|| बिहार युवा एवं महिला उद्यमी योजना | Yuva Evam Mahila Udhyami Yojana | मुख्यमंत्री महिला एवं युवा उद्यमी योजना | Yuva Mahila Udhyami Scheme | Apply Online | Application Form || बिहार सरकार दवारा राज्य के लोगो को खुद का विजनेस करने के लिए आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने हेतु मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना को लागु किया गया है। जिसके अंतर्गत जो लाभार्थी खुद का व्यवसाय शुरु करना चाहता है, उसे सरकार दवारा ऋण उपलव्ध करवाया जाएगा। कैसे मिलेगा योजना का लाभ, कौन-कौन योजना के लिए पात्र हैं और योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना के वारे मे।
Yuva Evam Mahila Udhyami Yojana
बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार दवारा राज्य के लोगो को रोजगार से जोडने और बेरोजगारी दर को कम करने के लिए युवा एवं महिला उद्यमी योजना को शुरु किया गया है। जिसके जरिए राज्य के युवाओं और महिलाओं को खुद का व्यवसाय शुरु करने के लिए राज्य सरकार दवारा 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। जिसमे पात्र लाभार्थीयो को ये ऋण 50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा। महिलाओं को इस लोन के लिए कोई ब्याज भी नहीं देना होगा, जबकि पुरुषों को केवल 01 फीसदी ब्याज देना होगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थीयो को प्रदान की जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी। ये धनराशि लाभार्थीयो को 02 टर्म मे उपलव्ध करवाई जाएगी। इच्छुक लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।
मुख्य पहलू
युवा एवं महिला उद्यमी योजना में अब अगले 3 महीने तक आवेदन किया जा सकेगा। नए उद्योग लगाने के लिए सरकार 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता करेगी। जिसमें 5 लाख रुपये अनुदान की राशि होगी और बाकी की रकम लाभार्थीयो को 1 प्रतिशत ब्याज के साथ 84 किस्तों में चुकानी होगी।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | बिहार सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | रोजगार से जोडने के लिए सरकार दवारा ऋण उपलव्ध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | udyami.bihar.gov.in |
योजना के लिए राज्य सरकार का बजट
वित्त वर्ष के लिए राज्य सरकार ने युवा एवं महिला उद्यमी योजना के लिए कुल 400 करोड़ की राशि का प्रावधान बजट मे किया है। जिसमें से 200 करोड़ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए और 200 करोड़ रु मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के लिए मंजूर किए गए हैं। इस योजना के लिए 200-200 करोड़ रु की मंजूरी कैबिनेट दवारा प्रदान की गई है। कैबिनेट के इस निर्णय के साथ हीं अब राज्य के युवाओं और महिलाओं के लिए स्वरोजगार हेतु सरकार से 10 लाख रु प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया है।
युवा एवं महिला उद्यमी योजना ऑनलाइन पंजीकरण
युवा एवं महिला उद्यमी योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। https://udyami.bihar.gov.in/ जो आवेदक योजना के अंतर्गत आवेदन करेगें, उन्ही को ही योजना का लाभ मिलेगा। पंजीकरण करते समय आवेदक को फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक पढने के बाद ही रजिस्ट्रेशन करनी होगी|
समिति दवारा आवेदन की जांच/ प्रशिक्षण सुविधा
योजना के तहत आवेदक द्वारा किए गए आवेदन का संबन्धित समिति 15 दिनो के अंदर जांच करेगी जांच करने के बाद उसे जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को भौतिक सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। जिला उद्योग केंद्र से सत्यापित होने के बाद सरकारी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से आपको 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद आपके द्वारा सौंपे गए प्रोजेक्ट के अनुमानित लागत के अनुसार आपको योजना की पहली किस्त दे दी जाएगी।
