उत्तराखंड के नागरिको को परिवार रजिस्टर नकल की सुविधा ऑनलाइन उपलव्ध करवाने के लिए ई-डिस्ट्रिकट पोर्टल को लांच किया गया है। जिसके जरिए लाभार्थी घर बैठे आवेदन कर सकेगें। कैसे मिलेगा लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के वारे मे।
Uttarakhand Parivar Register Nakal
उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य के नागरिको के हितो का ध्यान रखने और उन्हे डिजिटल वनाने के लिए परिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन सुविधा को शुरु किया गया है। जिसके जरिए राज्य के नागरिक परिवार रजिस्टर नकल को ऑनलाइन निकाल सकते हैं। परिवार रजिस्टर नकल एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसमे परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज होती है – जैसे कि परिवार के सदस्य का नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि । उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए लाभार्थी को अब किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लाभार्थी केवल उत्तराखंड e-district पोर्टल पर अपने परिवार की नकल आसानी से निकाल सकते हैं। राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधा मिलने से उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी। प्रणाली मे पारदर्शिता आएगी।
ई-डिस्ट्रिकट पोर्टल ऑनलाइन
राज्य के नागरिको को डिजिटल वनाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का विवरण ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करना काफी सरल है। जहां लाभार्थी को दी गई जानकारी भरनी होती है, उसके बाद ही लाभार्थीयो को घर बैठे सुविधा मिलती है।
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का उद्देश्य
परिवार रजिस्टर नकल का मुख्य उद्देश्य परिवार के सभी सदस्यों का विवरण ऑन्लाइन प्रदान कर लाभार्थीयो को सशक्त व जागरुक वनाना है, ताकि उन्हे कार्यालयो के चक्कर काटने से मुकित मिल सकें।
Uttarakhand Parivar Register Nakal के लिए पात्रता
- उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी
- सभी वर्ग के लोग
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
परिवार रजिस्टर नकल में दी गई जानकारी
- परिवार के मुखिया का नाम
- लिंग
- जन्म तिथि
- ब्लॉक
- तहसील
- जिला
- जाति
- उपजाति
- आयु
- पूरा पता
- मकान नंबर
- दिनांक
- शिक्षा
- वर्तमान स्थिति
- शिक्षित है या नहीं
- व्यवसाय
- धर्म
- ग्राम/ग्राम पंचायत
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के लाभ
- उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में परिवार के सभी सदस्यों का रिकार्ड दर्ज होता है।
- परिवार रजिस्टर नकल के दवारा विभिन्न प्रकार की सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
- जमीन खरीदने पर भी परिवार रजिस्टर नकल की जरुरत पड़ती है।
- राज्य के नागरिको को सुविधा का लाभ देने के लिए उत्तराखंड e-district पोर्टल को जारी किया गया है, जिसके माध्यम से परिवार नकल कोऑनलाइन चेक किया जा सकेगा।
- पेंशन का लाभ लेने के लिए भी परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता पड़ती है।
- ऑनलाइन मिलने से लोगों के समय तथा पैसे दोनों की बचत होगी।
- अब राज्य के नागरिको को सरकारी कार्यालयो के चक्कर नहीं काटने पडेगा।
- प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।
- ऑनलाइन सुविधा मिलने से सभी ग्राम पंचायत सदस्यों की जनसंख्या को भी प्राप्त किया जा सकेगा ।
- परिवार के सदस्यों का विवरण प्राप्त करने के लिए लाभार्थीयो को किसी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना पडेगा।
- लाभार्थी घर बैठे आवेदन कर सकेगें।
Uttarakhand Parivar Register Nakal की मुख्य विशेषताएं
- राज्य के नागरिको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
- डिजटलीकरण को वढावा देना
- परिवार के सदस्यों का विवरण ऑनलाइन उपलव्ध करवाना
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
- अब आपको family Register वाले बटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
- अब आपको दी गई जानकारी भरने के बाद खोजे बटन पर क्लिक कर देना है ।
- खोजे बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने परिवार की पूरी जानकारी आ जाएगी।
- अब आपको इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लेना है।
Helpline Number
- 1800-3000-3468
- Mobile No: 9761696435
Contact Timing
- 10 AM to 5:00 PM
Email ID:
- baluni@gmail.com
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।