आपके आधार कार्ड का यूज कहां-कहां हुआ है, ऐसे करें पता

आपके आधार कार्ड का यूज कहां-कहां हुआ : आधार कार्ड की वढती मांग को देखते हुए अब इसका गलत इस्तेमाल होने की आंशका वढ गई है। जिस पर लगाम लगाने के लिए आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने की है नई सुविधा की शुरुआत। आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई(UIDAI) के दवारा आप घर बैठे ही ये पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज हुआ है, और जहां आपको कुछ गड़बड़ी लगे, तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। क्या है ये सुविधा – आइए जानें।

आपके आधार कार्ड का यूज कहां-कहां हुआ है

आधार कार्ड का यूज कहां-कहां हुआ है आइए जानें 

आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया गया है | इसका आप ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिए पता लगा सकते हो | आधार कार्ड का यूज हर जगह पे किया जाता है जैसे कि ऑनलाइन ट्राजेक्शन के लिए , पेन कार्ड को आधार से अप्लाई करने, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आदि | अगर आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल गलत जगह पे किया जा रहा है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हो | पर ऐसे मे आपको ये जानना जरूरी होगा कि मेरे आधार कार्ड का इस्तेमाल कहाँ कहाँ पे किया गया है | 

About of Aadhar Card का यूज 

आर्टीकल का नामआधार कार्ड का इस्तेमाल 
शुरू किया गया भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताआधार कार्ड के सबंध मे सुविधा देना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/

आधार कार्ड का यूज करने का उद्देश्य 

आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहाँ पे किया गया है उसके लिए आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिए जानकारी देना है ताकि आप पता लगा सको कि आपके आधार कार्ड का ऐस्टेमाल गलत जगह पे तो नहीं किया जा रहा |

1.ऑनलाइन प्रक्रिया :-

आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल जहाँ जहाँ पे किया गया है उसके लिए आप ऑनलाइन चेक कर सकते हो | इसके लिए आपको सवसे पहले क्या करना है –

Aadhar history

  • किल्क करते ही आप अगले पेज मे चले जाएंगे।
  • यहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है। जैसा कि नीचे वताया गया है।

otp

  • फिर capcha code भरने के बाद Generate OTP पे किल्क कर देना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल पे एक OTP आएगा। उसको डालने से पहले आपको ये इन्फोरमेश्न भरनी है –

Aadhar notification

जैसे कि आप किस तरह के आधार ओथंटीकेशन की जानकारी चाहते हैं। यहां आप Authentication type मे आप All पर टिक कर दें। All पे टिक करते ही आपको अपने आधार से रिलेटिव सारी जानकारी मिल जाएगी। अब आप Select Date range में वो Date डालें कि आपको किस Date से किस Date तक अधार की डिटेल्स निकालनी है। अब आप number of record में 50 भर दें। (मतलव इसमें आप एक बार में 50 रिकोर्ड ही निकाल सकते हैं।) इसलिए ह्म यहां 50 ही भरेंगे। अब आपको वो OTP Msg. enter करना है जो आपके रजिस्टर मोबाइल पे आया था। फिर आपको Submit पे किल्क कर देना है।

  • Submit पे किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाएंगे। जिसमें आपको आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी दी गई है,

notification dataकि आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज हुआ है। यहां आप देखेगें कि कहीं-कहीं पे error code भी आए होगें। ये क्यों आए हैं, इनका क्या मतलब है। इसके लिए आप right side में दिए गए option – error Aadhar Authentication failure code –  click here पे जैसे ही click करोगे

click hereतो आप अगले पेज मे आ जाएंगे। यहां आपको हर कोड का मतलव समझाया गया है, कि इस कोड का क्या अर्थ है, और कहां-कहां इनका उपयोग होता है । इसके लिए आप यहां क्लिक करें।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फोलो कर आप घर बैठे ही ये पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कब, कहां और कौन सी डेट को यूज हुआ है और उसकी पूरी डिटेल्स आप आसानी से निकाल सकते हैं।

2. ऑफलाइन प्रक्रिया :-

आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहाँ पे किया गया है | इसके आप कस्टमर केयर से वात कर सकते ही | customer care no. 1947 पे फोन कर अपनी समस्या वता सकते हैं, और ये नम्वर Toll free हैं। 

3. सुविधा सेंटर

आधार कार्ड से सम्वधित शिकायत के लिए आप सुविधा सेंटर मे जांए और वहां पता करें की आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज हुआ है।

अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है, तो आप like और comment जरुर करें। ह्म आगे भी आपके लिए महत्वपूर्ण आर्टीकल लेके आएंगे जो आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे।