आधार कार्ड की रसीद/पर्ची/enrollment no. गुम होने पर क्या करें

आधार कार्ड की रसीद/पर्ची/enrollment no. गुम होने पर क्या करें  : आधार कार्ड व्यक्ति का प्रमुख द्स्तावेज है। पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड का ही इस्तेमाल होता है। जैसे – पासपोर्ट जारी करने के लिए, बैंक खाता खोलने के लिए, सिम कार्ड खरीदने या आदि।

आधार कार्ड की रसीद

आधार कार्ड की रसीद/पर्ची/enrollment no

आधार कार्ड वनाते समय व्यक्ति को एक  enrollment no. slip दी जाती है। ये slip उसे तब तक सम्भाल के रखनी होती है, जब तक व्यक्ति को आधार कार्ड दिया नहीं जाता। ये enrollment ID. 28 डिज़िट का होता है और उस slip पे डेट और टाइम भी शो होती है। इस slip के जरिए ही आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन डॉउनलोड कर सकते हो। आधार कार्ड वनने के लिए कम से कम 20-25 दिन का समय लगता है, लेकिन तब तक ये enrollment no.slip ही व्यक्ति की पहचान होती है।

आधार कार्ड की रसीद गुम होने पर क्या करें

दुर्भाग्यवश कुछ लोगों के आधार कार्ड या एनरोल्मेंट नम्वर गुम हो जाते हैं तो वे सोचते हैं कि अब उनका आधार कार्ड या enrollment slip दुवारा नहीं मिल सकती। ये उनकी गलत धारणा है, अगर आपको Aadhar enrollment slip download करने मे दिक्क्त आ रही है तो आप सुविधा केंद्र मे जाके इसके लिए अपलाई कर सकते हैं। आधार कार्ड की रसीद/ enrollment no. गुम होने पर आप घवराएं नहीं। हम आपको वताएगें कि ऐसी स्थिति मे आपको कौन से स्टेप फोलो करने हैं जिससे आप अपनी आधार कार्ड की रसीद को दुवारा पा सकते हो।

Overview of if Aadhaar card receipt is lost

आर्टीकल का नामआधार कार्ड रसीद खो जाने पर क्या करें 
शुरू किया गया भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताआधार कार्ड रसीद खो जाने पर दुवारा ऑनलाइन आवेदन 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/

गुम हुए आधार कार्ड के लिए Online Registration

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पे जाएं।
  • अब आपको Aadhar Online Services में Aadhar Enrollment में Retrieve lost UID/EID पे किल्क करना है।

Aadhar card slip lost

  • किल्क करते ही आप next page मे आ जाएगें।
  • अब ये आपसे पूछ रहा है कि आपका आधार नम्वर गुम हुआ है, या enrollment no.
  • हमें enrollment no पे किल्क करना है। उसके बाद यहां पे आपको अपनी डिटेल्स भरनी हैं जैसे –
  • Full Name
  • Email
  • Mobile No.
  • Enter the security code
  • Get OTP

OTP डालने के बाद आपके रजिस्टर फोन पे OTP Msg. आएगा वो आपको Enter OTP मे डालना है, अब आपके मोबाइल पे enrollment no., date or time आएगा।

  • इसके लिए आपको verify OTP पे किल्क करना है।
  • किल्क करते ही आप next page मे आ जाएगें। यहां पे ये वता रहा है कि – Congratulations! Your Enrollment number(EID) has been sent your mobile |

इस तरह आपके फोन मे Enrollment number ID, Date or time  आ गया है, आप इसे नोट करके अपने पास रख लें। ताकि भविष्य मे ये आपके काम आएगी। आप इस Enrollment number ID के द्वारा अपना आधार कार्ड को डॉउनलोड कर सकते हो। 

आधार हेल्पलाइन नंबर 

जिन नागरिको को आधार से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड रहा है तो वे दिए गए नंबर पे संपर्क कर सकते हैं – 1947 |

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।