विद्यांजली योजना 2022 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म | चयन प्रक्रिया

 

|| Vidyanjali Scheme | विद्यांजली योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Vidyanjali Yojana Selection Process | क्रियान्वयन & विशेषताएँ || देश के स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलव्ध करवाने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए सरकार दवारा विद्यांजली योजना  को लागू किया गया है| जिसके अंतर्गत देश के इच्छुक लोगो को बच्चों को फ्री मे पढाने के लिए योजना से जोड़ा जाएगा| ताकि बच्चों को पैसे खर्च किए विना उच्च शिक्षा मिल सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – विद्यांजली योजना  के वारे मे|

Vidyanjali Yojana

Vidyanjali Yojana

शिक्षा के क्षेत्र का विस्तार करने और स्कूली बच्‍चों को बेहतर शिक्षा उपलव्ध करवाने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा विद्यांजली योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये कोई भी इच्‍छुक व्‍यक्ति निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर सरकारी स्‍कूलो में बच्चों को पढा सकेगा और निस्‍वार्थ भाव से अपने हुनर को दूसरों तक पहुचाने का कार्य करेगा| इससे शिक्षा को बढावा मिलेगा और सरकारी स्‍कूलों में पढाई का स्तर वेहतर वनेगा|

योजना के मुख्य पहलु 

देश में बहुत से ऐसे शिक्षित लोग है, जिनके पास पढाई का एक अलग ही हुनर है उसके वावजुद भी वे स्कूलो मे बच्चों को पढाई नही करवा पाते है| ऐसे मे इन लोगों की सिथती का ध्यान रखते हुए अब सरकार दवारा दूसरो को पढाई करवाने वाले इच्छुक लोगो को प्राथमिक स्कूलों में मुफ्त में पढाने का मोका दिया जा रहा है| क्योंकि देश मे बहुत से ऐसे प्राथमिक स्कुल है जहाँ पर शिक्षकों की कमी है, और कुछ जगह एसी भी है जहां शिक्षा का स्तर बहुत ही कम है जिसके चलते वहाँ के बच्चों का शैक्षिक विकास नही हो पाता है| ऐसे क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को वेहतर वनाने और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए इन व्यक्तियों दवारा मुफ्त में बच्चों को पढाई करवाने का कार्य सौंपा गया है| ताकि हर देश के प्रत्येक राज्य मे हर वच्चे तक शिक्षा पहुन्च सके|

योजना का अवलोकन 

योजना का नामविद्यांजली योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के वच्चे
प्रदान की जाने वाली सहायतास्कूली बच्‍चों को बेहतर शिक्षा उपलव्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

vidyanjali.education.gov.in

Vidyanjali Yojana Online Registration

विद्यांजली योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा| उसके बाद ही लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिलेगा|

विद्यांजलि योजना का उद्देश्य

देश के सरकारी स्कूलो मे बच्चों को फ्री मे पढाने वाले उन लोगो को योजना से जोड़ना है, जहाँ पर शिक्षा का आभाव है और ऐसे क्षेत्र जहाँ पर गरीब बच्चे शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं|

विद्यांजलि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

विद्यांजलि योजना के लिए चयन प्रक्रिया

आवेदक को योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर उन विद्यालयों के नाम मिलेंगे जिनमें से स्‍वयंसेवी शिक्षको की आवश्‍यकता होगी। यहाँ पर आवेदक अपनी इच्‍छानुसार विद्यालय का चयन कर सकेंगे। इसके बाद आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन को जिसमे आपने जिस क्षेंत्र का चयन किया हुआ हैं उस क्षेंत्र का BEO उसे देखेगा। उसके बाद वो विचार करके आपको वहा पढानें के लिए आमंत्रित करेंगे। आमंत्रित की जाने के बाद आवेदक को 12 दिन की न्यूनतम अवधि की अपनी सेवाएं प्रदान करनी होंगी| अब आप उन 12 दिनों को कैसे बढ़ाते हैं यह सव आप पर निर्भर करेगा| उसके लिए आप अपने 12 दिनों को 02 सप्ताह में भी पूरा कर सकते हैं या आप प्रत्येक सप्ताह के 01 दिन के लिए अपनी सेवाएं भी प्रदान कर सकते हैं|

विद्यांजलि योजना का क्रियान्वयन

सरकार ने 21 जिलों के 2200 सरकारी स्कूलों में इस योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। उसके लिए बच्चों की प्रारंभिक स्तर की शिक्षा (कक्षा I – कक्षा VIII) शामिल की गई है। जो स्कूल इसमें भाग लेना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना होगा| जो इस प्रकार हैं –

  • कार्यात्मक शौचालयों के साथ सुरक्षित भवन;
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी;
  • एक पूर्णकालिक प्रधान शिक्षक;
  • यदि विद्यालय लडकियो का हो या सह शिक्षा प्रणाली वाला हो तो वहाँ पर एक महिला शिक्षक जरूर होनी चाहिए|
  • RTE नॉर्म्‍स के अनुसार PTR होना आवश्‍य‍क है|
विद्यांजलि योजना के लिए पात्रता

इस योजना के लिए आवेदक को पात्रता मानदंडो को मानना जरूरी होगा| जो यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि जो स्वयंसेवक वच्चों को पढ़ाएंगे वे अपने विषयों के लिए कितने जानकार हैं| तो आइए जानते हैं – Vidyanjali Yojana के लिए क्या पात्रता रखी गई है –

श्रेणीन्यूनतम पात्रता मानदंड
गृहणीउच्‍च शिक्षा (12वी पास)
भारतीय प्रवासी के लोग12वी पास
सेवाविवृत / पेंशेवरस्‍नातक
NRIOCI कार्ड
Vidyanjali scheme
योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • स्कूलों में विविध शैक्षणिक और व्यावसायिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की उपलब्धता से बच्चों में नए विचारों और सूचनाओं का प्रवाह करना |
  • स्कूलों के वित्तीय बोझ को कम करना
  • देश में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा मिलना|
  • आवेदको दवारा निस्‍वार्थ भाव से अपने हुनर को दूसरों तक पहुचाना|
  • स्वयंसेवको को अपनी रुचि या सुविधा के अनुसार अपनी पसंद का कोई भी विषय या स्कूल चुनने मे स्वत्ंत्रता मिलना
  • इससे देंश में शिक्षा के स्‍तर में सुधार आएगा|
  • बच्‍चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी|
  • बच्चों को रोजगार मिलने मे आसानी होगी|
विद्यांजली योजना के लिए कैसे करें आवेदन

Vidyanjali Yojana Registration

  • उसके बाद आपको Registration के विकल्प पे किलक करना होगा| अब आपके सामने अगला पेज खुल के आएगा| जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी|

Vidyanjali Yojana online Registration

  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Register बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
लॉगिन कैसे करें

Vidyanjali Yojana login

  • उसके बाद आपके सामने लॉगिन फार्म खुल के आएगा|
  • जिसमे आपको दी गई जानकारी दर्ज करने के बाद Sign In बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा सफलतापूर्वक लॉगिन कर दी जाएगी|
Important Download

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|