उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | नकल फार्म | परिवार खोजे | कुटुम्ब रजिस्टर नकल

 

|| UP Parivar Register | उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन आवेदन | Kutumb Register Nakal | परिवार रजिस्टर नकल फार्म | कुटुम्ब परिवार खोजे | Helpline Number | Mobile App Download || उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के निवासियों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए UP परिवार रजिस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के जरिये परिवार रजिस्टर नकल को आनलाइन प्राप्त कर सकते हैं| इस सुविधा से लाभार्थीयों को अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से मुकित मिलेगी| कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के वारे मे|

Parivar Register Nakal

Uttar Pradesh Parivar Register Nakal

Parivar Register एक तरह का रजिस्टर होता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्‍यों का रिकॉर्ड दर्ज होता है। जब भी परिवार में किसी बच्चे का जन्‍म होता है या किसी बुजुर्ग की मौत होती है तो इसकी सारी जानकारी परिवार अथवा कुटुंब रजिस्टर में दर्ज कराई जाती है। इसके अलावा किसी भी सरकारी प्रयोजन में परिवार के सदस्यों की पहचान सत्यापित करने के लिए परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता होती है। इसका इस्तेमाल स्कॉलरशिप पाने से लेकर परिवार के सदस्यों की पहचान के रूप मे किया जाता है| राज्य के जो भी नागरिक अपने परिवार को रजिस्टर्ड करवाना चाहते है तो वह इ साथी उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर सकते है । ऑनलाइन सुविधा मिलने से अब राज्य के लोगो को पंचायत, तहसील या जिला नगर पालिका के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे । इस सुविधा से लोगो को डिजिटल वनाया जाएगा| जिससे उनके समय और पैसे दोनों की वचत होगी|

UP कुटुम्ब रजिस्टर नकल

परिवार रजिस्टर की नकल का प्रयोग राज्य के नागरिक एक वैध दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है। जिसकी जरूरत किसी भी सरकारी कार्य को करने के लिए पडती है| UP कुटुम्ब रजिस्टर नकल एक प्रमाण पत्र के रूप में काम करता है| इस प्रमाण पत्र का प्रयोग सभी जाति,धर्म के लोग कर सकते है। राज्य में किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने में परिवार रजिस्टर की नकल को दस्तावेज के रूप में माँगा जाता है, नौकरी प्राप्त करने के लिए युवाओं को इसकी जरूरत होती है| इसके बिना किसी भी सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं की जा सकती। कुटुम्ब रजिस्टर नकल के माध्यम से ही आवेदक की इनकम तय की जाती है।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल – लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरकारी कार्यों से जुड़े मामलों को और भी सरल कर दिया गया है। सरकार ने हाल ही में इसके लिए मॉडल सिटीजन चार्टर की व्यवस्था की है। जिसके तहत राज्य के नागरिको को लगभग 29 सेवाओं का लाभ पंचायत में ही दिया जाएगा। जिनमे से 27 सेवा मुफ्त होगी| 2 सेवाओं के लिए आवेदक को शुल्क देना होगा| ये 02 सेवाएँ – परिवार रजिस्टर नकल और जन्म प्रमाण पत्र की नक़ल हैं| जिसके लिए आवेदक को मात्र 5 रूपए का शुल्क देना होगा। वे ग्रामीण व्यक्ति जो ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल नहीं निकाल सकते या जन सुविधा केंद्रों तक जाने मे असमर्थ हैं, अब वो लोग आसानी से अपने ही गाँव में पंचायत भवन से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। जिसके लिए हर प्ंचायत मे पंचायत सहायकों की भर्ती की गई है, जो लाभार्थीयों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी|

योजना का अवलोकन

योजना का नामउत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
विभागपंचायती राज विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतापरिवार रजिस्टर नकल बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुल्क10/- रूपए
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.up.gov.in

परिवार रजिस्टर नकल के प्रमुख लाभ

  • स्कूल कॉलेजों में छात्रवृति लेने के लिए।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए।
  • आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए।
  • सरकारी नौकरी पाने के लिए।
  • पेंशन लाभ लेने के लिए।
  • घर बैठे आवेदन से समय की बचत।
  • तहसील जाने के झंझट से मुक्ति
  • परिवार के सभी सदस्यों की पहचान का सत्यापन।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल की मुख्य विशेषताएँ

  • परिवार रजिस्टर नक़ल के माध्यम से कोई भी व्यकित सरकारी कागज़ात बनवा सकते है ।
  • इसके आधार पर ही परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की आय निर्धारित की जाएगी।
  • लोग घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से परिवार रजिस्टर की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब राज्य के नागरिकों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पंचायत, तहसील, जिला या नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें।
  • इस सुविधा से प्रदेश के लोगो के समय की बचत होगी ।
  • लोगो को ऑनलाइन सुविधा मिलने से कालाबाजारी पर रोक लगेगी।
  • परिवार /कुटुंब रजिस्टर नक़ल को राज्य के लोग अपनी पेंशन लगवाने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे|
  • इस दस्तावेज का प्रयोग नागरिक सरकारी नौकरी पाने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे|
  • इसके इस्तेमाल से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा|
  • लोगो को ऑनलाइन सुविधा मिलने से उन्हे आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|

