One District One Product Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, उत्पाद सूची  

One District One Product Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में नौकरी का दायरा बढ़ाने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिए बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिलेंगी और राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2% बढ़ाएगा। जिससे छोटे स्थानीय कारोबारियों ,शिल्पियों ,बुनकरों एवं उद्यमियों को भी लाभ प्रदान किया जायेगा और प्रदेश के जनपदों के सभी कलाकारों की आर्थिक रूप से भी मदद की जाएगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – एक जिला एक उत्पाद योजना के बारे में|

One District One Product

One District One Product Yojana 2024

एक जिला एक उत्पाद योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले के छोटे, मध्यम और परंपरागत उद्योगो का विकास करने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई है| जिसके जरिये उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के  5 सालो में 25 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा | जिसके लिए छोटे लघु एवं मध्य उद्योगों से 89 हजार करोड़ से अधिक का निर्यात उत्तर प्रदेश से किया गया है.|

इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत सहज ऋण की उपलब्धता , अनुदान की व्यवस्था , सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना , विपणन की सुविधा ,आधुनिक तकनीक एवं प्रशिक्षण आदि से संबंधित सुविधा प्रदान की जाएगी | जो प्रदेश में आधिकारिक रोजगार एवं आर्थिक उन्नति का काम करेगी | इस योजना से सभी उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलेगी। इसके अलावा, ये उत्पाद ब्रांड बन जाएंगे और ये ब्रांड UP की पहचान बनेंगे | 

17 राज्यों में खोले जाएंगे 54 इनक्यूबेशन केंद्र

35 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा एक जिला एक उत्पाद के लिए अनुमोदित किया गया है। जिसके लिए 17 राज्यों से 50 से अधिक इनक्यूबेशन केंद्र खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इन 17 राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरला, सिक्किम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, एवं उत्तराखंड शामिल हैं।

इन राज्यों में 54 कॉमन इनक्यूबेशन सेंटर को खोला जाएगा और इन इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से नए उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की मदद भी प्राप्त होगी। सभी नए उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 491 जिलों में विशेषज्ञ को भी नियुक्त किया जाएगा|

एक जिला एक उत्पाद योजना का अवलोकन

योजना का नामOne District One Product Yojana
किसके द्वारा शुरु की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 
विभागसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग
प्रदान की जाने वाली सहायताजिले के छोटे, मध्यम और परंपरागत उद्योगों का विकास करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://odopup.in/hi

UP एक जिला एक उत्पाद योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जनपद के हस्तकला ,हस्तशिल्प एवं विशिष्ट हुनर को सुरक्षित एवं विकसित करना है, ताकि जनपद में रोजगार सृजन हो और अथिक समृद्धि का लक्ष्य भी हासिल हो सके|

सूक्ष्म खाद प्रसंस्करण उद्योगों के विकास के लिए वित्तीय एवं तकनीकी मदद

एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत सभी राज्यों में उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह प्रशिक्षण 470 जिला स्तरीय प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बनाए गए उत्पादों की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग के लिए नफेड और ट्राईफेड की सहायता भी ली जाएगी।

कृषि एवं बागवानी उत्पाद जैसे कि अनन्नास, बाजरा आधारित उत्पाद, धनिया, मखाना, शहद आदि की Marketing & Branding Nafed द्वारा की जाएगी एवं इमली, मसाले, आमला, ढाले, अनाज, आदि की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग ट्राईफेड द्वारा की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों के विकास के लिए एवं उनको विभिन्न प्रकार की वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए 2020-21 से लेकर 2024-25 तक 10000 करोड़ रुपए की राशि खर्च किए जाने का प्रावधान है|

