राशन कार्ड के नियम में किए गए हैं बदलाव / लोगों को मिल रही है डिजिटल राशन कार्ड की सुविधा/ नए राशन कार्ड वनने से अब नहीं होगी हेरा-फेरी/ सवको मिलेगा उच्च मुल्य और अच्छा राशन कार्ड
9 फरवरी 2018 से वितरण प्रणाली के नियमों में बड़ा परिवर्तन हो गया चुका है। अब सरकार ने पीडीएस सिस्टम के जरिए चोरी को रोकने के लिए नया नियम 9 फरवरी से शुरू कर दिया है। जिसके चलते अब लोगों के राशन कार्ड को डिजिटल वनाया गया है। इस नियम के चलते अब लोगों को सही और अच्छा राशन मिल रहा हैैै। सरकार की इस पहल से आम जनता को काफी राहत पहुंची हैैै।
तो आइए जानते हैं कि कैसे वनते हैं डिजिटल राशन कार्ड/ कैसे अप्लाई होते हैं/ क्या प्रोसेस है। इसकी सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पडना होगा।
डिजिटल राशन कार्ड
राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है, जिसका उपयोग कई सार्वजनिक स्थानों में किया जाता है। ये पहचान पत्र के रुप में काम आता है।
इसकी जररुत ह्में मुख्य तौर पर राशन की दुकान से गेहूं, चावल, शक्कर एलपीजी, केरोसीन आदि चीजों को खरीदने में पडती है।
डिजिटल राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाएं
इस नियम के चलते लोगों को राशन कार्ड से संवधित सुविधाएं उपलव्ध कराई जा रही हैं। क्या हैं ये सुविधांए आइए जानते हैं-
डिजिटल राशन कार्ड ATM की तरह है
अब राशन कार्ड बिल्कुल बदल दिया गया है, इसको नई लुक देने के लिए सरकार ने इसे डिजिटल बना दिया है। अब ये कार्ड ATM कार्ड की तरह है और इसमें चिप भी लगी है।
परिवार का मुखिया होगी महिला
डिजिटल राशन कार्ड में परिवार की मुखिया महिला (स्त्री) को वनाया गया है। मतलव अब महिला के नाम पर होगा डिजिटल राशन कार्ड्। सरकार के इस फैसले से अब महिलाओं की प्रतिष्ठा और मान वढेगा।
कार्ड समाप्ति की नहीं कोई सीमा
पहले राशन कार्ड 5 वर्ष के लिए वनाए जाते थे। लेकिन अब डिजिट्ल राशन कार्ड के लिए समय सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है। इसका उपयोग लाइफ टाइम के लिए किया जा सकता है। जो कि लोगों के लिए खुशी की वात है।
सभी को मिलेगा उच्च मुल्य पर राशन
सरकार की इस नई टेक्नोलोजी से अब ग्राहक को उच्च मुल्य और साफ-सुथरा राशन दिया जाएगा। ग्राहक को पुराना राशन नहीं मिलेगा।
डिजिटल राशन कार्ड आधार के साथ जुडेगा
डिजिटल राशन कार्ड अब आधार के साथ जुडेगा। स्वाइप मशीन के माध्यम से डिजिटल राशन कार्ड उपयोग होगा।
राशन का कोटा बढेगा
डिजिटल राशन कार्ड से लोगों को ये फायदा होगा कि इस सुविधा से अब राशन का कोटा बढा दिया गया है।
पूरे देश में होगा डिजिटल राशन कार्ड मान्य
डिजिटल राशन कार्ड वन जाने पर अगर आप किसी दूसरे शहर में शिफ्ट करते हैं तो आपको नया राशन कार्ड नहीं वनाना पडेगा। वलिक उसी राशन कार्ड पर आपको राशन मिलता रहेगा।
इस तरह मिलेगा राशन
राशन कार्ड की दुकानों पर धोखाधडी को रोकने के लिए अब व्यकित को अंगूठा लगाने के बाद ही राशन मिलेगा। मतलव इस प्रक्रिया को पूरी तरह से बायोमेट्रिक कर दिया गया है, जिसमें दुकानदारों दवारा धोखाधडी का सवाल ही नहीं उठता। सभी जिला आपूर्ति विभाग दवारा इस व्यवस्था पर पूरी देखरेख की जाएगी। सभी दुकानों के लिए बायोमेट्रिक मशीनें लगवाई जा रही हैं और इन्हे लगाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।
चोरी पर लगेगी लगाम
सरकारी राशन की दुकानों पर कई बार असमान वितरण को लेकर सवाल उठते रहे हैं। राशन डीलरों पर सामान दूसरी दुकानों पर बेचने या
