Uttarakhand Dugdh Mulya Protsahan Yojana : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य मे दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना को लागू किया गया है| जिसके अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों को DBT के माध्यम से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा| ताकि दूध के उत्पादन को बढ़ावा मिल सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के बारे मे|
Uttarakhand Dugdh Mulya Protsahan Yojana 2024
उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य मे दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये दूध की कीमत पर प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा और राशि को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचाया जाएगा| कुल 53000 मेंबर इस योजना में जुड़ें हैं, जिनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। सरकार दवारा दूध विकास विभाग के साथ समन्वय करके इससे जुड़े लोगों को प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी, जिससे दूध उत्पादन को बढ़ाए जाने पर सरलता मिलेगी। इस योजना के लिए आपसी तालमेल एवं सहयोग से उत्तराखंड में श्वेत क्रांति लाई जाएगी। जिससे प्रदेश आत्मनिर्भर, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनेगा|
Dugdh Mulya Protsahan Yojana का अवलोकन
योजना का नाम | दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना |
शुरू की गई | उत्तराखंड सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | दूध के उत्पादन को बढ़ावा देना |
आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट | ऑनलाइन / ऑफलाइन https://dairyvikasuttarakhand.in/milk-incentive-yojna/ |
उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना का कुल बजट
उत्तराखंड के दूध उत्पादकों की बकाया प्रोत्साहन राशि के लिये 24 करोड़ रुपए प्रदेश भर में स्वीकृत किये गए हैं। जिसमे से ये राशि डेयरी विकास को दी जाएगी। इसके अलावा उत्तराखंड में 500 दूध बिक्री केंद्र खोलने के लिए लगभग 444.62 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे|
Dugdh Mulya Protsahan Yojana के मुख्य पहलु
- मैदानी क्षेत्रों के दुग्ध समितियों के सचिव के लिए 50 पैसा प्रति लीटर दूध में प्रोत्साहन राशि वढाई जाएगी|
- पर्वतीय क्षेत्रों में दुग्ध समितियों के सचिवों के लिए ₹1 प्रति लीटर दूग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया जाएगा|
- दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि को ₹4 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹5 प्रति लीटर किए जाने का प्रावधान है|
- साथ ही हल्द्वानी में दुग्ध विकास विभाग के निदेशालय के लिए जल्द से जल्द धनराशि जारी की जाएगी|
- दूध उत्पाद काश्तकारों से जुड़ी हर समस्या का समाधान सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर किया जाएगा|
उत्तराखंड दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य दूध के उत्पादन को बढ़ावा देकर पात्र लाभार्थीयो की आर्थिक सीथति मे सुधार लाना है|
दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता
- उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी
- छोटे/सीमांत किसान,
- दुग्ध उत्पादक
- खेतिहर मजदूर
- भूमिहीन,
- महिलाएं
- समाज के अन्य कमजोर वर्ग
Uttarakhand Dugdh Mulya Protsahan Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के प्रमुख लाभ
- दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासियों को मिलेगा|
- योजना के जरिये दूध के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा|
- दूध की कीमत पर प्रोत्साहन प्रदान करके राशि को DBT के माध्यम से सीधे पात्र लाभार्थियों के खातों में पहुंचाया जाएगा|
- दुग्ध समितियों के सचिव हेतु 50 पैसा प्रति लीटर दूध में प्रोत्साहन राशि एवं पर्वतीय क्षेत्रों में दुग्ध समितियों के सचिवों के लिए ₹ 1 प्रति लीटर दूध में प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि को ₹ 4 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹ 5 प्रति लीटर किया जाएगा|
- इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के दुग्ध उत्पादक व डेयरी किसानों की आर्थिक सीथति वेहतर वनेगी|
- इस योजना से राज्य के बेरोजगार युवाओ को अपने राज्य मे ही रोजगार मिलेगा|
- इससे राज्य मे वेरोजगारी दर मे कमी आएगी|
Dugdh Mulya Protsahan Yojana की मुख्य विशेषताएँ
- ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से छोटे/सीमांत किसानों, खेतिहर मजदूरों/भूमिहीनों, महिलाओं और समाज के अन्य कमजोर वर्ग के लिए डेयरी गतिविधि को लाभदायक बनाना |
- ग्रामीण युवाओं को डेयरी गतिविधि करने के लिए प्रेरित करना और उनकी आर्थिक स्थिति को वेहतर वनाना
- आजीविका की तलाश कर रहे युवाओं के शहरी क्षेत्रों में पलायन को रोकना|
- ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादक डेयरी किसानों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार लाना |
- खाद्य सुरक्षा प्रदान करने में मदद करने के लिए दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाना|
- ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी क्षेत्र में डेयरी गतिविधियों को समर्थन और प्रोत्साहित करना |
Uttarakhand Dugdh Mulya Protsahan Yojana Registration
- सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा |
- उसके बाद आपको “Uttarakhand Dugdh Mulya Protsahan Yojana” के लिंक पे किलक करना है |
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा |
- आपको ये फार्म भरना है औरे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं |
- फिर आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है |
Dugdh Mulya Protsahan Yojana Offline Registration
- सवसे पहले आपको डेयरी विभाग कार्यालय जाना होगा |
- फिर आपको वहाँ के अधिकारी से Dugdh Mulya Protsahan Yojana का आवेदन फार्म प्राप्त करना है |
- अब आपको इस फार्म मे आवश्यक जानकारी भरनी है और मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने हैं |
- अंत मे आपको ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना अहै जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था |
Uttarakhand Prakritik Kheti Yojana
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|