UP Parivar Register Nakal

UP परिवार रजिस्टर नकल पोर्टल पर उपलव्ध सुविधाएं

  • हैसियत प्रमाण पत्र
  • स्व-प्रमाण पत्र
  • खतौनी की नकल
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल का उद्देश्य

राज्य के नागरिको को परिवार रजिस्टर नकल बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है|

UP परिवार रजिस्टर नकल के लिए पात्रता
  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • इस सुविधा का लाभ राज्य के सभी वर्ग के नागरिक उठा सकते हैं|
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के लिए मुख्य दस्तावेज़
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

UP parivar register nakal online

UP parivar register nakal online registration

  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलके आएगा|
  • इस फार्म मे आपको पुछी गई सारी जानकारी भरनी है|
  • उसके बाद आपको सुरक्षित करे के बटन पे किलक कर देना है|
  • अब आपकी लॉगिन आईडी बन जाएगी जिसका पासवर्ड आपके मोबाईल नंबर और ईमेल पर भेजा जायेगा|
  • उसके बाद आपको होम पेज पर आकर लॉगिन कर लेना है|
UP परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें 

UP parivar register nakal login

  • अब लॉगिन वाले सेकशन मे जाकर User Name / Password / capcha Code भरने के बाद Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • Submit के बटन पे किलक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज खुलके आएगा|
  • इस पेज में आपको आवेदन भरें के ऑप्शन में क्लिक करना है।

parivar register nakal form

  • उसके बाद आपको सेवा का चयन करके कुटुंब परिवार के नकल के ऑप्शन को सेल्क्ट करना है।
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको कुटुंब रजिस्टर की नकल आवेदन करें के लिंक पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन में कुटुंब रजिस्टर का फॉर्म खुलके आएगा|

parivar register nakal avaedan form

  • अब आपको इस फॉर्म मे पुछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी है|
  • उसके बाद आपको अपनी फोटो भी अपलोड करनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पे किलक कर देना है|

UP parivar register

  • अब आपके आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी का प्रीव्यू दिखाई देगी।
  • उसके बाद आपको सेवा शुल्क भुगतान के लिए यहां क्लिक करें वाले बटन पे क्लिक करके शुल्क का भुगतान कर देना है|
  • फीस भरने के बाद आपके दवारा परिवार रजिस्टर नकल के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
पेमेंट करने की प्रोसेस

UP parivar register nakal login

  • अब लॉगिन वाले सेकशन मे जाकर User Name / Password / capcha Code भरने के बाद Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • Submit के बटन पे किलक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज खुलके आएगा|
  • इस पेज में आपको सेवा शुल्क भुगतान के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है|

UP parivar register payment

  • उसके बाद आपको आवेदन संख्या भरनी है, और सब्मिट के ओप्शन पे किलक कर देना है|

Uttar Pradesh parivar register payment

  • इस प्रक्रिया के बाद आपको भुगतान संबंधी जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन में दिखाई देगी|
  • अब आपको डेबिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर लेना है|
  • इस प्रकार आपके दवारा पेमेंट करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी|
शुल्क भुगतान की रसीद प्राप्त कैसे करे
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब लॉगिन वाले सेकशन मे जाकर User Name / Password / capcha Code भरने के बाद Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • Submit के बटन पे किलक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज खुलके आएगा|

Uttar Pradesh parivar register rasid

  • जिसमे आपको रसीद की प्रतिलिपि के ऑप्शन पे क्लिक करना है।

UP parivar register rasid pratilipi

  • इस ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आपको आवेदन पत्र की संख्या को दर्ज करना है|
  • उसके बाद आपको सुरक्षित करें के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
  • अब आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे शुल्क भुगतान की रसीद प्राप्त हो जाएगी।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप शुल्क भुगतान की रसीद को प्राप्त कर सकोगे|
eSathi-U.P. मोबाइल एप डाउनलोड कैसे करे
  • मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए लाभार्थी को दिए गए लिंक पे किलक करना है| 

up parivar register nakal app

  • उसके बाद आपके सामने eSathi-U.P. मोबाइल एप का पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको Install का ओप्शन दिखाई देगा| आपको इस ओप्शन पे किलक कर देना है|
  • उसके बाद आपको ये डाउनलोड कर लेनी है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके eSathi-U.P. मोबाइल एप आपके डिवाइस मे डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी|
Helpline Number
  • 0522-2304706

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|