Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana : राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे पशुपालको और किसानो की आय मे सुधार करने के लिए कामधेनु डेयरी योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से प्रदेश मे रोजगार के अवसर को वढावा देने के लिए डेयरी शुरू करने पर पात्र लाभार्थीयों को सरकार दवारा बैंको के जरिये लोन दिया जाएगा| जिसकी मदद से आवेदको दवारा डेयरी फॉर्म खोला जा सकेगा| जिससे उन्हे अच्छा मुनाफा होगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़्ना होगा| 

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana

Kamdhenu Dairy Yojana 2024

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान सरकार दवारा चलाई गई प्रमुख योजना है| जिसके अंतर्गत पशुपालन को वढावा देने के लिए सरकार दवारा देसी गाय पशुपालकों को डेयरी चलाने के लिए 90% तक का लोन प्रदान करती है। अगर लाभार्थी दवारा समय पर अपना लोन चूका दिया जाता है, तो इस लोन पर सरकार द्वारा लाभार्थीयों को 30% की सब्सिडी का लाभ भी प्रदान करेगी| इस योजना मे 1 इकाई की अनुमानित कीमत लगभग 36.67 लाख की होगी | जिसमें आने वाले कुल व्यय का 30 प्रतिशत खर्च सरकार द्वारा वहन किया जायेगा, इसके साथ ही 60 प्रतिशत धनराशि बैंक द्वारा ऋण के रूप में दी जाएगी| जिसमे लाभार्थीयों को मात्र 10 प्रतिशत ही खर्च करना होगा|

Kamdhenu Dairy Yojana के तहत सब्सिडी

कामधेनु योजना के लिए कोई भी किसान या पशुपालक लोन सब्सिडी लिए अप्लाई कर सकता है| जिसके अंतर्गत लाभार्थी को 25 दुधारू गाय पालने के लिए 3 प्रतिशत ब्याज की दर से कुल खर्च का 85 प्रतिशत दिया जायेगा | शेष बची धनराशि राशि का 15 प्रतिशत लाभार्थी को खुद भुगतान करना होगा | जिसमे से लोन का भुगतान समय से करने पर आवेदक को 35 प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी|

कामधेनु डेयरी योजना का अवलोकन

योजना का नामRajasthan Kamdhenu Dairy Yojana
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतालोन और सब्सिडी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटgopalan.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री कामधेनु डेयरी योजना का कुल बजट

कामधेनु डेयरी योजना के लिए सरकार दवारा 750 करोड रूपए का बजट निर्धारित किया गया है| उस आधार पर ही लाभार्थीयों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य देसी गाय पशुपालकों को डेयरी चलाने के लिए सरकार दवारा लोन और सब्सिडी प्रदान करना है|

Kamdhenu Dairy Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • खुद का व्यवसाय करने वाले लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के लाभार्थी

  • पशुपालक
  • बेरोजगार युवा
  • किसान भाई
  • महिलाएं

Kamdhenu Dairy Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. जमीनी दस्तावेज
  4. बैंक खाता
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नम्वर

मुख्यमंत्री कामधेनु डेयरी योजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • डेयरी खोलने के लिए आवेदक के पास पर्याप्त स्थान एवं हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए।
  • किसान को इसके लिए एक प्रोजेक्ट बनाना होगा, जो 36 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • किसान को लागत का 10% भुगतान करना है।
  • देशी नस्ल की गायें जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो ब्यांत (जो भी कम हो) होनी चाहिए एवं दुग्ध उत्पादन 10 से 12 लीटर प्रतिदिन होना आवश्यक है। योजना के तहत अधिकतम 30 गाय या भैंस रखने की सुविधा है।
  • गौवंश को एक बार में 15 तथा 6 महीने बाद, दिव्तीय चरण में 15 देशी गाय खरीदनी होगी।
  • लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana के लाभ

  1. इस योजना का लाभ वे नागरिको उठा सकेंगे, जो पशुपालक का काम करते है|
  2. इस योजना के तहत राज्य के लोगों को कम दामों में अच्छी क्वालिटी का दूध मिलेगा|
  3. महिला और बेरोजगार नागरिको को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|
  4. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर लाभार्थी को सिर्फ 10 प्रतिशत पैसे ही अपनी तरफ से देने होंगे|
  5. वहीं अगर कोई व्यक्ति सही समय पर अपना लोन चूका देता है तो उसे सरकार के द्वारा छूट के साथ साथ 30 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी| जिसके माध्यम से नागरिक इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेगे|
  6. कामधेनु डेयरी योजना के तहत लाभर्थी को सिर्फ 15% का खर्चा उठाना होगा, बाकि राजस्थान सरकार के द्वारा शुरु की जाने वाली डेरी के लिए 85% का लोन सरकार देगी|
  7. इस योजना के लिए आवेदको को सही तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वह डेयरी के जरिए अच्छा मुनाफा कमा सकें।
  8. इस योजना से राज्य मे वेरोजगारी दर मे कमी लाई जा सकेगी|

कामधेनु डेयरी योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • रोजगार के अवसर मे वढ़ोतरी लाना
  • बेरोजगारो को रोजगार से जोड़ना
  • पशुपालन को वढावा देना|
  • डेयरी में उत्‍पादित दुध से लाभार्थी अनेक प्रकार के उत्‍पाद तैयार कर अधिका मुनाफा कमाना|
  • इस योजना से गोवंश को बढावा मिलेगा, जिससे इनकी घटती हुई संख्‍या को बढाया जा सकेगा।

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Registration

Kamdhenu Dairy Yojana online

  • उसके बाद आपको राजस्थान कामधेनु डेयरी योजनाके लिंक पे किलक करना है|
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुल के आएगा|

Kamdhenu Dairy Yojana form

  • जिसे आपको डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लेना है|
  • अब आपको इस फार्म मे पुछी गई सारी जानकरी ध्यान पूर्वक भरनी है और दस्तावेज भी फार्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फॉर्म सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करवा देना है|
  • सरकार द्वारा सत्यापन के बाद, आपको कामधेनु डेयरी सब्सिडी योजना के तहत लोन (ऋण) प्रदान कर दिया जाएगा|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Kamdhenu Dairy Yojana Helpline Number

इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं – (011) 2587-1187 / 2587-1107

Tarbandi Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी, आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|