UP बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना 2022 | BKSGUY : आवेदन प्रोसेस | पात्रता व उद्देश्य

 

|| UP Babuji Kalyan Singh Gram Unnati Yojana | कल्याण सिंह आदर्श ग्राम योजना | Benefits and Objectives | Babuji Kalyan Singh Gram Unnati Yojana Application Process || उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के प्रत्येक गाँव और कस्वो मे लाइट की उपलव्धता सुनिश्चित करने के लिए बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना को लागू करने की घोषणा की गई है| जिसके माध्यम से प्रदेश की सडको मे लोगो को अंधेरे से निजात दिलाने के लिए स्ट्रीट लाइटे लगाई जाएगी| इस सुविधा से लोगो के लिए अब रात का सफर करना आसान हो जाएगा | इसके अलावा इस सुविधा से राज्य के नागरिको को चोरी व ड्कैती की समस्या से भी निजात मिलेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत UP के लोगो को कैसे लाभ पहुचेगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – Babuji Kalyan Singh Gram Unnati Yojana के वारे मे|

Gram Unnati Yojana

Babuji Kalyan Singh Gram Unnati Yojana

बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना को उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश मे गावों से लेकर कस्वो तक स्ट्रीट लाइटे लगाने का कार्य किया जाएगा| इन लाइटों के लिए सोलर प्लेट की व्यवस्था की जाएगी| इस सुविधा से राज्य की सडके अब लाइटों से रोशन होंगी और राज्य का प्रत्येक गाँव आदर्श ग्राम के रूप मे जाना जाएगा| अब राज्य का हर नागरिक रात के अंधेरे मे सफर कर सकेगा| इस सुविधा से प्रदेश मे रात को लाइट न होने से चोरियाँ होने पर लगाम लगेगी और स्ट्रीट लाइटे लगने से महिलाओं की सुरक्षा भी वढ़ेगी|

बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना का अवलोकन

योजना का नामबाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतागांव की गलियों और सड़कों को रोशन करना
लाभअंधेरे की समस्या से निजात दिलाना
लक्ष्यगावों और कस्वो का विकास करना
वर्ष2022

योजना का बजट

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट 2022-23 पेश करते हुए योजना की घोषणा की है| जिसके लिए इसका कुल बजट 22 करोड़ 50 लाख रुपए निर्धारित किया गया है| इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री जी ने बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के तहत गांवों और कस्बों की सड़कों को रोशन किया जाएगा| जिसके लिए स्ट्रीट लाइट बिजली से नहीं जलेगी, इन स्ट्रीट लाइटों के लिए राज्य सरकार की ओर से सोलर प्लेट की व्यवस्था की जाएगी।     

योजना के मुख्य पहलु

गांवों में लगने वाली स्ट्रीट लाइटों में विशेष बात यह रहेगी कि इन्हें बिजली विभाग का मोहताज नहीं रहना पड़ेगा और यह सौर्य ऊर्जा से संचालित होंगी। गांवों में जगह-जगह सौर्य ऊर्जा से चलने वाली लाइटें जलेंगी, जिनका न तो बिजली का खर्चा आएगा और इनका मेंटीनेंस भी न के बराबर होता है। जिससे रात में भी प्रदेश के गांव जगमगाते नजर आएंगे। यह सोलर लाइट शाम होते ही जलने लगेगी और सुबह 6:00 बजे तक जलती रहेंगी।

Kalyan Singh Gram Unnati Yojana

उत्तर प्रदेश बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य रात के अंधेरे मे गांव की गलियों और सड़कों को स्ट्रीट लाइट के जरिये रोशन करना है|

बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के लिए पात्रता

  • उत्तर प्रदेश राज्य के गाव तथा सडके
  • वे स्थान जहाँ पे स्ट्रीट लाइटे नही हैं|
बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के लाभ  
  • बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना का लाभ गांव और शहरों को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के जरिये गांव और शहरों में रौशनी का प्रबंध किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत पात्र स्थानो मे स्ट्रीट लाइट्स लगाने का कार्य किया जाएगा|
  • ये लाइटे सड़को और ख़ास जगहों पर लगाई जाएगी।
  • स्ट्रीट लाइटे लगने से अंधेरे के कारण आने वाली समस्याओ और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा।
  • इस योजना से गावों और शहरो का विकास होगा|
  • सोलर लाइट लगने से लोगो की जरूरते पूरी होगी, जिससे उन्हे रोजगार भी प्राप्त होगे।
  • स्ट्रीट लाइट्स लगने के बाद सरकार द्वारा इनका पूरा रख रखाव किया जाएगा|
  • सरकार द्वारा रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया गया है, जिससे की सभी सोलर लाइट्स का ध्यान रखा जायेगा।
  • सबसे पहले सोलर स्ट्रीट लाइट्स को गांव के रास्तों, हस्पताल और गांव के एंट्री पॉइंट पर लगाया जायेगा।
  • इस योजना से रातों के इस अँधेरे को दूर करने मे मदद मिलेगी और आवाजाही में भी आसानी होगी|
  • गांवों में सौर्य ऊर्जा से चलने वाली लाइटें जलेंगी, जिनका न तो बिजली का खर्चा आएगा और इनका मेंटीनेंस भी न के बराबर होगा|
योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • गांवो का विकास करना
  • रात के अँधेरे को दूर करना
  • दुर्घटनाएं व अपराधों पर अंकुश लगाने मे मदद मिलना|
  • महिलाओं की वढ़ेगी सुरक्षा
  • रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाना
बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के लिए कैसे करे आवेदन

जो आवेदक योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| जैसे ही योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|