हेराफेरी का आरोप भी लगता रहा है। ऐसे में बायोमेट्रिक मशीनों से इस चोरी पर लगाम लगेगी। सभी पीडीएस दुकानों पर ये मशीनें लगेगी जिसमें राशनकार्ड धारक की पूरी जानकरी लिंक रहेगी।
अंगूठा लगाते ही पूरा व्योरा आएगा सामने
राशनकार्ड धारक का नंबर मशीन में फीड रहेगा जिससे अंगूठा लगाते ही पूरा विवरण सामने आ जाएगा। राशन कार्ड में जिन लोगों का नाम शामिल होगा उसकी भी जानकारी मशीन में फीड रहेगी।
अंगूठा लगाने के बाद ही राशन कार्ड धारक को तय यूनिट के हिसाब से राशन दिया जाएगा। राशन की दुकानों को जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़ने का फैसला किया गया है। इस योजना में राशन की दुकानों पर जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बिजली का बिल अदा करने, पानी का बिल अदा करने, पैन कार्ड और मोबाइल के रिचार्ज की सुविधा दी जाएगी। अब आपको तमाम प्रमाण पत्रों के लिए तहसील के चक्कर नहीं काटने होंगे।
लंवी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा
डिजिटल राशन कार्ड के आने से लोगों को अब लंबी-लंबी लाइनों में खडा नहीं होना पडेगा। इस राशन कार्ड में ग्राहक की पूरी जानकारी होगी, कि उसने कब से कब तक राशन लिया है।
अब ग्राहक को सामान लेते समय दिक्क्तों का सामना नहीं करना पडेगा।
कहां – कहां होता है इसका उपयोग
राशन कार्ड का उपयोग मतदान के लिए मतदान कार्ड बनाने में, सिम कार्ड खरीदने, पासपोर्ट वनाने, ड्राइविंग लाइसेंस वनाने, एलपीजी कनेकशन लेने के लिए, स्कूलों और कॉलेजों, बैंक अकांउट खोलने आदि में हमें राशन कार्ड की जरुरत पडती है।
लेटेस्ट जोब्स | Latest Jobs
राशन कार्ड आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं आइए जानते हैं –
- मतदान कार्ड की फोटो कॉपी
- आवास प्रमाण पत्र
- परिवार के बडे सदस्य की पास पोर्ट साइज फोटो
- बिजली, पानी या टेलीफोन मे से कोई एक दस्तावेज
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी।
राशन कार्ड के लिए स्टेट्स कैसे चैक करें | How to check states for ration cards
आप राशन कार्ड से संवधित अपना व्योरा चैक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें।
- राशन कार्ड स्टेटस को चैक करने के लिए आप सरकार की वेवसाइट http://edistrict.up.nic.in पर जाएं।
- उसके वाद आपको सेवा केंद्र लोगिन पे किल्क करना है।
- अब आपको Csc/eDistrict User, User Id, Password और केप्चा कोड भरने के बाद सब्मिट पे किल्क करना है।
- उसके बाद आपको Food and civil supplies (Ration card) पे किल्क करना है।
- अब आपको NFSA पे किल्क करना है।
- अब नया पेज ओपन होगा – Online Ration card management system |अब आपको इसके नीचे 03.NFSA पे किल्क करना है।
- अब आपको right side में NFSA पे किल्क करना है। आपको राशन कार्ड से संवधित पूरी जानकारी मिलेगी। जैसे – नई प्रविष्टी, आवेदन ड्राफ्ट प्रिंट, राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आदि। आप इनमे से किसी पे किल्क कर फार्म भर सकते हैं/ आवेदन के लिए अपलाई कर सकते हैं।
भारत सरकार ने देश मे डिजिटल सुविधा को लागु करने और देश की जनता की दशा को सुधारने के लिए नए-नए कदम उठा रही है ताकि भारत में लोगों की प्रतिष्ठा को वढावा मिले और लोगों को उनके हक मिलें। ये पहल मोदी जी ने शुरू की है जो आगे चलकर लोगों के भविष्य को उजागर करेगी।
आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट, शेयर और लाइक जरुर करें।