Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship Yojana : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship Yojana : राजस्थान सरकार दवारा राज्य के मेधावी छात्रों के कल्याण के लिए राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए उन विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा, जो विदेशों में अध्ययन करना चाहते हैं और जिन्होंने कॉलेज में प्रवेश ले लिया है। इस योजना से छात्र अपनी पढाई पूरी कर सकेंगे और अपने भविष्य को भी उज्जवल वना सकेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति योजना के वारे मे|

Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship Yojana

Table of Contents

Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship Scheme

राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति योजना को राजस्थान सरकार दवारा बच्चों के कल्याण के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत बच्चों को विदेशों मे पढाई करने का अवसर प्रदान किया जाएगा| जिससे से सरकार दवारा प्रदेश के 200 मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष विदेश की चुनिंदा 50 संस्थानों में उच्च अध्ययन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी| बच्चों के अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता सरकार दवारा प्रदान की जाएगी| जिसमे से विद्यार्थियों का यात्रा किराया, ट्यूशन फीस सहित संपूर्ण खर्चे शामिल होंगे|

छात्रवृत्ति केवल लाभार्थी छात्रो को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्रदान की जाएगी। जिसमे से विदेशी विश्वविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक, पीएचडी और पोस्टडॉक्टरल छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा| राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

राजीव गांधी छात्रवृत्ति (RGS) योजना लेटेस्ट अपडेट

  1. राज्य सरकार दवारा शैक्षणिक उपलब्धि के लिए राजीव गांधी छात्रवृत्ति के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। जिनमे से 800,000 रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले आवेदक पात्र होंगे। 
  2. इस छात्रवृत्ति के लिए 5 अक्टूबर के मानदंड को संशोधित किया गया है। शीर्ष 150 क्यूएस-रैंक वाले संस्थानों में भर्ती होने वाले सभी छात्रों को पूरी ट्यूशन मिलेगी। 
  3. इस योजना के लिए तीन अलग-अलग आय वर्ग हैं जिनके लिए आवेदक आवेदन कर सकते हैं: – 8 लाख रुपये वार्षिक आय तक; 800,000 रुपये से 25 लाख रुपये के बीच; और उच्चतम ब्रैकेट 25 लाख रुपये से अधिक है। उम्मीदवार यह चुन सकते हैं कि वे अपना आवेदन भरते समय किस वर्ग में आते हैं।

राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति योजना का अवलोकन

योजना का नामRajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship Yojana
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायताविदेश में पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करना
छात्रवृत्ति की संख्या200 (प्रति वर्ष)
विदेशो के चुनिंदा संस्थानो की संख्या50
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइटhte.rajasthan.gov.in

राजस्थान राजीव गांधी छात्रवृत्ति (RGS) योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को विदेशों मे पढाई करने के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है|

योजना के अंतर्गत कितने छात्रों को लाभ मिलेगा

राजीव गांधी छात्रवृत्ति के लिए प्रति वर्ष 200 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यद्यपि 30 प्रतिशत सीटे (60) छात्राओं के लिए आरक्षित हैं, तथापि चिन्हित सीटे रिक्त रहने की स्थिति में यह सीटे अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों को आवंटित कर दी जाएंगी|

किन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

स्कॉलरशिप केवल उन्हीं छात्रों को प्रदान की जाएगी, जिन्होंने छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने से पूर्व ही संबंधित विदेशी विश्वविद्यालय या  संस्थान में प्रवेश ले लिया हो|

कौन से कोर्स करने पर मिलेगी स्कॉलरशिप 

  • मानविकी,
  • सोशलसाइंस,
  • एग्रीकल्चरएंड फॉरेस्ट साइंस,
  • नेचरएंड एनवायरमेंट साइंस  
  • लॉ

स्कॉलरशिप की अवधि 

  1. पोस्ट-डॉक्टरलअनुसंधान – 01 वर्ष।
  2. PhD- 3 वर्ष।
  3. स्नातकोत्तर डिग्री – पाठ्यक्रम की अवधि के आधार पर 1 से 2 वर्ष।
  4. स्नातक डिग्री – पाठ्यक्रम की अवधि के आधार पर

राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति के लिए चयन प्रक्रिया

राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत विदेशो मे अध्ययनरत छात्रों के लिए वार्षिक 200 सीट निर्धारित की गई है। 200 से अधिक आवेदन होने पर लॉटरी द्वारा पात्र लाभार्थीयों का चयन किया जाएगा।

Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship के अंतर्गत आने वाले प्रमुख विषय

बिषय

कुल सीटें

श्रेणी

1. मानविकी

2. सामाजिक विज्ञान

3. कृषि और वन विज्ञान

4.प्रकृति और पर्यावरण विज्ञान

5.कानून

150

I

6. प्रबंधन और व्यवसाय प्रशासन

7. अर्थशास्त्र और वित्त

25

II

8. शुद्ध विज्ञान

9. सार्वजनिक स्वास्थ्य

25

III

10. इंजीनियरिंग और संबंधित विज्ञान

11. चिकित्सा

12. अनुप्रयुक्त विज्ञान

15*

IV*

 नोट:- श्रेणी I, II और III में सभी उम्मीदवारों पर विचार किए जाने के बाद स्थान रिक्त रहने की स्थिति में ही श्रेणी IV के उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा। आपको वता दें कि किसी भी स्थिति में श्रेणी IV के उम्मीदवारों के लिए अवार्ड अधिकतम 15 तक ही सीमित रहेंगे।     

राजस्थान राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता स्कॉलरशिप योजना के लाभ

योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों को जो लाभ दिए जाएंगे, वे इस प्रकार हैं –  

वार्षिक आकस्मिक  उपकरण भत्ता

पुस्तकों / आवश्यक उपकरण /अध्ययन भ्रमण /थीसिस की टाइपिंग एवं बाइंडिंग आदि के लिए 1,00,000 /- रूपये का वार्षिक आकस्मिक व उपकरण भत्ता प्रदान किया जाएगा।

वीजा शुल्क

लाभार्थीयों को वास्तविक वीजा शुल्क का भी भुगतान किया जाएगा|

विमान किराया

भारत से गंतव्य तक और वापस भारत के लिए सबसे छोटे मार्ग के लिए इकोनॉमी क्लास के साथ विमान किराया भी देय होगा|

वार्षिक रखरखाव भत्ता  

सभी स्तर के कोर्सेज हेतु 10,00,000 /- रूपये का वार्षिक रखरखाव भत्ता अनुमत होगा।

ट्यूशनफीस 

छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले लाभार्थीयों को विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी रूप में कोई अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त होने की स्थिति में, उक्त प्राप्त राशि को छात्रवृत्ति हेतु स्वीकृत राशि में से कम कर दी जाएगी|

चिकित्सा बीमा प्रीमियम

चिकित्सा बीमा प्रीमियम के रूप में ली गयी वास्तविक राशि स्वीकार की जाएगी|

अनुसंधान/ शिक्षण सहायक से आय

छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ताओं को अपने निर्धारित भत्तों के अतिरिक्त अनुसंधान / शिक्षण सहायक के रूप में राशि रूपये 2,00,000/- रुपये (लगभग 2500 डॉलर) तक प्रतिवर्ष प्राप्त करने की अनुमति होगी।

राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • बच्चों को विदेशों मे पढाई करने का अवसर प्रदान करना
  • लाभार्थी छात्र-छात्राओं को अध्ययनके लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
  • विद्यार्थियों का यात्रा किराया, ट्यूशन फीस सहित संपूर्ण खर्चा राज्य सरकार दवारा वहन करना|
  • मेधावी विद्यार्थियों को विदेशो के चुनिंदा संस्थानों में उच्च अध्ययन की सुविधा प्रदान करना|

Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship के लिए पात्रता

  1. आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  2. लाभार्थी छात्र-छात्रा होनी चाहिए|
  3. आवेदकों के पास 12वीं/स्नातक/ मास्टर/ पीएचडी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से की होनी चाहिए। ।
  4. स्नातकस्तर के पाठ्यकमों के लिए, केवल मानविकी (Humanities) से संबंधित विषय ही मान्य होंगे।
  5. उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई तक 35 वर्ष होनी चाहिए।
  6. परिवार की वार्षिक आय8 लाख से कम होनी चाहिए।
  7. छात्र द्वारा सूचीबद्ध 50 निर्धारित विश्वविद्यालयों / संस्थानों में से किसी भी विश्वविद्यालय /संस्थान से प्रवेश किया होना चाहिए|
  8. छात्रवृत्ति हेतु एक माता-पिता की केवल एक ही संतान को लाभ दिया जाएगा|

राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10 वीं कक्षा की मार्क लिस्ट
  • 12 वीं/स्नातक/स्नातकोत्तर/पीएचडीके लिए अंक सूची।
  • विश्वविद्यालय प्रवेश सत्यापन
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

राजीव गांधी स्कॉलरशिप RGS योजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  1. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा योजना के तहत विशेष पोर्टल / डाटा बेस बनाया जाएगा। छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ता द्वारा शैक्षणिक संस्थान को प्रस्तुत की गई पाठ्यक्रम के विभिन्न मूल्यांकनों की रिपोर्ट एवं लघु शोध प्रबंध की प्रतियों को पोर्टल पर साझा  करना होगा।
  2. आवेदको को विदेशों में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों में प्रवेश पाने हेतु स्वयं प्रयास करने होंगे।
  3. यदिआवेदक बिना उचित औचित्य के पाठ्यक्रम को बीच में छोड़ देता है तो प्राप्त छात्रवृत्ति की पूरी राशि राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित तरीके से वापस की जाएगी। 
  4. ऐसे सभी मुद्दों पर राजस्थान सरकार के निर्णय अंतिम होंगे, जो समय के दौरान सामने आ सकते हैं।
  5. यदि छात्रवृति प्राप्तकर्ता पाठ्यक्रम के सफल समापन के बाद एक महीने से अधिक समय तक विदेश में रहता है और फिर अपनी लागत पर भारत / राजस्थान लौटता है, तो वह वापसी किराया का हकदार नहीं होगा।
  6. आवेदकों को अध्ययन हेतु इन 50 विश्वविद्यालयों / संस्थानों में से ही विश्वविद्यालय / संस्थान का चयन करना अनिवार्य है।
  7. छात्रवृति द्वारा कवर किए गए व्यय और रसद पूरी तरह से छात्रवृति प्राप्त करने वाले तक ही सीमित होंगे।
  8. किसीआपात स्थिति में छात्रवृति प्राप्त करने वाले को अध्ययन के संस्थान को विधिवत सूचित करने के बाद आपात स्थिति से संबंधित विशेष प्रयोजन हेतु भारत लौटने की अनुमति होगी।
  9. उम्मीदवारको उस देश के लिए उपयुक्त वीजा प्राप्त करना होगा जहां वह योजना के तहत आगे अध्ययन करना चाहता है।    
  10. चयनित उम्मीदवार अपने प्रस्थान से पहले ऐसे सभी दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे और ऐसे समझौते करेंगे जो समय-समय पर राजस्थान सरकार द्वारा तय किए जाएंगे।
  11. यदि पुरस्कार प्राप्तकर्ता को किसी अन्य सरकारी एजेंसी के माध्यम से अधिक भुगतान प्राप्त हुआ है, तो वह उसे राजस्थान सरकार को वापस कर देगा।   

Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship Yojana Registration

Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship Online

  • अब आपको Online Scholarship के विकल्प पे किलक करना है| 
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Raj Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship

  • इस पेज मे आपको Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence के सेकशन मे जाकर Apply For scholarship के लिंक पे किलक कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने SSO Login पेज खुल जाएगा|

Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship login

  • इस पेज मे आपको SSO ID/ Password/ capcha Code दर्ज करके Login कर देना है|
  • अब आपको Citizen Apps (G2C) वाले विकल्प पे किलक करना होगा|

Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship Yojana

  • उसके बाद आपको Continue(CE, TAD, Minority) पर किलक कर देना है|

Rajiv Gandhi Academic Excellence

  • फिर आपको Student/ छात्र वाले बटन पे किलक करना है और OK कर देना है|

Rajiv Gandhi Academic Excellence scheme

  • उसके बाद आपको आधार नम्वर डालना होगा| फिर आपको अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट करके Submit कर देना है|

Rajiv Gandhi Academic Excellence scholarship

  • अब आपको New Application वाले लिंक पे किलक कर देना है|

Rajiv Gandhi Academic Excellence scholarship registration

  • उसके बाद आपको शिक्षा से सवंधित जानकारी भरनी है|

Rajiv Gandhi Academic Excellence scholarship reg

  • फिर आपको एडमिशन लेटर और फीस से सवंधित जानकारी भरनी है|

Rajiv Gandhi Academic Excellence

  • आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे|

Rajiv Gandhi Academic Excellence yojana

  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आप योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकोगे|

विश्वविद्यालयों की सूची

योजना के अंतर्गत 50 विश्वविद्यालयों की सूची इस प्रकार है –

S. No.UniversityCountry 
1University of OxfordUnited Kingdom
2Stanford UniversityUnited States
3Harvard UniversityUnited States
4California Institute of TechnologyUnited States
5Massachusetts Institute of TechnologyUnited States
6University of CambridgeUnited Kingdom
7University of California, BerkeleyUnited States
8Yale UniversityUnited States
9Princeton UniversityUnited States
10The university of ChicagoUnited States
11Imperial college LondonUnited Kingdom
12John Hopkins UniversityUnited States
13University of PennsylvaniaUnited States
14ETH ZurichSwitzerland
15University of California, Los AngelesUnited States
16UCLUnited Kingdom
17Columbia UniversityUnited States
18University of TorontoCanada
19Cornell UniversityUnited States
20Duke UniversityUnited States
21Tsinghua UniversityChina
22University of Michigan-Ann ArborUnited States
23Peking UniversityChina
24Northwestern UniversityUnited States
25National University of SingaporeSingapore
26New York UniversityUnited States
27London School of Economics and Political ScienceUnited Kingdom
28Carnegie Mellon UniversityUnited States
29University of WashingtonUnited States
30University of EdinburghUnited Kingdom
31University of MelbourneAustralia
32LMU MunichGermany
33University of California, San DiegoUnited States
34University of British ColumbiaCanada
35King’s College LondonUnited Kingdom
36The University of TokyoJapan
37Georgia University of TechnologyUnited States
38University of Hong KongHong Kong
39McGill UniversityCanada
40Technical University of MunichGermany
41Heidelberg UniversityGermany
42Ècole Polytechnique Fédérale de LausanneSwitzerland
43University of Texas at AustinUnited States
44KU LeuvenBelgium
45Paris Sciences et Lettres- PSL, Research University ParisFrance
46Nanyang Technical UniversitySingapore
47University of Illinois at Urbana-ChampaignUnited States
48University of Wisconsin-MaddisonUnited States
49Washington University in St LouisUnited States
50Karolinska InstituteSweden

Rajiv Gandhi Academic Excellence Scholarship Helpline Number

इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार से हैं –

  • 0141-2706550
  • 0141-2706106

Rajasthan Tarbandi Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|