मुख्यमंत्री मुफ्त टैबलेट योजना | Haryana Free Tablet Yojana | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | Registration | Application Form
बच्चो की शिक्षा मे सुधार करने और उन्हे डिजिटल वनाने के लिए हरियाणा फ्री टैबलेट योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए सरकारी स्कूलो मे पढने वाले विदार्थीयो को अपनी पढाई जारी रखने के लिए सरकार टैबलेट उपलव्ध करवाएगी। टैबलेट मिलने से लाभार्थी घर बैठे ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – हरियाणा फ्री टैबलेट योजना के वारे मे।
हरियाणा फ्री टैबलेट योजना | Haryana Free Tablet Yojana
हरियाणा सरकार दवारा राज्य के सरकारी स्कूलो मे पढने वाले छात्र-छात्राओं को आत्म-निर्भर वनाने और उनका शैक्षिक विकास करने के लिए हरियाणा फ्री टैबलेट योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत राज्य मे कोरोना काल के दौरान बच्चो की शिक्षा स्तर मे सुधार किया जाएगा और उन्हे पढाई करने में आ रही दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार दवारा बच्चो के भविष्य को संवारने के लिए सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8 वी से 12 वी कक्षा तक के छात्र छात्राओं को टैबलट प्रदान करेगी। योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति ,पिछड़ा वर्ग ,अप्ल्संख्यक (SC,ST,OBC ) आदि सभी वर्गों के बच्चो को प्राप्त होगा। जिससे लाभार्थी घर बैठे अपनी पढाई कर सकेगें।
क्यों शुरु की गई हरियाणा फ्री टैबलेट योजना | Why Haryana Free Tablet Scheme launched
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। ऐसे मे बच्चो का स्कूल न जाने से वे शिक्षा से वंचित रह रहे हैं और स्कूल मे उपलव्ध होने वाली खेलों और वहां की एक्टिवीटी से भी वंचित रह रहे हैं। जिससे न तो उनका शारीरिक विकास हो रहा है और न ही उनका शैक्षिक विकास हो पा रहा है। उनकी इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलो मे पढने वाले 8 से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त टेवलेट योजना को शुरु किया है। जिसके चलते अब विदार्थी घर से ही अपनी पढाई जारी रख सकते हैं। इससे लाभार्थीयो को डिजिटल शिक्षा का लाभ मिलेगा। इस डिजिटल शिक्षा के जरिए राज्य के बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
उद्देश्य | An Objective
हरियाणा फ्री टैबलेट योजना का मुख्य उद्देश्य 8 वीं से लेकर 12 वीं तक के सरकारी स्कूलो मे पढने वाले विदार्थीयो को डिजिटल वनाने के लिए राज्य सरकार दवारा फ्री टेवलेट उपलव्ध करवाना है।
पात्रता | Eligibility
- हरियाणा राज्यके स्थायी निवासी
- सरकारी स्कूलो मे पढने वाले छात्र-छात्रांए
- 8 से लेकर 12 वीं कक्षा के विद्दार्थी
- अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति ,पिछड़ा वर्ग ,अप्ल्संख्यक (SC,ST,OBC ) आदि सभी वर्गों के बच्चे
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज (जिस कक्षा में पढ रहे है उसका प्रमाण)
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फोटो
लाभ | Benefits
- हरियाणा फ्री टैबलेट योजना का लाभ राज्य के स्थायी निवासियो को मिलेगा।
- योजना के जरिए 8 से लेकर 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार दवारा अपनी पढाई पूरी करने के लिए फ्री टेवलेट दिए जाएगें।
- योजना का लाभ एससी ,एसटी , ओबीसी, अल्पसंख्यक आदि के बच्चो को मिलेगा।
- योजना के माध्यम से लाभार्थी घर बैठे पढाई कर सकेगें।
- इस योजना के जरिए लाभार्थीयों को ऑनलाइन शिक्षा उपलव्ध करवाई जाएगी।
- सरकार दवारा दिए जाने वाले टेबलेट में Digital Library को इनस्टॉल किया जायेगा और साथ ही साथ इस टेबलेट में प्री-लोडेड कंटेंट के तौर पर डिजिटल पुस्तके और विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य चीज़े डाली जाएगी। ताकि वच्चों को शिक्षा प्राप्त करते हुए किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पडे।
- टेबलेट में दी जाने वाली सारी सुविधाएं बच्चो के पाठ्यक्रमों और कक्षाओं के आधार पर होंगी।
- इसके माध्यम से बच्चे अपनी परीक्षाएं भी ऑनलाइन दे सकेंगे।
विशेषताएं | Features
- राज्य सरकार दवारा वच्चो को फ्री टेवलेट उपलव्ध करवाना
- वच्चो को डिजिटल वनाना
- वच्चो का होगा शैक्षिक विकास
- वच्चे घर वैठ कर ही स्टडी से लेकर ऑनलाइन परीक्षाएं देगें।
- टेवलेट मिलने से बच्चो की पढाई मे कोई रुकावट नहीं आएगी।
हरियाणा फ्री टैबलेट योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Haryana Free Tablet Scheme
- अभी योजना की शुरुआत की गई है।
- योजना के लिए आवेदन करने के लिए लाभार्थीयों को थोडा इंतजार करना होगा।
- जैसे ही आवेदन प्रक्रिया सक्रिय होगी, तो लाभार्थी घर बैठे योजना के लिए आवेदन कर सकेगें।
- योजना के लिए ह्मे जैसे ही कोई लेटेस्ट अपडेट मिलती है, तो ह्म आपको जल्द सूचित कर देगें।