एक जिला एक उत्पाद योजना के मुख्य बिन्दु

  • एक जिला एक उत्पाद योजना से राज्य के छोटे से छोटे गांव का नाम देश प्रदेश में शामिल होगा, जिससे युवाओं को आकर्षित किया जा सकेगा, ताकि बेरोजगार युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिल सके|
  • प्रदेश में इस योजना के अनर्गत जिलों के छोटे, मध्यम और पारंपरिक उद्योगों के विकास में वृद्धि होगी | जिसके तहत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा और कारीगरों को ट्रेनिग भी दी जाएगी, ताकि वह प्रोडक्ट मार्केट में दूसरे प्रोडक्ट की बराबरी कर सकें |
  • हर जनपद के लिए उत्पाद का चयन वहाँ की परंपरा और उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा| जैसे आगरा चमड़ा उत्पाद के लिए, फिरोजाबाद काँच की चुडियो के लिए, इलाहाबाद अमरुद फ्रूट प्रोसेसिंग के लिए आदि |

One District One Product Yojana

UP एक जिला एक उत्पाद योजना के लाभ

  • एक जिला एक उत्पाद योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • One District One Product Yojana के तहत लगभग 25 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरियां प्रदान की जाएगी और राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2 प्रतिशत बढ़ाएगा।
  • इस योजना से छोटे स्थानीय कारोबारियों ,शिल्पियों ,बुनकरों एवं उद्यमियों को भी लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • प्रदेश के 75 जनपदों के शिल्पियों ,बुनकरों एवं उद्यमियों के लिए ये योजना कारगार साबित होगी, जो उनकी आमदनी को भी बढ़ाएगी |
  • एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत प्रदेश के लघु, मध्यम और रेगुलर उद्योगों को आर्थिक रूप से मदद प्रदान की जाएगी |
  • योजना के अंतर्गत सहज ऋण की उपलब्धता , अनुदान की व्यवस्था , सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना , विपणन की सुविधा ,आधुनिक तकनीक एवं प्रशिक्षण आदि से सम्बंधित सुविधा प्रदान की जाएगी, जो प्रदेश में आधिकारिक रोजगार एवं आर्थिक उन्नति का काम करेगी |
  • एक जिला एक उत्पाद योजना से युवाओं को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा |
  • अब युवाओं को रोजगार अपने क्षेत्र मे ही प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकेगे|

एक जिला एक उत्पाद योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना|
  • जिले के छोटे, मध्यम और परंपरागत उद्योगो का विकास करना|
  • प्रदेश में उत्पादन को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर पैदा करना|
  • प्रदेश के जनपदों के सभी कलाकारों को आर्थिक रूप से भी मदद करना

UP एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जिला और उत्पाद सूची

One District One Product Yojana list

One District One Product Yojana Registration Process

एक जनपद एक उत्पाद योजना के लिए आवेदन करने के लिए लाभार्थी को नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा|

Amazon Kala Haat Application Form भरने की प्रक्रिया

Amazon Kala Haat Application Form

  • अब आपको Buyer and Seller Platform के सेकशन मे जाना है, और Amazon के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • फिर आपको Buyer के लिंक पे किलक कर देना है| 

Amazon Kala Haat online Form

  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको पुछी गई सारी जानकारी भरने के बाद Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

ODOP लाभ राशि योजना में आवेदन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Apply Online के सेकशन मे जाना है|
  • उसके बाद आपको ODOP Margin Money Scheme वाले विकल्प पे किलक कर देना है| 
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • उसके बाद आपको One District One Product Margin Money Scheme वाले ऑपशन पर किलक कर देना है| 

UP One District One Product

  • अब आपको New User Registration के लिंक पर क्लिक कर देना है|

UP One District One Product registration

  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको ODOP लाभ राशि योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने अगले पेज मे आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमे आपको जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|

ODOP ट्रेनिंग तथा टूलकिट योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रोसेस

One District One Product

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • जिसमें आपको एक जनपद एक उत्पाद परीक्षण एवं टूलकिट योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।

One District One Product scheme

  • अब यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना है|

One District One Product scheme login

  • और अगर आप रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको New User Registration के लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • अब आपके सामने ODOP ट्रेनिंग तथा टूलकिट योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर जाएगा|
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकोगे|

Helpline Number

इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर है – 18001800888

Important Downloads

Mukhyamantri Matsya Sampada Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टिकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें|