घटना की स्थिति में बीमा करवाया जाता है। जिसकी सहायता से वे अस्पताल में मुफ्त इलाज करवा सकते है । योजना का लाभ पात्र किसानो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा|
Kisan Sarvhit Bima Yojana का अवलोकन
योजना का नाम | किसान एवं सर्वहित बीमा योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | उत्तर प्रदेश सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
प्रदान की जाने वाली सहायता | दुर्घटना या मौत होने की स्थिति मे आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन, ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://balrampur.nic.in/ |
योजना के अंतर्गत शामिल दुर्घटनाएं
- रेल, रोड या वायुयान से दुर्घटना
- गिरने के कारण चौट
- गैस रिसाव
- सिलेंडर फटने के कारण विस्फोट
- कुता या किसी जंगली जानवर के काटने से
- जलना
- डूवना
- बाढ़ मे वह जाना
- किसी भी प्रकार से हाथ-पैर कट जाना
- भूकम्प या आकाशीय बीजली आदि से दुर्घटना आदि|
किसान एवं सर्वहित बीमा योजना – सहायता विवरण
- योजना के तहत लाभार्थी की आकस्मिक मौत / विकलांगता के मामले में बीमा कंपनी दवारा 5 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है।
- जविक दुर्घटना के मामले में लाभार्थियों को 2.5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज मिलेगा।
- किसी दुर्घटना में अंग भंग की स्थिति में लाभार्थी को 1 लाख की सहायता प्रदान की जाएगी।
- मुख्यमंत्री किसान और सर्वहित बीमा योजना के तहत अगर किसी लाभार्थी के साथ दुर्घटना प्रदेश के बाहर भी होती है, तो उस सीथति मे भी उसे योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा ।
- योजना के तहत सांप के काटने अथवा किसी जंगली जानवर के द्वारा किसी प्रकार के शारीरिक क्षति पहुंचाने की स्थिति में भी सहायता प्रदान की जाति है ।
- योजना का लाभ लाभार्थी 56 निजी अस्पतालों, SN मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों में प्राप्त कर सकेगें।
किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार दवारा उन लोगो को वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करवाना है, जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण किसी तरह की दुर्घटना होने पर अपना इलाज नहीं करवा पाते ।
Kisan And Sarvhit Bima Yojana के लिए पात्रता
- उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
- भूमिहीन, किसान, छोटे विक्रेता और गरीब वर्ग के लोग
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 75000 रूपये या इससे कम होनी चाहिए ।
- आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष तक होनी चाहिए ।
UP किसान सर्वहित बीमा योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- विकलांगता की स्थिति में विकलांग सर्टिफिकेट
- परिवार वितरण प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लाभ
- मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासियों को मिलेगा|
- योजना का लाभ BPL कार्ड धारक किसानो को प्रदान किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत भूमिहीन, किसानों, छोटे विक्रेताओं और गरीब वर्ग के लोगों को योजना से जोड़ा जाएगा|
- योजना के जरिये राज्य के किसानो और कमज़ोर वर्ग के लोगो की आकस्मिक मौत / विकलांगता के मामले में बीमा कंपनी दवारा 5 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है ।
- लगभग 3 करोड़ परिवारों को राज्य सरकार द्वारा बीमा कवर प्रदान किया जाएगा |
- अगर किसी लाभार्थी की दुर्घटना होती है तो उस सिथती मे लाभार्थियों का 2.5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज करवाया जाएगा|
- 56 निजी अस्पतालों, MSN मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में इलाज कराने पर लाभार्थीयोन को दुर्घटना बीमा दिया जाएगा | योजना के माध्यम से लाभार्थीयों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा चयनित अस्पतालों मे प्रदान की जाएगी|
- यह सुविधा लाभार्थीयों को कैशलेस चिकित्सा के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाती है।
- सभी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के केयर कार्ड प्रदान किए जाएगें।
- इस योजना से लाभार्थी अपना इलाज अच्छे अस्पताल मे करवा सकेगें|
- अस्पतालों मे होने वाला सारा खर्च सरकार दवारा उठाया जाएगा|
Kisan And Sarvhit Bima Yojana की मुख्य विशेषताएं
- राज्य के किसानो और गरीब वर्ग के लोगो को सरकार दवारा विकलागंता या मौत की सिथती मे बीमा सुविधा उपलव्ध करवाना
- पात्र लाभार्थीयों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलना
- अब गरीब वर्ग के लोग भी अपना इलाज अच्छे अस्पताल मे करवा सकेगें|
- लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
Kisan Sarvhit Bima Yojana Registration
- योजना का लाभ लेने के लाभार्थी को सवसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा|
- योजना के अंतर्गत फार्म को डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए हैं – जिसकी जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं|
- दावा प्रपत्र संo-1 परिवार के मुखिया/रोटी अर्जक की दुर्घटनावश मृत्यु की दशा में FORM डाउनलोड करने के लिए आपको यहाँ किलक करना होगा।
- दावा प्रपत्र संo-2 परिवार के मुखिया/रोटी अर्जक की विकलांगता की दशा में Form Download करने के लिए लाभार्थी यहाँ क्लिक करें।
- दावा प्रपत्र संo-3 प्राथमिक चिकित्सा का लाभ पाने के लिए फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा|
- दावा प्रपत्र संo-4 चिकित्सीय लाभ पाने हेतु फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लाभार्थी यहाँ क्लीक करें।
- उसके बाद आपको इस फार्म का प्रिंटआउट लेना होगा|
- अब आपको इस फार्म मे पुछी गई सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होगें|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे ये फार्म सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करवा देना है।
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
किसान एवं सर्वहित बीमा योजना Helpline Number
- 1520
- 180030701520
UP Divyangjan Shadi Protsahan Yojana
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आरटीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|