युवा एवं महिला उद्यमी योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे बेरोजगार लोगो को रोजगार से जोडने के लिए सरकार दवारा ऋण उपलव्ध करवाना है। जिससे महिलाओं एवं युवाओं में उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
Yuva Evam Mahila Udhyami Yojana के लिए पात्रता
- बिहार राज्य के स्थायी निवासी
- महिलाएं एवं युवा वर्ग
- परिवार का एक सदस्य ही योजना के लिए पात्र होगा।
- आवेदक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत होना चाहिए।
- आवेदक कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या उसके समकक्ष पासआउट होना चाहिए।
- लाभार्थी की आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- प्रस्तावित फर्म के नाम से आवेदक का करंट अकाउंट होना जरूरी।
- यूनिट प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशीप फर्म,LLP या फिर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी होनी चाहिए।
- पार्टनरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है।
युवा एवं महिला उद्यमी योजना के लिए आव्श्यक दस्तावेज
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के साथ)
- इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण (पिता के नाम से)
- आधार कार्ड, पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर का नमूना
- बैंक खाता
- मोबाइल नम्वर
युवा एवं महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले उद्दोगो की सूची
1 बेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क इत्यादि)
2 आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन
3 पशु आहार उत्पादन
4 मुर्गी दाना का उत्पादन
5 तेल मिल (Oil Mill)
6 मसाला उत्पादन
7 नमकीन उत्पादन
8 आइसक्रीम उत्पादन
9 जैम/जेली/सॉस उत्पादन
10 कार्नफ्लेक्स उत्पादन
11 नूडल्स उत्पादन
12 दाल मिल
13 पापड़ एवं बड़ी उत्पादन
14 पाँपकार्न उत्पादन
15 आचार, मुरब्बा उत्पादन
16 पोहा/चुड़ा उत्पादन
17 बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग
18 मधु प्रसंस्करण
19 फलों के जूस की इकाई
20 मखाना प्रोसेसिंग
21 मिठाई उत्पादन
22 बोतल बंद पानी
23 बढ़ईगिरी
24 बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई
25 बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर
26 बेंत का फर्निचर निर्माण
27 सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि
28 फ्लाई एष ब्रिक्स
29 पूर्व निर्मित भवन निर्माण सामग्री
30 सीमेन्ट कंक्रीट पोल
31 सीमेन्ट ब्लॉक एवं टाइल्स
32 कंक्रीट ह्यूम पाईप
33 प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सामान
34 मार्बल कटिंग एवं पोलिशिंग
35 डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु
36 मच्छर भगाने का टिकिया
37 डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंन
38 हाथ से बना हुआ कागज
39 बिन्दी एव मेहंदी उत्पादन इकाई
40 केश तेल का उत्पादन
41 अगरबत्ती उत्पादन
42 मोमबत्ती उत्पादन
43 नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन
44 प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बोटल्स
45 स्पोर्ट्स जूता
46 पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल
47 रबड़ का मोहर
48 अल्यूमिनियम फर्निचर का निर्माण
49 कृषि यंत्र निर्माण
50 गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई
51 हॉस्पिटल बेड/ट्राली निर्माण की इकाई
52 मधुमक्खी का बक्सा निर्माण
53 हल्के वाहन के बॉडी निर्माण
54 आभूषण निर्माण वर्कशॉप
55 रौलिंग शटर
56 स्टील का बॉक्स/ट्रंक/रैक निर्माण
57 स्टील का फर्नीचर
58 स्टील का अलमीरा निर्माण
59 एल0 ई0 डी0 बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माण
60 बिजली पंखा एसेम्बलिंग
61 स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग
62 कूलर निर्माण
63 आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र
64 वेब सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट एवं डिजाईनिंग
65 डेस्कटॉप पब्लिसिंग एवं स्क्रीनप्रिन्टिग
66 फ्लैक्स प्रिन्टिग
67 कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग
68 मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग
69 ऑटो गैरेज
70 एयर कंडिसन रिपेयरिंग
71 टू-व्हीलर रिपेयरिंग
72 टायर रिट्रेडिग
73 डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग
74 बिजली मोटर बाइडिंग
75 पलम्बरिंग कार्य
76 घरेलू बिजली वायरिंग एवं रिपेयरिंग
77 सैलून
78 ब्यूटीपार्लर
79 ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स
80 टेन्ट हाउस एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट
81 ड्राईक्लीनिंग
82 पैथोलोजिकल जाँच घर
83 टूरिस्ट टैक्सी
84 चाँदी जेवर निर्माण
85 पेपर कप एवं प्लेट निर्माण
86 प्लास्टिक वेस्टरी-प्रोसेसिंग
87 केला रेशा निर्माण
88 पत्ता-प्लेट
89 रेडिमेड वस्त्र निर्माण
90 कसीदाकारी
91 बेडसीड, तकिया कवर निर्माण
92 मच्छरदानी निर्माण
93 चमड़े के जैकेटस निर्माण
94 चमड़े के जूता निर्माण
95 चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण
96 चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण
97 पीतल/ब्रास नक्कासी
98 काष्ठ कला आधारित उद्योग
99 पत्थर की मूर्ति निर्माण
100 जूट आधारित क्राफ्ट
101 लाह चूड़ी निर्माण
102 अन्य
युवा एवं महिला उद्यमी योजना के लाभ
- युवा एवं महिला उद्यमी योजना के लाभ का लाभ बिहार राज्य के युवाओं और महिलाओं को मिलेगा।
- योजना के जरिए युवाओं और महिलाओं को व्यवसाय शुरु करने के लिए बिहार सरकार की ओर से 10 लाख रु प्रदान किए जाएँगे। जिसमे से 10लाख रु मे से 5 लाख सरकार अनुदान दवारा अनुदान दिया जाएगा।
- युवा एवं महिला उद्यमी योजना का लाभ ले रहे आवेदको के बैंक खाते मे ऋण की राशि को जमा किया जाता है।
- योजना का लाभ उन्ही आवेदको को मिलेगा जो वताए हुए दिशा-निर्देशो का पालन करेगें।
- महिलाओं को 5लाख रु बिना किसी भी ब्याज के 84 महीने यानि की 7 वर्षों के अंदर वापस करने होंगे। जविक पुरुषों को शेष 5 लाख रु 1% ब्याज के साथ 84 महीने के भीतर चुकाना होगा।
- योजना के लिए पात्र लाभार्थीयो को राज्य मे 100 से अधिक व्यवसाय चुनने का अवसर मिलता है। जिसमे से लाभार्थी अपनी पंसद का कोई भी व्यवसाय चुन सकते हैं।
- योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
- महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेगें।
- बेरोजगारी की दरों में कमी आएगी।
Yuva Evam Mahila Udhyami Yojana की मुख्य विशेषताएं
- युवाओं और महिलाओं को रोजगार से जोडना
- राज्य सरकार दवारा खुद का व्यवसाय शुरु करने वाले लोगो को वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाना
- लोगो का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
- अब पात्र लाभार्थीयो को नौकरी की तलाश के लिए भटकना नहीं पडेगा।
- इस योजना से लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना के लिए कैसे करें आवेदन
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना होगा।
- अब आपको पंजीकरण वाले ऑप्शन पे किल्क करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलके आएगा।
- आपको इस फॉर्म मे पुछी गई जानकारी दर्ज करने के बाद ओटिपी प्राप्त करें बटन पे किल्क कर देना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल नम्वर पर एक ओटिपी भेजा जाएगा। आपको उसे दिए गए बॉक्स मे दर्ज कर देना है।
- फिर आपको सत्यापित बटन पे किल्क कर देना है।
- उसके बाद लॉगिन पासवर्ड आपकी इमेल आइडी पे भेजा जाएगा।
- अब आपको लॉगिन करने के लिए आधार नम्वर पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पे किल्क कर देना है।
- अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा। जिसमे आपको पुछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको आव्श्यक दस्तावेज भी अटैच करने होगें।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।
Yuva Evam Mahila Udhyami Yojana हेल्पलाइन नंवर
- Toll Free No. 18003456214
Important Downloads
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।