Women Entrepreneurship Platform 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Women Entrepreneurship Platform : पूरे देश मे महिला उद्यमियों को सशक्त वनाने के लिए महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म को लागु किया गया है| जिसके जरिए देश की महिलाओं के व्यवसायों को वित्तीय सहायता और कोचिंग देकर प्रोत्साहित किया जाएगा| इस सुविधा से महिलाओं को रोजगार हेतु सहायता मिलेगी, जिससे महिलाओं का विकास होगा| कैसे मिलेगा इस प्लेटफ़ॉर्म का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म के वारे मे|

Women Entrepreneurship Platform

Women Entrepreneurship Platform 2024

नीति आयोग ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के सहयोग से महिला उद्यमिता मंच (Women Entrepreneurship Platform) का शुभारंभ किया है। यह एक ऐसा वातावरण तैयार करता है, जहाँ पे पूरे भारत में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाता है। जिससे देश भर की महिलाओं को उनके उद्यमशीलता लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी| ये प्लेटफ़ॉर्म महिला उद्यमियों को कई ऑनलाइन सेवाएं भी प्रदान करता है| जिससे महिलाओं को डिजिटल वनाने व सेवाओं का लाभ लेने के प्रेरित किया जाता है|

महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म का अवलोकन

योजना का नाममहिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म
किसके दवारा शुरू की गईनीति आयोग द्वारा
लाभार्थीदेश की महिला उद्यमी
प्रदान की जाने वाली सहायताभारत भर में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwep.gov.in

महिला उद्यमिता प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य

महिला उद्यमियों की सहायता करना उनके उद्यम को आगे बढ़ाने कि उनकी यात्रा में मदद करना इस प्लेटफ़ॉर्म का मुख्य उद्देश्य है।

Women Entrepreneurship Platform Portal

NITI Aayog ने महिला उद्यमिता प्लेटफ़ॉर्म पोर्टल को भी अपग्रेड किया है| ये पोर्टल उन महिला उद्यमियों के लिए है जिन्होंने अभी-अभी अपने व्यवसाय को शुरु किया है| इससे देश की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन, आत्म-निर्भरता, सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान करने मे मदद मिलती है| इस सुविधा का लाभ लाभार्थी महिलाएँ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन करके प्राप्त कर सकेंगी|

पोर्टल पर उपलवध सेवाएं

  1. ऊष्मायन और त्वरण
  2. उद्यमिता कौशल
  3. वित्त पोषण और वित्तीय सहायता
  4. विपणन सहायता
  5. अनुपालन
  6. सामाजिक उद्यमिता

महिला उद्यमिता प्लेटफ़ॉर्म के मुख्य स्तंभ

महिला उद्यमिता प्लेटफ़ॉर्म के 03 प्रमुख स्तंभ हैं –

  1. कर्म शक्ति:  ये महिला उद्यमियों को उनके व्यवसाय की स्थापना और विस्तार करने में सहायता प्रदान करता है|
  2. इच्छा शक्ति: ये इच्छुक महिला उद्यमियों को अपना खुद का व्यवसाय/उद्यम शुरू करने में मदद करता है|
  3. ज्ञान शक्ति: यह महिला उद्यमियों को उनके उद्यमिता कौशल को साकार करने और बढ़ावा देने के लिए उचित ज्ञान व पारिस्थितिकी तंत्र मे भी सहायता करता है|

महिला उद्यमियों का समर्थन करने के लिए योग्य संगठन

  • त्वरक
  • अनुसंधान संगठन
  • कॉर्पोरेट्स
  • गैर सरकारी संगठन
  • इन क्यूबेटर

महिला उद्यमिता मंच से जुड़ने वाले पार्टनर

  1. CRISIL
  2. SIDBI
  3. ICAI
  4. Facebook India
  5. Digital Leadership Institute
  6. Mann Deshi Foundation
  7. WEE Foundation
  8. NASSCOM
  9. Content Pixies
  10. Dice Districts
  11. com
  12. United Nations
  13. Finsafe India
  14. FiCCI
  15. CCI
  16. Coworkln
  17. Gen India
  18. Lee Keshav
  19. ALC India

महिला उद्यमिता प्लेटफ़ॉर्म के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • जिन महिलाओं का एक सफल स्टार्टअप है
  • जिन काकोई नया व्यवसाय है
  • जिन महिलाओं के पास व्यवसाय की अवधारणा है|

Women Entrepreneurship Platform के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  5. मोबाइल नम्वर

महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म के लाभ

  • यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर देश के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं को उनकी उद्यमी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए एक साथ लाया जाता है|
  • इस प्लेट फ़ॉर्म के जरिए भारतमें स्थापित महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने और उनका समर्थन किया जाता है|
  • महिला उद्यमिता मंच उन महिलाओं उद्यमियों की मदद करता है, जिनके पास कारोबार स्थापित करने का अनुभव है और जो नए कारोबारों की स्थापना के लिए कई तरह की जानकारियां प्राप्त करना चाहती हैं।
  • महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म महिला उद्यमियों और साझेदार संगठनों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और साक्ष्य आधारित नीति निर्माण को बढ़ावा देने में भी सक्षम बनाता है।
  • इस प्लेट फ़ॉर्म से विशेषज्ञहैंड-होल्डिंग समर्थन के साथ जमीन से व्यवसाय शुरू करने और उसे विकसित करने मे मदद मिलेगी|
  • देश में महिलाओं के व्यवसायों को वित्तीय सहायता और कोचिंग देकर प्रोत्साहित किया जाएगा|
  • दीर्घकालिक, टिकाऊ कंपनी योजनाओं को विकसित करके महिला उद्यमियों के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी|
  • नेटवर्क उद्योग लिंकेज, सहयोग और आकाओं के साथ एक गतिशील उद्यमशीलता वातावरण स्थापित किया जाएगा|
  • इस प्लेट फ़ॉर्म के जरिए कईसार्वजनिक और निजी क्षेत्र की पहलों से डेटा को एकीकृत करके, स्थापित महिला उद्यमियों दोनों द्वारा अनुभव की जाने वाली सूचना बाधाओं को कम किया जाएगा|

महिला उद्यमिता मंच की मुख्य विशेषताएं

  1. कॉर्पोरेट शिक्षुता की सुविधा
  2. कॉर्पोरेट गठजोड़ के साथ सहायता
  3. जानकार, समृद्धव्यवसायियों से परामर्श
  4. कंपनियों के लिए मुफ्त क्रेडिट रिपोर्ट
  5. वित्त पोषण समर्थन 

Women Entrepreneurship Platform Registration

Women Entrepreneurship Platform online

  • उसके बाद आपको Register के बटन पे किलक करना होगा|

Women Entrepreneurship Platform Registration

  • इस बटन पे किलक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको पूछी गई सारी जानकारी भरनी है|
  • उसके बाद आपको अंत मे Create Account के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा सफलतापूर्वक Registration कर दिया जाएगा|

Login कैसे करे

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Login के बटन पे किलक करना है|

Women Entrepreneurship Platform login

  • अब आपके सामने Login Form खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको Email / Password दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको Login के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

Lakhpati Didi Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमएट और लाइक जरूर करे|