MP Single Click Pension Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

MP Single Click Pension Yojana : मध्य प्रदेश के मुखयमंत्री जी दवारा राज्य के वृद्ध नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिंगल क्लिक पेंशन योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से वृद्ध नागरिकों को पेंशन सुविधा का लाभ दिया जाएगा| लाभार्थीयों को दी जाने वाली पेंशन अब सीधे उनके बैंक खाते मे कुछ ही घंटो के दौरान स्थानातरित की जाएगी| इस प्रक्रिया से अब राज्य के पात्र लाभार्थीयों को पेंशन लेने के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – सिंगल क्लिक पेंशन योजना के बारे मे|

MP Single Click Pension Yojana 2024

MP Single Click Pension Yojana 2024

मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य के वृद्ध नागरिकों के कल्याण हेतु सिंगल क्लिक पेंशन योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये सभी योग्य वृद्ध पेंशनरों को एक ही क्लिक से उनके बैंक खातों में सीधे पेंशन पहुंचाई जाएगी । अब वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन के बारे में पूछताछ करने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्योंकि इस प्रक्रिया के शुरू होने से सीधे बुजुर्ग पेंशनभोगियों के बैंक खाते मे पेंशन जमा कर दी जाएगी और राज्य सरकार दवारा ये सुनिश्चित किया जाएगा की सभी पेंशनधारियों को हर महीने की 01 तारीख को पेंशन मिल जाए। इस योजना से राज्य के बुजुर्गों को सुरक्षा प्रदान होगी और उनके जीवन स्तर मे भी सुधार देखने को मिलेगा|

Single Click Pension Yojana का अवलोकन

योजना का नामसिंगल क्लिक पेंशन वितरण योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के वृद्ध पेंशनर
प्रदान की जाने वाली सहायता

सिंगल किलक के जरिए पेंशन राशि आवेदक के बैंक खाते मे पहुंचाना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://pensions.samagra.gov.in/

सिंगल क्लिक पेंशन योजना के मुख्य पहलु

सरकार दवारा एक ऐसी प्रणाली को विकसित किया गया है जो यह सुनिश्चित करे कि सभी बुजुर्ग पेंशनरों को उनकी पेंशन उनके अपने बैंक खातों में कुछ घंटों में जमा कर दी जाए और 2-3 दिनों के भीतर उनके हाथ में मिल जाए। पंचायत, डाकघर और बैंक के संयुक्त विचार के बाद सरकार इस तरह की व्यवस्था करने की योजना बना रही है।

Single Click Pension Vitran Yojana बुजुर्ग लोगों को पेशन प्रक्रिया में दक्षता, पारदर्शिता और शीघ्रता से पूरा करने में मदद करेगी। यह पेन्शन वितरण योजना पूरे देश में अकेली पहली ऐसी योजना है जिसके तहत पेंशन योजना के 10 प्रकार के 35 लाख लाभार्थियों की पेंशन राशि सीधे एक क्लिक के जरिये ही उनके बैंक खातों में जमा की जाती है।

Single Click Pension Yojana

MP सिंगल क्लिक पेंशन योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के वृद्ध नागरिको के हितो का ध्यान रखते हुए डिजिटल तरीके से पेंशन राशि उनके बैंक खाते मे पहुंचाना है|

Single Click Pension Yojana के लिए पात्रता

  • मध्य प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  • वृद्ध नागरिक

सिंगल क्लिक पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैनकार्ड
  3. बैंक खाता
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. मोबाइल नम्वर

सिंगल क्लिक पेंशन योजना के प्रमुख लाभ

  • सिंगल क्लिक पेंशन योजना का लाभ राज्य के बुजुर्ग नागरिकों को मिलेगा|
  • योजना के जरिये राज्य के पात्र लाभार्थीयों तक डिजिटल तरीके से पेंशन राशि उनके बैंक खाते मे पहुंचाई जाएगी|
  • पात्र लाभार्थी को मिलने वाली पेंशन उनके बैंक खाते मे कुछ घंटों में ही जमा कर दी जाएगी|
  • इस योजना से सभी बुजुर्ग आसानी से अपना जीवन यापन कर सकेंगे|
  • अब बुजुर्ग नागरिको को पेंशन लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर बार-बार नहीं काटने पड़ेंगे|
  • अब पेंशन 1 तारीक को ही खाते में आ जाएगी।
  • सिंगल क्लिक पेन्शन वितरण योजना प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करेगी और दक्षता, पारदर्शिता और शीघ्रता में सुधार करेगी।

सिंगल क्लिक पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएँ

  1. पेंशन से सम्बंधित हर जानकारी पात्र लाभार्थी के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मेसेज द्वारा भेजी जाएगी |
  2. सिंगल क्लिक पेंशन योजना के सॉफ्टवेयर द्वारा पेंशन प्राप्ति में शीघ्रता आएगी |
  3. पात्र लाभार्थीयों को ऑनलाइन सुविधा मिलने से प्रणाली मे पारदर्शिता आएगी|
  4. डाकघर, बैंक और पंचायतों को भी इस योजना से जोड़ा गया है |
  5. बुजुर्गों को अपने जीवन यापन के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पडेगा|
  6. पात्र लाभार्थी को मेडिकल सेवाएँ भी मिलेंगी |
  7. राज्य के बुजुर्ग नागरिको को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जाएगा|

Single Click Pension Yojana Registration

  • सबसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको योजना के लिंक की खोज करनी है|
  • फिर आपको दिए गए विकल्प पे किलक करना होगा|
  • अब आपके सामने योजना का आवेदन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

MP Single Click Pension Yojana – Helpline Number

  • 1800-180-1111
  • 1800-110-0001

Mukhyamantri Krishak Jeevan Kalyan Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|